तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है। NIACL AO PHASE II परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।
Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक वृत्ताकार मेज के चारो ओर आठ व्यक्ति बैठे हैं। उनमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख है और कुछ केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं। E और G एक दूसरे से तीसरी दायीं ओर बैठे हैं। पुरुषों का केवल एक युग्म एक दूसरे के विपरित बैठा है। जो व्यक्ति E के विपरीत बैठा है, वह E की समान दिशा की ओर उन्मुख है। न तो D न ही H, A और C के निकट बैठे हैं। B को छोड़कर कोई भी पुरुष H की समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है। A, C के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। F, H के विपरित बैठा है। C और E समान दिशा की ओर उन्मुख है। H एक महिला है और केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। A और D समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन B के विपरीत बैठा है। G, F की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। कोई भी पुरुष D के निकट नहीं बैठा है। C एक महिला नहीं है। केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख व्यक्तियों की संख्या पुरुषों की संख्या के बराबर है।
Q1. निम्नलिखित चार एक समूह बनाते हैं और ज्ञात कीजिये कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
A
G
E
B
H
Q2. निम्नलिखित में से कौन B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
D
G
A
H
इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन C के विपरित बैठा है?
D
G
A
H
इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के ठीक दायीं ओर बैठा है, जो C के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
D
G
A
H
इनमें से कोई नहीं
Q5. A के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
A केंद्र की ओर उन्मुख है
A, E की ओर उन्मुख है
कोई भी पुरुष A के निकट नहीं बैठा है
जो व्यक्ति A के तीसरे दायीं ओर बैठा है वह एक महिला है
इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध को दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं-
Q6. कथन: A ≤ D < C ≥ B < E
निष्कर्ष: I. C > A
II. A ≥ C
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Solution:
Conclusion: I. C > A ( True )
II. A ≥ C( Not True )
Q7. कथन: P > L ≤ M < N > Q
निष्कर्ष: I. P > Q
II. Q > M
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Solution:
Conclusion: I. P > Q( Not True )
II. Q > M( Not True )
Q8. कथन: S ≥ T = U < V ≥ X
निष्कर्ष: I. V > S
II. V > T
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Solution:
Conclusions: I. V > S( Not True )
II. V > T( True )
Q9.कथन: M ≤ N > O ≥ P = Q
निष्कर्ष: I. M ≥ Q
II. Q < M
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Solution:
Conclusions: I. M ≥ Q( Not True )
II. Q < M( Not True )
Q10. कथन: U ≤ V < W =X < Y
निष्कर्ष: I. Y > V
II. W > U
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Solution:
Conclusions: I. Y > V( True )
II. W > U( True )
Directions (11-15): यह प्रश्न निम्नलिखित छह संख्याओं पर आधारित हैं-
827 389 485 654 578 217
Q11. यदि प्रत्येक संख्या में से क्रमश: दूसरे और तीसरे अंकों को लेकर दो-दो अंकों की संख्याएं बनायी जाती है और फिर दो अंकों की प्रत्येक संख्या के दो अंकों को आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से किस संख्या में से कौन-सी संशोधित रूप में दूसरी सबसे बड़ी संख्या प्राप्त होगी?
389
485
578
827
इनमें से कोई नहीं
Solution:
827 389 485 654 578 217
27 89 85 54 78 17
72 98 58 45 87 71
Q12. यदि इन संख्याओं को उनके अंकों के साथ विपरीत क्रम में लिखा जाता है, तो इनमें से कौन-सी तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
485
578
217
389
827
Solution:
827 389 485 654 578 217
728 983 584 456 875 712
Q13. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंकों को आपस में बदला जाता है, तो इन संख्याओं में से कौन-सी दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
485
645
217
827
इनमें से कोई नहीं
Solution:
827 389 485 654 578 217
287 839 845 564 758 127
Q14. यदि दी गयी प्रत्येक संख्या में एक जोड़ा जाता है और फिर प्रत्येक अंक को प्रत्येक संख्या में घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे छोटी संख्या होगी?
485
654
578
217
827
Solution:
827 389 485 654 578 217
828 390 486 655 579 218
882 930 864 655 975 821
Q15. यदि दी गयी प्रत्येक संख्या में बीच के अंक में से एक घटाया जाता है और फिर प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
485
654
578
217
827
Solution:
827 389 485 654 578 217
817 379 475 644 568 207
178 379 457 446 568 027