Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz LIC: 9th April 2019...

Reasoning Quiz LIC: 9th April 2019 | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

https://store.adda247.com/product-testseries/1884/SBI-PO-Prime-2019-with-Video-Solution-Online-Test-Series

Reasoning ability Quiz For LIC AAO 2019

जीवन बीमा निगम ने 2019-20 में भर्ती के लिए AAO के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन सभी लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो इस वर्ष बैंकर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। अब अगला कदम आज से ही परीक्षा के लिए अभ्यास आरम्भ करना है। यहाँ Adda247 द्वारा रीज़निंग क्षमता पर एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है, जिससे आप LIC AAO 2019-20 के लिए रीज़निंग क्षमता के नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों का अभ्यास कर सकें.





Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्हों &, *, #, @, % का प्रयोग निम्नलिखित विभिन्न अर्थों के साथ किया गया है. 
'A % B' का अर्थ 'A, न तो B से छोटा न ही उस से बड़ा है'
 'A & B' का अर्थ 'A, न तो B से छोटा न ही उसके बराबर है'
'A @ B' का अर्थ 'A, B से बड़ा नहीं हैं'
 'A # B' का अर्थ 'A, B से छोटा नहीं है'
'A * B' का अर्थ 'A न तो B से बड़ा न ही उसके बराबर है'
इन कथों के नीचे विभिन्न निष्कर्ष दिए गएँ हैं:



Q1. कथन:
X # G % H; G & J # L; J # K * Y
निष्कर्ष
I. X & L
II. K * G
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Solution:
I. X > L (True) II. K < G (True)
Q2. कथन: 
 A & B % R # S # T; X * J @ K * T
निष्कर्ष
I. A & X
II. R # T
  यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
 यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
 यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Solution:
. I. A > X (True) II. R ≥ T (True)
Q3. कथन: 
 M & L # K @ J; N # R # S % M
निष्कर्ष: 
I. R & J
II. J # R
  यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
 यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
 यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Solution:
I. R > J (False) II. J ≥ R (False)
Q4. कथन: 
 C # D % E; A % B @ S # C
निष्कर्ष: 
I. C * A
II. D @ B
  यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
 यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
 यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Solution:
I. C < A (False) II. D ≤ B (False)
Q5. कथन: 
X # G & H # I; M & H # L
 निष्कर्ष: 
I. X & M
II. X & L
  यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
 यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
 यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Solution:
I. X > M (False) II. X > L (True)

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और दो कथन (I) और (II) दिया गया है। निर्णय कीजिए कि कथनों में दिया गया डाटा प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त/आवश्यक है। दोनों कथनों को पढ़िए तथा उत्तर दीजिये

Q6. पांच व्यक्ति अर्थात P, R, Q, S और T एक वृताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. निम्नलिखित में से कौन Q के ठीक बाएं बैठा है?



कथन:



I. R और T के मध्य केवल P बैठा है 



II. Q, T का पडोसी है.


यदि कथन ‘I’ और ‘II’ में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
यदि कथन I और II में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है.
यदि कथन I में डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है.
 या तो कथन I या तो II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
Solution:
Statement I and II not sufficient to answer the question.

Q7. T,L, M, N, O और P, 5 किताबें हैं, जिनमें पृष्ठों की संख्या अलग-अलग हैं। निम्नलिखित में से किस किताब के पृष्ठों की अधिकतम संख्या है?
कथन:  
I. M के पृष्ठों की संख्या O और P की तुलना में अधिक हैं, लेकिन सबसे अधिक नहीं है.
II. N के पृष्ठों की संख्या तीसरी सबसे अधिक है.



 यदि कथन ‘I’ और ‘II’ में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है

 यदि कथन I और II में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है.
 यदि कथन I में डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है.
 या तो कथन I या तो II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
Solution:
From statement I and II, L has the maximum number of pages.

Q8. ट्रेन 8 अपराह्न पर चलना आरम्भ करती है। यह किस समय पर वह अपने अंतिम स्थान पर पहुंचेगी?
कथन: 
I. दूरी 200 किमी है और गति 40 किमी/घंटा है.                
II. यह 11 अपराह्न से पहले लेकिन 10 अपराह्न के बाद पहुँचती है.



 यदि कथन ‘I’ और ‘II’ में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है

 यदि कथन I और II में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है.
 यदि कथन I में डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है.
 या तो कथन I या तो II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
Solution:
From statement I, we get time= distance/speed
= 200/40=5hrs
i.e. the train reaches at 1am

Q9. पांच मित्र अर्थात A, B, C, D, E जो विभिन्न MNC में कार्य करते हैं अर्थात Infosys, HCL, Wipro, Tech Mahindra, TCS. A किस MNC में कार्य करता है?  
कथन: 
I. A, Infosys और Wipro में कार्य नहीं करता है. D और E या तो HCL या Tech Mahindra में कार्य करते हैं.  
II. B, Infosys में कार्य करता है. A या तो TCS या Tech Mahindra में कार्य करता है. C और E या तो Wipro या Tech Mahindra में कार्य करते हैं. 



 यदि कथन ‘I’ और ‘II’ में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है

 यदि कथन I और II में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है.
 यदि कथन I में डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है.
 या तो कथन I या तो II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
Solution:
From statement I or II, we get A works in TCS.

Q10.5 व्यक्ति J, M, P, Q, X एक पांच मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर इस प्रकार रहते हैं जिस से पहली मंजिल तल पर और दूसरी मंजिल पहली मंजिल के ठीक ऊपर है और इसी प्रकार आगे लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. सबसे ऊपर वाली मंजिल पर कौन रहता है? 
कथन: 
I. M, एक सम संख्या वाली मंजिल पर X के ठीक उपर रहता है.
II.X, Q के ऊपर रहता है लेकिन ठीक ऊपर नहीं. P, Q के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता है.



 यदि कथन ‘I’ और ‘II’ में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है

 यदि कथन I और II में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है.
 यदि कथन I में डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यक नहीं है.
 या तो कथन I या तो II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
Solution:
From statement I and II, we get, P lives on the topmost floor.

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित व्यवस्था पर आधारित हैं. इसे ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
4 # 6 B I @ R 1 Q * L E 2 % 3 7 K $ U 5 9 8 H T A 
Q11. कौन सा तत्व दायें छोर से पंद्रहवें तत्व के दायें से छठे स्थान पर है?



%
7
K
$
इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. इनमें से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
6H
I9
2*
4A
#T
Q13. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह दिए गए हैं जिनके ठीक बाद एक संख्या है लेकिन ठीक पहले एक संख्या नहीं है?
कोई नहीं  
एक
दो
तीन 
चार
Q14. यदि उपरोक्त व्यवस्था में से सभी चिन्हों को हटा दिया जाए तो कौन सा तत्व दायें छोर से नौवां होगा?
B
6
4
I
इनमें से कोई नहीं
Q15. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर के आना चाहिए?
46# IR@ QL* ?



32%
%23
2%3
23%
इनमें से कोई नहीं
               



You may also like to Read:
                                Reasoning Quiz LIC: 9th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1       Reasoning Quiz LIC: 9th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Print Friendly and PDF

Reasoning Quiz LIC: 9th April 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1