Latest Hindi Banking jobs   »   EPFO असिस्टेंट परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा...

EPFO असिस्टेंट परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2019: 31 जुलाई शिफ्ट 3

EPFO असिस्टेंट परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2019: 31 जुलाई शिफ्ट 3 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

EPFO Assistant Prelims Exam Analysis 2019:
EPFO Assistant examination की तीसरी शिफित भी अब समाप्त हो चुकी है और Adda247 आपके लिए लेकर आया है इस शिफ्ट का विश्लेषण. पहली शिफ्ट और दूसरी शिफ्ट की तुलना करते हुए यह शिफ्ट आसान-मध्यम स्तर की थी और हम आशा करते हैं कि आपने इस परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया होगा. अब प्रश्न पत्र के विश्लेषण का समय है. हमने इस परीक्षा में उपस्थित अपने उम्मीदवारों से इस परीक्षा का रिव्यु लिया है और उसे मध्यनज़र रखते हुए हमने यह निर्धारित किया है कि यह परीक्षा आसान-मध्यम स्तर की थी.

चलिए आइये एक बार अनुभाग वार विश्लेषण की ओर चलते हैं और सभी अनुभागों में बेहतर प्रयासों पर एक नज़र डालते हैं:
EPFO Assistant Prelims Exam Analysis 2019: अनुभाग वार विश्लेषण

Subject Good Attempt Time
English Language 22-25 20
Reasoning Ability 29-32 20
Quantitative Aptitude 21-24 20
Total 83-87 60


संख्यात्मक अभियोग्यता (आसान-मध्यम)

संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग आसान-मध्यम स्तर का था. यदि आपने इस अनुभाग के लिए बेहतर अभ्यास किया है तो आप इस अनुभाग में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इसमें DI का केवल एक सेट था:

  • Tabular DI (Related to Sales)
Topic
No. of Questions
Level
Data Interpretation
05
Easy-Moderate
Missing Number Series
05
Easy
Quadratic Equation
05
Easy
Simplification
08
Easy
Miscellaneous Word Problems
12
Easy-Moderate
Total
35
Easy-Moderate

अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)

अंग्रेजी अनूभाग आसान-मध्यम स्तर का था. Reading Comprehension में 10 प्रश्न थे. Reading Comprehension A person who helped a lady की कहानी पर आधारित था. Reading Comprehension में 3 phrases पूछे गए थे. तीन में से एक Passing Through था.

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  10 Easy-Moderate
Cloze Test (story-based) 07 Easy-Moderate
Single Word Filler 02 Easy
Sentence Rearrangement 05 Easy
Error Detection 06 Easy
Total 30 Easy-Moderate

रीजनिंग (आसान)

रीजनिंग का स्तर आसान था. इसमें बैठने की व्यवस्था और पजल के 3 प्रकार थे:
  • Box Based Puzzle (7 boxes)
  • Circular Seating Arrangement (8 people, all were facing centre)
  • Month Based Puzzle (8 people, 4 months)
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 15 Easy-Moderate
Inequality 04 Easy
Direction Sense  03 Easy-Moderate
Syllogism 05 Easy
Alphabet-symbol-series 05 Easy
Alphabet based 03 Easy
Total 35 Easy
  EPFO असिस्टेंट परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2019: 31 जुलाई शिफ्ट 3 | Latest Hindi Banking jobs_3.1EPFO असिस्टेंट परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2019: 31 जुलाई शिफ्ट 3 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
EPFO असिस्टेंट परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2019: 31 जुलाई शिफ्ट 3 | Latest Hindi Banking jobs_5.1