Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली:...

SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई

प्रिय उम्मीदवारों, 


SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for SBI PO MAINS 2019

रीज़निंग एबिलिटी एक कुटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह अनुभाग तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर अच्छा किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयार करने के लिए, यहाँ आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI PO MAINS 2019 में पूछे जाने वाले हैं। प्रैक्टिस करते रहें। शुभकामनाएँ!!




Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

आठ व्यक्ति अलग-अलग कंपनियों में काम कर रहे हैं, जिनकी स्थापना आठ अलग-अलग वर्षों 1965, 1977, 1989, 1994, 1998, 2003, 2005 और 2012 में हुई थी। प्रत्येक कंपनी का अलग-अलग राजस्व अर्जित करती हैं। सभी गणना वर्ष 2019 के आधार पर की गई है।
कॉग्निजेंट और ओरेकल के बीच तीन कंपनियां शुरू की गईं। कॉग्निजेंट को ओरेकल से पहले एक विषम संख्या वाले वर्ष में शुरू किया गया था। T इंफोसिस में काम करता है। HCL, TCS के बाद शुरु हुई। केवल तीन कंपनियां TCS की तुलना में अधिक राजस्व अर्जित करती हैं। जो कंपनी TCS से थोड़ा अधिक राजस्व अर्जित करती है, वह TCS के ठीक एक वर्ष बाद शुरू की गई थी। केवल दो कंपनियां TCS और इंफोसिस के बीच स्थापित हुईं। जो कंपनी सबसे अधिक राजस्व अर्जित करती है, वह एक सम संख्या वाले वर्ष में शुरू की गयी थी। जिस कंपनी में U काम करता है, वह सबसे कम राजस्व अर्जित करती है। इनफ़ोसिस को एक सम संख्या वाले वर्ष में शुरू किया गया। V, HCL में काम करता है, जिसे 1989 में स्थापित किया गया था। जिस कंपनी में W काम करता है, वह केवल एक कंपनी की तुलना में कम राजस्व अर्जित करती है। जिस कंपनी की शुरुआत तीसरे स्थान पर हुई थी, वह तीसरी सबसे कम राजस्व अर्जित करने वाली कंपनी थी। W न तो विप्रो और न ही एमफैसिस में काम करता है। वह कंपनी जिसमें V काम करता है, वह विप्रो की तुलना में कम राजस्व अर्जित करती  है, जो सर्वाधिक राजस्व वाली कम्पनी नहीं है। वर्ष 1994 में शुरू की गई कंपनी सर्वाधिक राजस्व अर्जित नहीं करती है। R उस कंपनी में काम नहीं करता है, जो सबसे अधिक राजस्व अर्जित करती है। विप्रो से पहले एमफेसिस स्थापित हुई थी। Q उस कंपनी में काम नहीं करता है, जिसे अंतिम रूप से स्थापित किया गया था और U व R विप्रो में काम नहीं करता है। माइंडट्री एक विषम संख्या वाले वर्ष में शुरू हुई। P, T से पहले काम करता है लेकिन कॉग्निजेंट में काम नहीं करता है। ऑरेकल,कॉग्निजेंट की तुलना में अधिक राजस्व अर्जित करता है, लेकिन यह एमफैसिस की तुलना में कम है। इंफोसिस उस कंपनी की तुलना में अधिक राजस्व अर्जित करती है, जिसमें U काम करता है लेकिन विप्रो से कम अर्जित करती है।  


Q1. निम्न में से किस वर्ष  इनफ़ोसिस स्थापित हुई?

1965
1994
2003
1977
  इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. Q  निम्न में से किस कम्पनी में काम करता है?

 ओरेकल
 कॉग्निजेंट
विप्रो
एमफैसिस
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. निम्न में से कौन सी कम्पनी सबसे कम राजस्व अर्जित करती है?

 एचसीएल
 इंफोसिस
 माइंडट्री
 विप्रो 
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. जिस कम्पनी में W काम करता है वह किस वर्ष स्थापित हुई ?

2003
2012
1965
1998
  इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. जिस कंपनी में U काम करता है, उससे पहले कितनी कंपनियां स्थापित की गई थीं? 

 चार  
दो 
 पांच से अधिक  
 तीन 
 कोई नहीं 
Solution:

SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-10):  नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I और II दो कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये.


Q6. पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक ही सप्ताह के पांच अलग-अलग दिनों में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, जो सोमवार से शुरू होकर शुक्रवार तक होंगे। गुरुवार को कौन जाता है?
I. केवल दो व्यक्ति E और C के बीच छुट्टी पर जाते हैं। C और A के बीच दो से अधिक व्यक्ति छुट्टी पर जाते हैं। 
II.  D के ठीक पहले E छुट्टी पर जाता है। D और C के बीच केवल एक व्यक्ति छुट्टी पर जाता है। A, B से पहले जाता है।

 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है

यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
 यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
 यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:

By combining both the statement we can find B goes on Thursday.

SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q7. P, Q, R, S, T और U एक वृत्त में बैठे हैं, जिनका मुख वृत्त के केंद्र की ओर है। Q के ठीक दाएं कौन बैठा है?
I. P, S की ओर उन्मुख हैं। केवल R, P और Q के मध्य में है।  U, T और P के मध्य में है।
II. U, T के ठीक बायीं ओर है। केवल S, Q और T के मध्य में है। R, U के आसन्न नहीं है।

 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
 यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
 यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:

By statement II we can find R sits immediate right of Q.

SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q8. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक छह मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और शीर्ष की मंजिल की संख्या 6 है। A और C के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
I. C एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। F और C के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं। A, F के नीचे रहता है।
II.  चार व्यक्ति B और D के बीच रहते हैं। B और C के बीच कोई नहीं रहता है। E, F के ठीक ऊपर रहता है। B, D के ऊपर रहता है।

 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
 यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
 यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:

Both statements are insufficient to give answer.

Q9. कूटभाषा में ‘Me’ का क्या अर्थ है?  
I. उस कूटभाषा में,  ‘Me Bo Ta’ का अर्थ ‘Economy Prime Factor’ है और ‘Xz Se Me’ का अर्थ ‘Best Prime Study’ है  
II. उस कूटभाषा में,  ‘ La Me Ta’ का अर्थ ‘Hard Study Group’ है और ‘Lz Me Ta’ का अर्थ ‘Find Study Group’ है 

 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
 यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
 यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:

By using first statement we can find code of ‘Prime’ is ‘Me’.

Q10. S, N से किस प्रकार सम्बन्धित है ? 
I. S का पति , N की माता का एकमात्र पुत्र है. N एक महिला है . 
II. S का भाई, N की माता का पति है 

 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
 यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
 यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:

By using first statement we can find S is sister-in-law of N.

Directions (11-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाएं क्रमांक I और II दी गई हैं। एक पूर्वधारणा मानी हुई या गृहीत होती है। कथनों और नीचे दी गई पूर्वधारणाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निर्णय कीजिए कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। 
उत्तर दीजिए- 


Q11. कथन: “यदि आप मुझसे कठिन चुनैतियों के बारे में पूछे जिनका मैंने सामना किया, मैं कहूंगा मेरी सरकार की पहली प्राथमिकता वर्तमान कानून व्यवस्था में सुधार करना होना चाहिए। इसके बाद वस्तुओं के मूल्य का मुद्दा होना चाहिए।” श्रीमान रॉय, क्लिंटन देश के नए नियुक्त पीएम:      
पूर्वधारणायें 
I. यदि क्लिंटन देश के नागरिक चैन की नींद सोते हैं, तो वह अपने परिवार को भोजन प्रदान करने के बारे में सोच सकते हैं, शिक्षा पर विचार कर सकते है और देश में स्वतंत्र रूप से भ्रमण कर सकते हैं।  

II. वस्तुओं के मूल्य आम आदमी को बड़े स्तर पर प्रभावित करते हैं।

 यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है 
 यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है 
यदि या तो I या II अन्तर्निहित है 
 यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है 
 यदि I और II दोनों अन्तर्निहित हैं
Solution:

I is not implicit. II is not implicit because the PM only assumes that law and order affects the common man more than prices do.

Q12. कथन: “यदि आप किसी अनसुलझे उपभोक्ता विवाद में हैं, तो असहाय महूसस न करें, अपने अधिकारों का प्रयोग करने में संकोच न करें। शीघ्र निवारण के लिए जिला उपभोक्ता फोरम में जाएं- उपभोक्ता मामलों का विभाग।  
पूर्वधारणायें:
I. जनता फोरम द्वारा प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली लालफीताशाही के कारण उपभोक्ता फोरम में नहीं जाते हैं। 
II. मामलों का तेजी से निपटान, अनसुलझे उपभोक्ता विवादों को आकर्षित करेगा। 


 यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है 
यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है 
 यदि या तो I या II अन्तर्निहित है 
यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है 
 यदि I और II दोनों अन्तर्निहित हैं
Solution:

Assumption II is implicit.

Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 


एक व्यक्ति बिंदु X से पश्चिम दिशा में चलना शुरू करता है और 4 मीटर चलता है और बिंदु Y पर पहुंचता है। बिंदु Y से वह बाएं मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुंचने के लिए 6 मीटर चलता है। फिर वह दायें मुड़ता है और बिंदु Z पर पहुंचने के लिए 4 मीटर चलता है , यहाँ से वह अपने दायें मुड़कर 3 मीटर चलता है और बिंदु O पर पहुँच जाता है। बिंदु O से, वह 8 मी पूर्व की ओर चलता है और बिंदु P पर रुक जाता है।

Q13. बिंदु P और बिंदु Q के मध्य की न्यूनतम दूरी क्या है?

3m
5m
7m
10m
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q14.बिंदु X , बिंदु  Z की किस दिशा में है?

 दक्षिण 
 उत्तर-पूर्व
 दक्षिण पूर्व
 पश्चिम 
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q15. बिंदु X के संदर्भ में बिंदु P की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?

3मी, दक्षिण
6मी, पूर्व
5मी, पश्चिम
3मी, उत्तर
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_11.1

               



You may also like to Read:


SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_14.1   SBI PO Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 11 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_15.1   


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *