Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Pre Quiz – Practice...

SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI

प्रिय उम्मीदवारों ,
SBI Clerk Pre Quiz - Practice Set | 25th May 2019

Reasoning Questions for SBI Clerk 2019 

रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल सेक्शन है। सवालों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसान समझ लेना मुश्किल  है। आज एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स स्टडी प्लान का 19वां दिन  है। आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष खंड में अच्छे स्कोर बनाने का एकमात्र तरीका यह है कि आप अपने पूरी लग्न के साथ लगातार अभ्यास करें। और, आपको नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए, यहाँ अध्ययन योजना के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज़ और परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक पैटर्न के बारे में बताया गया है।




Directions (1-5): Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:  
A, B, C, D, E, F, G और H आठ मित्र हैं, उनमें से प्रत्येक ने अलग-अलग रंग की शर्ट पहनी है अर्थात लाल, नीली, काली, बैंगनी, गुलाबी, सफ़ेद, भूरी और पीली लेकिन आवश्यक नहीं कि क्रम यही हो। उनमें से सभी एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की उन्मुख होकर बैठे हैं। A, जिसने काली शर्ट पहनी है, E के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है।  भूरी शर्ट पहनने वाला व्यक्ति, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। D, जो गुलाबी शर्ट पहने हुए है, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो कि E का निकटतम पड़ोसी नहीं है।  C, जो  नीली शर्ट पहने हुए है,  सफ़ेद और  भूरी शर्ट पहनने वाले व्यक्तियों के मध्य बैठा है।  G ने पीली  शर्ट पहनी हुई है और वह H के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो कि लाल शर्ट पहने हुए है।


Q1. निम्न में से कौन सा युग्म गुलाबी शर्ट पहनने वाले व्यक्ति के निकटतम पड़ोसियों को दर्शाता है?  
H और D
 A और F 
 F और H 
 A और H 
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Step-1:- A, who wears black shirt, sits third to the left of E. The one who wears brown shirt, sits second to the right of D. D, who wear pink shirt, sits second to the right of B, who is not immediate neighbor of E. There must be two possibilities:-
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Step-2:- C, who wears blue shirt, sits between the person who wears white and Brown shirts. G wears yellow and sits second to the left of H, who wears Red shirt. From this statement Case-2 has been eliminated.
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2.   सफ़ेद  शर्ट पहनने वाले व्यक्ति के संदर्भ में, B का स्थान क्या है?
 दाएं से चौथा  
 बाएँ से तीसरा 
 दाएं से दूसरा  
  बाएँ से चौथा  
 बाएँ से दूसरा 
Solution:
Step-1:- A, who wears black shirt, sits third to the left of E. The one who wears brown shirt, sits second to the right of D. D, who wear pink shirt, sits second to the right of B, who is not immediate neighbor of E. There must be two possibilities:-
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Step-2:- C, who wears blue shirt, sits between the person who wears white and Brown shirts. G wears yellow and sits second to the left of H, who wears Red shirt. From this statement Case-2 has been eliminated.
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3.  A और बैंगनी शर्ट पहनने वाले व्यक्तियों के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं, यदि A से दक्षिणावर्त दिशा में गिना जाता है?
 एक 
 दो 
 तीन  
 चौथा 
 छठा 
Solution:
Step-1:- A, who wears black shirt, sits third to the left of E. The one who wears brown shirt, sits second to the right of D. D, who wear pink shirt, sits second to the right of B, who is not immediate neighbor of E. There must be two possibilities:-
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Step-2:- C, who wears blue shirt, sits between the person who wears white and Brown shirts. G wears yellow and sits second to the left of H, who wears Red shirt. From this statement Case-2 has been eliminated.
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4. F ने निम्न में से किस रंग की शर्ट पहनता है? 
 नीली 
 भूरी
 सफ़ेद 
 लाल 
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Step-1:- A, who wears black shirt, sits third to the left of E. The one who wears brown shirt, sits second to the right of D. D, who wear pink shirt, sits second to the right of B, who is not immediate neighbor of E. There must be two possibilities:-
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Step-2:- C, who wears blue shirt, sits between the person who wears white and Brown shirts. G wears yellow and sits second to the left of H, who wears Red shirt. From this statement Case-2 has been eliminated.
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q5.   पीली  और  लाल शर्ट पहनने वाले व्यक्तियों के मध्य निम्न में से कौन बैठा है? 
B
E
D
H
C
Solution:
Step-1:- A, who wears black shirt, sits third to the left of E. The one who wears brown shirt, sits second to the right of D. D, who wear pink shirt, sits second to the right of B, who is not immediate neighbor of E. There must be two possibilities:-
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Step-2:- C, who wears blue shirt, sits between the person who wears white and Brown shirts. G wears yellow and sits second to the left of H, who wears Red shirt. From this statement Case-2 has been eliminated.
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1
irections (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कथनों में विभिन्न तत्वों के संबंधों को दर्शाया गया है। कथनों के बाद दो निष्कर्ष भी दिए गए हैं। उत्तर दीजिये—

Q6. कथन  :
P=N, P≤F, F≥L, K=L 
निष्कर्ष : I. F=K
II. K<F

 यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
 यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
 यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Solution:
I. F=K (FALSE) II. K<F(FALSE)
Q7.कथन  :
Z>T,M>T, M<J

निष्कर्ष : I. T<J  II. J<Z
 यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
 यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
 यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Solution:
I. T<J (TRUE)  II. J<Z(FALSE)
Q8. कथन :
Z=Q,C≥G,G≥Q,Q≥R,J≥C 
निष्कर्ष : I. G≥Z
II. C≥R
 यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
 यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
 यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Solution:
I. G≥Z (TRUE) II. C≥R (TRUE)
Q9. कथन :
A>B>C,D>E>F,C<D
निष्कर्ष : I. E>C II. F>B
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
 यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
 यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Solution:
I. E>C (FALSE) II. F>B (FALSE)
Q10. कथन  :
K<L, K>M,M≥N,O<N
निष्कर्ष : I. O<M II. K>O
 यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
 यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
 यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Solution:
I. O<M (TRUE) II. K>O(TRUE)
Directions (11 - 13): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
• T, D की बहन है. D, P से विवाहित है. P, M का पुत्र है.
• T ,J की माता है. Y, U का पिता है.
• Y का केवल एक पुत्र और केवल एक ही पुत्री है
• U , T की पुत्री है. Q, D का पुत्र है.

Q11. P, T से किस प्रकार सम्बंधित है?

 भाई 
निर्धारित नहीं किया जा सकता  
ब्रदर इन लॉ  
कजिन भाई 
 अंकल 
Solution:
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Q12. J , D से किस प्रकार सम्बंधित है?
पुत्र 
 भतीजी 
  दामाद  
 भतीजा  
 पुत्री     
Solution:
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Q13. Q, M से किस प्रकार सम्बंधित है?
दामाद 
 पोता/नाती   
 भतीजा
  पुत्र 
 निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Solution:
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Directions (14 – 15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, K के दक्षिण में 9 मी है. K, H  के पूर्व में 5 मी है. H, B के उत्तर में 4 मी है.  L, B के पश्चिम में 3 मी है. D, L के दक्षिण में  7 मी है. G , D के पूर्व में  8 मी है.


Q14. यदि बिंदु Z, बिंदु P के पश्चिम में 5 मी है, तो B और Z के मध्य की दूरी कितनी है?
8  मी 
9  मी 
5  मी 
2  मी 
6  मी 
Solution:
SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_16.1
Q15.   बिंदु K, बिंदु G से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है?
11  मी दक्षिण में  
7 मी उत्तर में 
11 मी उत्तर में 
7 मी दक्षिण में   
11 मी पश्चिम में 
Solution:

SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_16.1
               






You may also like to Read:

SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_18.1     SBI Clerk Pre Quiz – Practice Set | 25th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_19.1      


Print Friendly and PDF