Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO 2019 : ऑनलाइन आवेदन...

IBPS SO 2019 : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का अंतिम दिन

IBPS SO 2019 : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का अंतिम दिन | Latest Hindi Banking jobs_2.1
IBPS SO 2019 अधिसूचना जारी कर दी गई है। IBPS SO एप्लीकेशन फॉर्म IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर 6 नवंबर 2019 से उपलब्ध हो जायेगा। IBPS SO आवेदन ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा 28- 29 दिसंबर 2019 को आयोजित की जानी है, जबकि मेंस परीक्षा 25 जनवरी 2020 को होनी है। विशेषज्ञ अधिकारी (SO) अन्य बैंकिंग अधिकारियों के साथ मिल कर कार्य करते हैं। लॉ ऑफिसर, सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी (आईटी), कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन / पर्सनल अधिकारी और विपणन अधिकारी(मार्केटिंग ऑफिसर), राजभाषा अधिकारी आदि के रूप में भर्ती के लिए IBPS SO 2019 स्केल- I अधिसूचना जारी की गई है।

IBPS SO ऑनलाइन आवेदन : SO आवेदन फॉर्म 

BPS SO भर्ती अधिसूचना में 1163 से अधिक रिक्तियां हैं। जो उम्मीदवार एक चुनौतीपूर्ण कार्य प्रोफ़ाइल में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे सभी योग्यता मानदंडों को पूरा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2019 है। विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विशेष अधिकारी के रूप में कार्य करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IBPS SO 2019 ऑनलाइन आवेदन 

IBPS SO 2019 के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)-

प्रश्न: IBPS SO 2019 से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें क्या हैं?
उत्तर: IBPS SO 2019 परीक्षा की अधिसूचना जारी होने के बाद, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां IBPS SO 2019 की महत्वपूर्ण तिथियों की सूची दी गई है:

इवेंट्स  तिथियाँ 
आवेदन प्रारंभ  5 नवम्बर 2019
आवेदन का अंतिम दिन  26 नवम्बर 2019
IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा  28 और 29 दिसम्बर 2019
IBPS SO मेंस परीक्षा  25 जनवरी 2020
IBPS SO इंटरव्यू  फरवरी  2020
फाइनल चयन  अप्रैल  2020
प्रश्न: IBPS SO 2019 का परीक्षा पैटर्न क्या है?
उत्तर: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक करने के लिए उसके पूरे पैटर्न को समझना बहुत आवश्यक है। आईबीपीएस एसओ परीक्षा एक साक्षात्कार के साथ दो चरणों (प्रारंभिक और मुख्य) में आयोजित की जाती है। यहाँ पैटर्न दिया जा रहा है-




IBPS SO 2019 प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 


IBPS SO की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 120 मिनट की समय-सीमा और 125 अंक निर्धारित किये गए हैं। IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा सभी पद के लिए एक सामान नहीं है, लेकिन समय और अधिकतम अंक समान है। इसके अलावा आईबीपीएस एसओ परीक्षा में एक अनुभागीय कट-ऑफ है। यहां आईबीपीएस एसओ 2019 का पद के अनुसार प्रीलिम्स पैटर्न दिया गया है।

कानून अधिकारी(लॉ ऑफिसर) और राजभाषा अधिकारी पद के लिए:

क्र. सं.
विषय
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
परीक्षा का माध्यम
समयावधि
1
English Language
50
25
English
40 मिनट
2
तार्किक योग्यता
50
50
हिंदी/अंग्रेजी
40 मिनट
3
बैंक सम्बन्धी विशेषजानकारी के साथ सामान्य जागरूकता
50
50
हिंदी/अंग्रेजी
40 मिनट
कुल
150
125

सुचना प्रद्योगिकी( आईटी ऑफिसर)कृषि अधिकारीमानव संसाधन/निजी अधिकारी  और मार्केटिंग ऑफिसर के पद के लिए:
क्रसं.
Name of Tests
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
परीक्षा माध्यम
समयावधि
1
English Language
50
25
English
40 मिनट
2
तार्किक योग्यता
50
50
हिंदी/अंग्रेजी
40 मिनट
3
संख्यात्मक अभियोग्यता   
50
50
हिंदी/अंग्रेजी
40 मिनट
कुल
150
125

परीक्षा पास करने के लिए अभ्यार्थी को, IBPS द्वारा आधिकारिक किये गएतीनों विषयों के लिए न्यूनतम अंक से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। जो अभ्यार्थी इन तीनों विषयों में उत्तीर्ण होंगेउनकी मेरिट लिस्ट बनेगी और चुने गए अभ्यार्थी मेंस परीक्षा में बैठ सकते हैं।

IBPS SO 2019 मेंस परीक्षा पैटर्न 


IBPS SO की मेंस परीक्षा, पदों के क्षेत्रों से संबंधित पेशेवर ज्ञान की मांग करती है। यहाँ उसी का पैटर्न उपलब्ध किया जा रहा है।

कानून अधिकारीआईटी ऑफिसरकृषि क्षेत्र अधिकारीमानव संसाधन/निजी अधिकारी मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए:
क्रसं.
विषय
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
परीक्षा का माध्यम
समयावधि
1
व्यवसायिक ज्ञान (Professional Knowledge)
60
60
हिंदी/अंग्रेजी
45 मिनट

राजभाषा अधिकारी के पद के लिए:

क्रसं.
विषय
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
परीक्षा का माध्यम
समयावधि
1
व्यवसायिक ज्ञान (वैकल्पिक)
45
60
हिंदी/अंग्रेजी
30मिनट
2
व्यवसायिक ज्ञान (वर्णात्मक)
2
हिंदी/अंग्रेजी
30 मिनट



सूचना :  प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक आपके प्राप्त अंकों से घटा दिए जायेंगे। हालांकि उत्तर न देने की स्थति में कोई जुर्माना नहीं है।
प्रश्न: IBPS SO 2019 के पद पर आवेदन करने के लिए आयु मापदंड क्या है?
उत्तर : उम्मीदवार की आयु की गणना नवंबर 2019 के महीने के अनुसार की जाएगी। अधिकतम और न्यूनतम आयु नीचे दी गई है।
न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
अधिकतम आयु: 30 वर्ष
SC / ST / OBC / PwBD उम्मीदवारों को आयु में छूट है.
प्रश्न : आईबीपीएस एसओ 2019 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?
उत्तर : IBPS SO 2019 परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है –

SC/ST/PWD वर्ग के लिए – Rs. 100/- 
अन्य सभी के लिए – Rs. 600 /-
प्रश्न: IBPS SO 2019 के लिए शैक्षिक मापदंड क्या है?
उत्तर: आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, शैक्षणिक मापदंड पद पर निर्भर करता है। यहाँ विवरण है:

आईटी ऑफिसर(स्केल -I):

a) 4 वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री- इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी /कंप्यूटर एप्लीकेशन/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूर संचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण
अथवा
b) पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री – इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूर संचार/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/ इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण/कंप्यूटर साइंस/सुचना प्रोद्योगिकी/कंप्यूटर एप्लीकेशन
OR
ग्रेजुएट के साथ  DOEACC ’B’ स्तर पास किया हो।

कृषि क्षेत्र अधिकारी(स्केल I)

कृषि / बागवानी / पशुपालन / पशु चिकित्सा विज्ञान / डेयरी विज्ञान / मत्स्य विज्ञान / मछली पालन /। विपणन और सहयोग / सहयोग और बैंकिंग / कृषि-वानिकी / वानिकी / कृषि जैव प्रौद्योगिकी / खाद्य विज्ञान / कृषि व्यवसाय प्रबंधन / खाद्य प्रौद्योगिकी / डेयरी प्रौद्योगिकी / कृषि इंजीनियरिंग / रेशम के कीड़ों का पालनइनमें  से किसी में साल की ग्रेजुएशन डिग्री।




राजभाषा अधिकारी (स्केल-I)


डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री की उपाधि।



या



डिग्री स्तर पर अंग्रेजी और हिंदी के साथ संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री।





कानून अधिकारी (स्केल-I)


कानून में ग्रेजुएशन डिग्री (एलएलबी) और बार काउंसिल में एक वकील के रूप में नामांकित।

मानव संसाधन (HR)/निजी अधिकारी (स्केल-I)




ग्रेजुएट और दो साल फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या दो साल फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा-पर्सनेल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल रिलेशंस / एचआर / एचआरडी / सोशल वर्क / लेबर लॉ


IBPS SO 2019  की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण पुस्तकें –








मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-1)ग्रेजुएशन के साथ दो साल का फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएशन-एमएमएस (मार्केटिंग) / एमबीए (मार्केटिंग) / पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / पीजीपीएम / पीजीडीएम मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ



अगर आपने दोहरी विशेषज्ञता अर्जित कर रखी है तो ऐसी स्थिति में एक विशेषज्ञता किसी निर्धारित क्षेत्र में होना चाहिए। वहीं मामूली विशेषज्ञता के मामले मेंप्रमुख विशेषज्ञता निर्धारित दिशा में होनी चाहिए। दो से अधिक विशेषज्ञता वाले पीजी डिग्री (एमएमएस या एमबीए) / पीजी डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य नहीं है।

सूचना आईटी ऑफिसर स्केल – 1 के अलावा अन्य पदों के लिएउम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशंस / लैंग्वेज में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। हाई स्कूल / कॉलेज / इंस्टीट्यूट में किसी एक विषय के रूप में कंप्यूटर / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होनी चाहिए।
प्रश्न: आईबीपीएस एसओ 2019 के लिए रिक्तियों की कुल संख्या क्या है?
उत्तर:IBPS SO 2019 के लिए IBPS द्वारा कुल 1163+ रिक्तियों को जारी किया गया है। IBPS SO 2019 की पोस्ट-वार रिक्तियां निम्नानुसार हैं:
Sr. No. Name of the Post Vacancies
1. I.T. Officer 76
2. Agricultural Field Officer 670
3. Rajbhasha Adhikari 27
4. Law Officer 60
5. HR/Personnel Officer 20
6. Marketing Officer 310
Total 1163
प्रश्न: क्या आईबीपीएस एसओ 2019 के लिए कोई साक्षात्कार है?
उत्तर: हां, मुख्य परीक्षा को क्रैक करने के बाद, एक उम्मीदवार को एक साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है। साक्षात्कार में कुल 100 अंक होते हैं, जिसमें से 40% को न्यूनतम योग्यता अंक माना जाता है। मेरिट सूची मेन्स के साथ-साथ उम्मीदवारों के साक्षात्कार अंकों के आधार पर बनाई जाती है।
IBPS SO 2019 : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का अंतिम दिन | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Click here to get free material for IBPS SO 2019

IBPS SO 2019 : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का अंतिम दिन | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: