Latest Hindi Banking jobs   »   LIC असिस्टेंट मेंस : हिंदी सेक्शन...

LIC असिस्टेंट मेंस : हिंदी सेक्शन में ऐसे मिलेगी सफलता

LIC असिस्टेंट मेंस : हिंदी सेक्शन में ऐसे मिलेगी सफलता | Latest Hindi Banking jobs_2.1

LIC असिस्टेंट मेन्स परीक्षा 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाली है, जिसमें केवल कुछ ही दिन शेष हैं। हम सभी जानते हैं कि इस बार LIC ने परीक्षा पैटर्न में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। दो प्रकार के परीक्षा पैटर्न होंगे, जिसमें हिंदी भाषा को हिंदी भाषी क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त विषय के जोड़ा गया है,  दक्षिणी / पूर्वी / दक्षिण मध्य के लिए कोई हिंदी भाषा परीक्षा में नहीं होगी, लेकिन अन्य  क्षेत्र के लोगों के लिए हिंदी एक अन्य खंड के रूप में जुड़ा रहेगा।  हिंदी भाषा उन लोगों के लिए एक अन्य चुनौती होगी जो उत्तर / उत्तर मध्य / मध्य / पश्चिमी भागों से आवेदन भर रहे हैं, यही कारण है कि एलआईसी असिस्टेंट मेन्स परीक्षा को ध्यान में रखते हुए हिंदी सेक्शन को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। यह खंड कुल 40 अंकों का है जिसमें 40 प्रश्न पूछे जायेंगे और समयसीमा 30 मिनट निर्धारित की गई है। कई उम्मीदवार इस खंड को लेकर चिंतित होंगे और सोच रहें होंगे कि किस स्रोत पर भरोसा कर सकते हैं। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, हम आपको एलआईसी सहायक मुख्य परीक्षा 2019 परीक्षा के लिए हिंदी भाषा में स्कोर करने के बारे में एक विस्तृत रणनीति प्रदान कर रहे हैं।


आइए हम हिंदी भाषा के परीक्षा पैटर्न पर एक नज़र डालें:

S.No. Sections Number of questions Marks Time
1 Hindi Language 40 40 30





महत्वपूर्ण लिंक :


हिंदी भाषा में LIC असिस्टेंट मेन्स की तैयारी कैसे और क्या करें

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तर भारत में  हिंदी भाषा ज्यादातर राज्यों के लोगों की मातृभाषा है और हमने इस विषय का अध्ययन शुरू से किया है, इसलिए इस खंड के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपको हिंदी सेक्शन का प्रयास उसी तरह करना है जैसे आप अंग्रेजी सेक्शन का प्रयास करते हैं। यद्यपि आपको कुछ अतिरिक्त प्रयास करने होंगे क्योंकि आप हिंदी के टॉपिक्स के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं रखते हैं। तो नीचे महत्वपूर्ण विषयों की सूची दी गई है और आप उन्हें कैसे तैयार कर सकते हैं यह भी बताया जा रहा है। एलआईसी सहायक परीक्षा 2019 में हिंदी भाषा से निपटने के लिए रणनीति की जाँच करें। हिंदी अध्ययन नोट्स के लिए, यहाँ क्लिक करें .

LIC असिस्टेंट मेंस परीक्षा 2019 के  लिए महत्वपूर्ण विषय 

महत्वपूर्ण विषय  प्रश्नों की संख्या ( लगभग) समय 
अपठित गद्यांश 10-12 9-10
रिक्त स्थानों की पूर्ति 5 3
वाक्य में त्रुटि से संबंधित प्रश्न 5 5
गद्यांश में रिक्त स्थानों की पूर्ति 8-10 4-5
अव्यवस्थित वाक्य खण्डों को सुव्यवस्थित करना 5 5-6
विविध प्रश्न 4-5 2-3


अपठित गद्यांश : अपठित गद्यांश के 1 या 2 सेट हो सकता है। यदि आप हिंदी पढ़ने में अच्छे हैं और शब्दों को आसानी से समझ रहे हैं तो आपको इस विषय पर आगे बढ़ना चाहिए। इस विषय पर उत्तर खोजने के लिए ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। कभी-कभी, पहला और आखिरी पैरा आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। तो पहला और आखरी  पैरा पढ़ते समय सावधान रहें। आप अपने पढ़ने की कुशलता को बेहतर करने के लिए हिंदी समाचार पत्र पढ़ सकते हैं।
हिंदी प्रश्नावली के लिए यहाँ क्लिक करें 

रिक्त स्थानों की पूर्ति : एकल या दोहरे रिक्तस्थान हो सकते हैं। आमतौर पर पूछे जाने वाले रिक्त स्थान  मध्यम स्तर के होते हैं। लेकिन अगर आपने अच्छा अभ्यास किया है तो आप इस सेक्शन में आसानी से बेहतर कर सकते हैं। सबसे खराब स्थिति के लिए भी खुद को तैयार रखें, क्योंकि प्रतिवर्ष कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलता है। 



उदहारण :
प्रश्न. संसार के कुछ देशों के पास _______ शस्त्रों का विशाल भंडार है और वे इसका उपयोग अन्य राष्ट्रों को डराने-धमकाने व __________ में रखने के लिए कर रहे हैं।
(a) भौतिक, प्रभाव
(b) बृहत, अस्तित्व
(c) आण्विक, नियंत्रण
(d) मजबूत, अधिपत्य
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर . (C)



वाक्य में त्रुटि से संबंधित प्रश्न : यह खंड मुख्य रूप से व्याकरण के नियमों पर केंद्रित है। इसलिए संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, काल आदि विषयों को जितना हो सके उतना अभ्यास करें। यहाँ उल्लिखित अध्यायों के मिश्रण अभ्यास का प्रयास करें। इस अनुभाग का कठनाई स्तर मध्यम होने की उम्मीद कर सकते हैं।

उदाहरण :

निर्देश : नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (a), (b), (c), (d) विकल्प दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटी तो नहीं है। त्रुटी अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। यदि वाक्य त्रुटी रहित है तो ‘त्रुटीरहित’ वाले विकल्प का चयन दीजिए।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधुनिक के जीवन (A)/ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है (B)/ और इसने मानव सभ्यता को (C)/ गहराई में जाकर प्रभावित किया है।  (D)/ त्रुटीरहित (E)
(a) B
(b) C
(c) E
(d) A
(e) D
S81. Ans. (d):

Sol. यहाँ ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधुनिक के जीवन’ के स्थान पर ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधुनिक जीवन’ का प्रयोग उचित है, यहाँ आधुनिक के बाद ‘के’ का प्रयोग अनावश्यक है।

गद्यांश में रिक्त स्थानों की पूर्ति: यह खंड आम तौर पर आसान से मध्यम के बीच होता है। एक पैराग्राफ होगा जिसमें कुछ रिक्त स्थान होंगे और रिक्त स्थान को भरने के विकल्प भी दिए जाएंगे। आपको बस सही अनुकूल शब्द ढूंढना है। आप Adda247 ऐप पर भी ऐसे प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं या Hindibankersadda.com की मदद ले सकते हैं।

उदाहरण :


निर्देश(1 -6) नीचे दिए गए प्रत्येक परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पाँचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको उस विकल्प का चयन करना है और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है। 

विकास के अर्थ और माप को लेकर _(1)_ में एक बहस और विवाद चला आ रहा है। किन्तु इतनी लंबी बहस के बावजूद भी_(2)_ का अर्थ ही स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। जब कोई अर्थशास्त्री विकास के बारे में अपना _(3)_ प्रकट करना चाहे तो वह विकास का अर्थ बताता है एवं उसकी परिभाषा देता है। किन्तु कुछ समय बाद वह स्वयं ही अपनी परिभाषा से _(4)_ दिखाई देता है। वह महसूस करता है कि वह जो कुछ चाहता था, वह कह नहीं पा रहा है, वह जहां जाना चाहता था, जा नहीं पा रहा है। यह एक अजीब स्थिति है कि विकास का अर्थ स्पष्ट हुए बिना ही विकास योजनाएं, विकास माडल, विकास नीति एवं रणनीति तैयार हो रहीं है और विकास के नाम पर प्रत्येक देश में अनेक प्रकार की _(5)_ भी चल रही हैं। यह एक ऐसी ही स्थिति हुई जैसे किसी व्यक्ति को जिस स्थान पर जाना हो उसे उस स्थान का नाम और दिशा ही _(6)_ न हो, किन्तु फिर भी वह चल पड़े।

Q1. (a) विज्ञान (b) अर्थशास्त्र
(c) आध्यात्म (d) साहित्य (e) इनमें से कोई नहीं

Q2. (a) विकास (b) संकुचन
(c) अतीत (d) विनिमय (e) इनमें से कोई नहीं

Q3. (a) गंतव्य (b) चिंता
(c) विकास (d) मंतव्य (e) इनमें से कोई नहीं

Q4. (a) संतुष्ट (b) भयभीत
(c) असंतुष्ट (d) चिंचित (e) इनमें से कोई नहीं

Q5. (a) चर्चाएं (b) गतिविधियां
(c) कोशिशें (d) संस्थाएं (e) इनमें से कोई नहीं

Q6. (a) स्पष्ट (b) पसंद
(c) गंभीर (d) संयोजित (e) इनमें से कोई नहीं

हल .
S1. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘अर्थशास्त्र’ शब्द का प्रयोग उचित है।

S2. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘विकास’ शब्द का प्रयोग उचित है।

S3. Ans. (d):
Sol. यहाँ ‘मंतव्य’ शब्द का प्रयोग उचित है।

S4. Ans. (c):
Sol. यहाँ ‘असंतुष्ट’ शब्द का प्रयोग उचित है।

S5. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘गतिविधियां’ का प्रयोग उचित है।

S6. Ans. (a):
Sol.यहाँ ‘स्पष्ट’ शब्द का प्रयोग उचित है।

अव्यवस्थित वाक्य खण्डों को सुव्यवस्थित करना(Para Jumble): आपको उनके आधार पर कुल 5 प्रश्न देखने को मिल सकते हैं। पैरा जंबल्स के बारे में अच्छी बात यह है कि आप इसे हिंदी में कमजोर होने पर भी कर सकते हैं, बस सामान्य ज्ञान का उपयोग करके, क्योंकि यह आपके व्याकरण भाग या शब्दावली का परीक्षण नहीं करता है, आपको बस इसके दो भागों के बीच संबंध खोजने की आवश्यकता है। इसके अलावा, ध्यान रखें कि जब आप वाक्यों को फिर से व्यवस्थित करते हैं तो गद्यांश में एक निरंतरता होनी चाहिए।

उधाहरण :

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अन्तिम वाक्यों को क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इनके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।

Q. (1) हमें यह समझ लेना चाहिए कि
(य) एक सुंदर स्वरूप है और यह भी मानना होगा कि
(र) धर्म की भाषा अधिक स्पष्ट, मूर्त्त और परिष्कृत
(ल) होती गई है और इसके लिए बहुत हद तक
(व) धर्म मानव जाति की मूलगत अनुभूतियों का
(6) विज्ञान भी उत्तरदायी है।
(a) य र ल व (b) र ल व य (c) व य र ल
(d) व य ल र (e) इनमें से कोई नहीं

Q. Ans. (c):
Sol.सही क्रम है- ‘व य र ल’।
विविध प्रश्न : इसके अंतर्गत विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, वाक्यांश के लिए एक शब्द, मुहावरे एवं लोकोक्ति, समानार्थक शब्द आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Check the LIC Assistant Mains Test Series below that includes full length mock as well.

LIC असिस्टेंट मेंस : हिंदी सेक्शन में ऐसे मिलेगी सफलता | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: