Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 5th March – Practice Set

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 5th March – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICPractice
Set


Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में (प्रत्येक में छह खिलाड़ी )इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न बैठे व्यक्तियों के बीच समान दूरी हैं। पंक्ति 1 में,  S, T, U, V, W और X बैठे हैं और उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। पंक्ति 2- में J, K, L, M, N और O बैठे हैं और दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। प्रत्येक खिलाड़ी, जो पहली पंक्ति में बैठा है, दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति की ओर सम्मुख है।

U और V के मध्य तीन खिलाड़ी बैठे हैं। V के सामने बैठा व्यक्ति, L के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। M , S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के सामने बैठा है लेकिन U के सामने नहीं बैठा है।  K का निकटतम पडोसी, S के सामने बैठा है। J तथा N, जो  W के ठीक बाएं बैठे व्यक्ति के सामने है; के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। न तो W और न ही X, L के सामने है। O किसी भी अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है।

Q1. N और J के मध्य कौन बैठा है ?

(a) L

(b) K

(c) O

(d) M

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. W के सामने कौन बैठा है ?

(a) J

(b) M

(c) N

(d) K

(e) O

Q3. O के ठीक बाएं कौन बैठा है ?

(a) N

(b) M

(c) J

(d) K

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्न में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन उस समूह से सम्बन्धित नही है?

(a) V

(b) N

(c) U

(d) M

(e) X

Q5. T के दायें कितने खिलाड़ी बैठते हैं ?

(a) पांच

(b) दो

(c)एक

(d)चार

(e) तीन 

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 5th March – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 5th March – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Directions (11-13): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

सात व्यक्ति A, C, G, K, S, M और X की आयु  भिन्न-भिन्न है। K, S से बड़ा है लेकिन G से छोटा है। दूसरे सबसे बड़े और चौथे सबसे छोटे व्यक्ति की आयु के मध्य का अंतर  7 वर्ष है। केवल दो ही व्यक्ति  C से बड़े हैं। G , M से छोटा है, M जो सबसे बड़ा नहीं है। K की आयु, 5 वर्ष से अधिक नहीं है।  X, G से बड़ा है, लेकिन C से छोटा है। दूसरे सबसे बड़े व्यक्ति की आयु, उस संख्या की वर्ग है, जो K की आयु है। X और तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति की आयु के मध्य का अंतर 10 वर्ष से अधिक है।

Q11. निम्न में से कौन चौथा सबसे छोटा है?

(a) A

(b) K

(c) C

(d) S

(e) X

Q12. M की आयु कितनी है?

(a) 36

(b) 64

(c) 25

(d) 30

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. C की सम्भावित आयु कितनी है?

(a) 28

(b) 30

(c) 15

(d) 22

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. समीकरण E ≤ Z ? W ? C ? D में हमेशा Z > D अनुसरित करने के लिए प्रश्न चिन्ह (?)  के स्थान पर क्या मान आएगा?  

(a) =, >, ≥

(b) =, <, ≥

(c) =, >, ≤

(d) =, ≥, ≥

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. शब्द COMMISSION में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, शब्द में जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य हैं?  

(a)एक

(b)तीन

(c) दो

(d) चार

(e) पांच से अधिक 

Solutions :

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 5th March – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_100.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_110.1





Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_100.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_110.1