IBPS RRB PO/Clerk Reasoning Quiz
`16 सितम्बर, 2019 की IBPS RRB PO/Clerk Mains की रीजनिंग क्विज में Puzzle,Coding decoding, miscellaneous विषय से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं-
Solutions (1-5):
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(e)
S5. Ans.(c)
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Traffic Safety Failure’ को ‘@G #I #R’ के रूप में लिखा जाता है।
‘Status Edge Conflict’ को ‘@T @F @X’ के रूप में लिखा जाता है।
‘Oppose Victory Claim’ को ‘#I #R #H’ के रूप में लिखा जाता है।
Q6. निम्न में से ‘Linkage’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) #T
(b) @U
(c) @T
(d) #V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्न में से ‘Should Clarify’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) #O @U
(b) @O #V
(c) #T @M
(d) @O #U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्न में से ‘Shows’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) @D
(b) #E
(c) #D
(d) @C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्न में से ‘Attractive’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) #R
(b) @E
(c) #G
(d) @T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्न में से ‘Badminton’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) #C
(b) @H
(c) #G
(d) @L
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (6-10):
S6. Ans.(c)
S7. Ans.(d)
S8. Ans.(a)
S9. Ans.(b)
S10. Ans.(d)
Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक व्यक्ति बिंदु A से पश्चिम दिशा में चलना शुरू करता है और 8 मीटर चलता है और बिंदु B पर पहुँचता है। बिंदु B से वह लगातार 2 बार बाएं मुड़ता है और बिंदु C पर पहुँचने के लिए 12 मीटर और 4 मीटर चलता है। बिंदु C से वह दक्षिण दिशा में चलता है और बिंदु D पर पहुँचने के लिए 6 मीटर चलता है। फिर अंत में वह लगातार दो बार बाएं मुड़ता है और बिंदु E पर पहुँचने के लिए 10 मीटर और 18 मीटर चलता है।
Q11. उस व्यक्ति के आरंभिक बिंदु और अंतिम बिंदु के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 12 मीटर
(b) 14 मीटर
(c) 6 मीटर
(d) 10 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु D के सन्दर्भ में बिंदु B किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. बिंदु E से बिंदु C के बीच न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 3√5 मीटर
(b) 28 मीटर
(c) 2√61 मीटर
(d) 5√41 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (11-13):
S11. Ans.(c)
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(c)
Directions (14-15): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
Q14. कथन: कुछ येलो गोल्डन है
सभी गोल्डन सिल्वर है
केवल कुछ व्हाइट येलो हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ येलो सिल्वर है
II.कुछ सिल्वर व्हाइट है
III. कोई व्हाइट गोल्डन नहीं है
(a) केवल II सत्य है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) I और III दोनों सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
S14. Ans.(b)
Sol.
Q15. कथन: सभी बर्फ पत्थर हैं
केवल कुछ बर्फ मिट्टी है
कोई पानी बर्फ नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ पानी के पत्थर होने की सम्भावना है
II. सभी पत्थर के मिट्टी होने की सम्भावना है
III. कोई मिट्टी पत्थर नहीं है
(a) केवल I सत्य है
(b) I और II दोनों सत्य हैं
(c) केवल II सत्य है
(d) II और III सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
S15. Ans.(a)
Sol.
If you are preparing for Bank exams, then you can also check out a video for Reasoning below:
You may also like to Read: