परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 02 दिसम्बर 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Q1. 1, 2, 6, 33, 49, 174, ?
(a) 255
(b) 284
(c) 210
(d) 251
(e) 198
Q2. 1728, 1740, 1764, 1800, 1848, 1908, ?
(a) 1980
(b) 1988
(c) 2008
(d) 1976
(e) 1955
Q3. 4, 4, 9, 29, 119, 599,?
(a) 1242
(b) 1642
(c) 1824
(d) 3599
(e) 4023
Q4. 49, 47, 53, 41, 61, 31, ?
(a) 75
(b) 73
(c) 71
(d) 79
(e) 81
Q5. 80, 122, 168, 226, 288, 362, ?
(a) 420
(b) 440
(c) 480
(d) 460
(e) 520
Q6. एक निश्चित राशि को साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है लेकिन यह राशि 2 वर्ष में X रूपये हो जाती है और 5 वर्ष मेंरूपये हो जाती है. तो ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
(a) 20%
(b) 18%
(c) 16%
(d) 25%
(e)
Q7. A एक कार्य का 45% भाग 9 दिन में कर सकता है और B समान कार्य का 30% भाग 12 दिन में पूरा कर सकता है. वे दोनों एकसाथ 12 दिन कार्य करते हैं और शेष कार्य C द्वारा 3 दिनों में पूरा किया जाता है. समान कार्य पूरा करने में C को कितना समय लगेगा?
(a) 30 दिन
(b) 28 दिन
(c) 32 दिन
(d) 33 दिन
(e) 25 दिन
Q8. एक सम कोणीय त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात 3:4:5 है और त्रिभुज का क्षेत्रफल 2.940से.मी2 है. यदि वर्ग की भुजा त्रिभुज के कर्ण से अधिक है, तो वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये.
Q9. A और B एकसाथ C के समान कुशल हैं. A और C एकसाथ एक कार्य को दिन में कर सकते हैं और B समान कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकता है. यदि A और B 12 दिन के लिए एकसाथ कार्य करते हैं तो ज्ञात कीजिये की शेष कार्य को पूरा करने में C को कितना समय लगेगा?
(a) 4 दिन
(b) 3 दिन
(c) 5 दिन
(d) 6 दिन
(e) 8 दिन
Q10. जब एक वस्तु को अंकित मूल्य के 18% की छूट पर बेचा जाता है और दुकानदार को का लाभ प्राप्त होता है. यदि इस पर कोई छूट नहीं दी जाती तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
Directions (11-15): – नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर क्या आना चहिये?
(a) 112.4
(b) 243.6
(c) 145.3
(d) 155.7
(e) 132.2
(a) 4
(b) 8
(c) 27
(d) 9
(e) 3
(a) 49
(b) 81
(c) 343
(d) 63
(e) 9
(a) 731.9
(b) 328.3
(c) 625.6
(d) 719.3
(e) 823.4
(a) 86
(b) 88
(c) 49
(d) 72
(e) 98