Reasoning ability Quiz For LIC AAO 2019
जीवन बीमा निगम ने 2019-20 में भर्ती के लिए AAO के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन सभी लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो इस वर्ष बैंकर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। अब अगला कदम आज से ही परीक्षा के लिए अभ्यास आरम्भ करना है। यहाँ Adda247 द्वारा रीज़निंग क्षमता पर एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है, जिससे आप LIC AAO 2019-20 के लिए रीज़निंग क्षमता के नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों का अभ्यास कर सकें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक पंक्ति में निश्चित संख्या में कुछ व्यक्ति बैठे हैं. G, C के बाएं से दुसरे स्थान पर है. A और H के मध्य आठ से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. M, किसी एक छोर से तीसरे और I के ठीक दायें बैठा है. D के दायीं ओर कोई व्यक्ति नहीं बैठा है. सभी व्यक्तियों का मुख समान दिशा की ओर है. F, M के अगला नहीं है. A, E के बाएं से चौथे स्थान पर है, जो I और C के ठीक मध्य में है. C और M के मध्य दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. J और D के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं, जो उत्तर की ओर उन्मुख हैं. I और C के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं. M, A के दायें से दुसरे स्थान पर है. J, C के ठीक दायें बैठा है. H, F के दायें से दुसरे स्थान पर है. L, K के बाएं से तीसरे स्थान पर है. B, एक व्यक्ति है.
एक पंक्ति में निश्चित संख्या में कुछ व्यक्ति बैठे हैं. G, C के बाएं से दुसरे स्थान पर है. A और H के मध्य आठ से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. M, किसी एक छोर से तीसरे और I के ठीक दायें बैठा है. D के दायीं ओर कोई व्यक्ति नहीं बैठा है. सभी व्यक्तियों का मुख समान दिशा की ओर है. F, M के अगला नहीं है. A, E के बाएं से चौथे स्थान पर है, जो I और C के ठीक मध्य में है. C और M के मध्य दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. J और D के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं, जो उत्तर की ओर उन्मुख हैं. I और C के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं. M, A के दायें से दुसरे स्थान पर है. J, C के ठीक दायें बैठा है. H, F के दायें से दुसरे स्थान पर है. L, K के बाएं से तीसरे स्थान पर है. B, एक व्यक्ति है.
Q1. दी गई पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
12
13
14
15
इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन K के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
E
F
C
B
इनमें से कोई नहीं
Q3. G के संदर्भ में M का स्थान क्या है?
बाएं से तीसरा
दायें से तीसरा
बाएं से चौथा
दायें से पांचवां
इनमें से कोई नहीं
Q4. H के दायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?
दो
एक
तीन
चार
इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक दायें कौन बैठा है?
E
A
C
B
इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गये कथनों का अनुसरण करता है.
Q6. कथन: कुछ कारें बस हैं.
कुछ बसें कारवां हैं.
कुछ कारवां ट्रक हैं.
निष्कर्ष: I. कोई कार कारवां नहीं है.
II. कुछ कारें कारवां हैं.
कुछ बसें कारवां हैं.
कुछ कारवां ट्रक हैं.
निष्कर्ष: I. कोई कार कारवां नहीं है.
II. कुछ कारें कारवां हैं.
केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I न ही II अनुसरण करता है
दोनों अनुसरण करते हैं
Q7. कथन: सभी कॉपी पेन हैं
कुछ पेंसिल पेन हैं
कोई पेंसिल स्टेशनरी नहीं हैं
कुछ कॉपी स्टेशनरी हैं
निष्कर्ष: I. कुछ कॉपी पेंसिल नहीं है
II. कुछ स्टेशनरी के पेंसिल होने की संभावना है
कुछ पेंसिल पेन हैं
कोई पेंसिल स्टेशनरी नहीं हैं
कुछ कॉपी स्टेशनरी हैं
निष्कर्ष: I. कुछ कॉपी पेंसिल नहीं है
II. कुछ स्टेशनरी के पेंसिल होने की संभावना है
केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I न ही II अनुसरण करता है
दोनों अनुसरण करते हैं
Q8. कथन: कुछ कमरे पर्दे हैं.
कुछ खिड़कियां दरवाजे हैं.
सभी पर्दे दरवाजे हैं
कोई दरवाज़ा वरांडा नहीं है.
निष्कर्ष: I. सभी खिड़कियाँ वरांडा हो सकती हैं.
II. कुछ कमरे वरांडा नहीं हैं.
कुछ खिड़कियां दरवाजे हैं.
सभी पर्दे दरवाजे हैं
कोई दरवाज़ा वरांडा नहीं है.
निष्कर्ष: I. सभी खिड़कियाँ वरांडा हो सकती हैं.
II. कुछ कमरे वरांडा नहीं हैं.
केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I न ही II अनुसरण करता है
दोनों अनुसरण करते हैं
Q9. कथन: सभी चाय कॉफी है .
सभी टी टेस्टी है.
कुछ कॉफ़ी शुगर है.
कोई शुगर टेस्टी नहीं है.
निष्कर्ष: I. कुछ शुगर चाय है
II. कोई चाय शुगर नहीं है.
सभी टी टेस्टी है.
कुछ कॉफ़ी शुगर है.
कोई शुगर टेस्टी नहीं है.
निष्कर्ष: I. कुछ शुगर चाय है
II. कोई चाय शुगर नहीं है.
केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I न ही II अनुसरण करता है
दोनों अनुसरण करते हैं
Q10. कथन: कुछ कीबोर्ड माउस हैं.
सभी मॉनिटर स्क्रीन है.
कोई कीबोर्ड स्क्रीन नहीं है.
निष्कर्ष: I. कुछ माउस मोनिटर हो सकते हैं.
II. कोई कीबोर्ड मॉनिटर नहीं है.
सभी मॉनिटर स्क्रीन है.
कोई कीबोर्ड स्क्रीन नहीं है.
निष्कर्ष: I. कुछ माउस मोनिटर हो सकते हैं.
II. कोई कीबोर्ड मॉनिटर नहीं है.
केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I न ही II अनुसरण करता है
दोनों अनुसरण करते हैं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित तीन अंकों वाली पांच संख्याओं पर आधारित हैं:
924 574 456 187 675
Q11. यदि प्रत्येक संख्या के दुसरे अंक में 3 जोड़ा जाता है और तो निर्मित संख्याओं में से कितनी संख्याएं तीन से विभाज्य होंगी?
कोई नहीं
एक
दो
तीन
इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि सभी संख्याओं के सभी अंकों को घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?
924
574
456
187
675
Q13. यदि दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को दूसरी सबसे छोटी संख्या के दुसरे अंक से विभाजित किया जाएगा तो परिणामिक संख्या क्या होगी?
2
3
0
1
4
Q14. यदि प्र्त्येक संख्या के पहले अंक में 3 जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के अंत में 1 जोड़ा जाता है तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
924
574
456
187
675
Q15. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए तो कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?
924
574
456
187
675