Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning For NIACL AO Phase-II: 3rd...

Reasoning For NIACL AO Phase-II: 3rd February 2019 | IN HINDI

प्रिय उम्मीदवारों, 

Reasoning For NIACL AO Phase-II: 3rd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1



Reasoning Questions for NIACL AO PHASE II Exam 2019:

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है। NIACL AO PHASE II  परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है। 


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अर्थात् J, G, B, A, L, P, M और D वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ अंदर की ओर उन्मुख हैं और कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं। वे अलग अलग रंग पसंद करते हैं अर्थात् : लाल, काला, सफेद, ग्रे, हरा, पीला, बैंगनी और नीला। सफ़ेद रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, ग्रे रंग पसंद करने वाले के विपरीत बैठा है। D, हरा रंग पसंद करता है और और J के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।  A, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठा है। काला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, A और D का निकटतम पड़ोसी है।  L, काला रंग पसंद करने वाले के विपरीत बैठा है। L, J के ठीक दायें बैठा है जो पीला रंग पसंद करता है। D अंदर की ओर उन्मुख नहीं है। P जो ग्रे पसंद करता है,  D के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और G जिस दिशा की ओर उन्मुख है उससे विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। लाल रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B उसी दिशा की ओर उन्मुख है जिस दिशा की ओर सफ़ेद रंग पसंद करने वाला उन्मुख है। M, J के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और उसी दिशा की ओर उन्मुख है जिस दिशा की D उन्मुख है। नीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, काला रंग पसंद करने वला व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है और उसी दिशा की ओर उन्मुख है जिस दिशा की ओर D उन्मुख है। G, L के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन बैंगनी  रंग पसंद करता है?
(a) A
(b) G
(c) L
(d) B
(e) M
Q2. निम्नलिखित में से कौन B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) G
(c) P
(d) A
(e) M
Q3. निम्नलिखित में से कौन ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(a) D
(b) G
(c) L
(d) B
(e) M
Q4. निम्नलिखित में से कौन बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति ठीक दायें बैठा है?
(a) D
(b) G
(c) L
(d) P
(e) M
Q5. A, निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद करता है?
(a) सफ़ेद 
(b) ग्रे 
(c) नीला
(d) बैंगनी
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ  निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और निर्णय लीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रुप से अनुसरण करता है। उत्तर दीजिए
Q6.  कथन :
कोई सीपीयू, रजिस्टर नहीं है 
कोई रेजिस्टर, बस नहीं है 
सभी बस, ट्रांसिस्टर हैं 
कुछ ट्रांसिस्टर, कैपासिटर नहीं हैं
निष्कर्ष : 
I. कुछ कैपासिटर, रेजिस्टर हैं 
II. किसी सीपीयू की बस होने की सम्भावना नहीं है 
III. सभी ट्रांसिस्टर की सीपीयू  होने की सम्भावना है 
(a) केवल I अनुसरण करता है 
(b) केवल II अनुसरण करता है 
(c) या तो I या II अनुसरण करता है 
(d) केवल  III और II अनुसरण करते हैं 
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है 
Q7. कथन :
कुछ प्राइमरी, मेमोरी हैं 
सभी रेम, मेमोरी हैं 
सभी रेम, रोम हैं 
कोई रोम, वोलेटाइल नहीं है 
निष्कर्ष : 
I. कोई रेम, वोलेटाइल नहीं है 
II. कुछ मेमोरी, वोलेटाइल नहीं हैं 
III. सभी रेम की प्राइमरी होने की सम्भावना है 
(a) सभी अनुसरण करते हैं                   
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं 
(c) केवल  I और III अनुसरण करते हैं 
(d) केवल  I और II अनुसरण करते हैं 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q8. कथन :
कुछ माउस, रिमोट नहीं हैं 
कुछ रिमोट, बैटरी नहीं हैं 
सभी बैटरी, प्रोजेक्टर हैं 
कुछ प्रोजेक्टर, स्कैनर नहीं हैं 
निष्कर्ष :
I. सभी प्रोजेक्टर की स्कैनर होने की सम्भावना है 
II. कुछ स्कैनर, रिमोट नहीं हैं 
III. सभी प्रोजेक्टर कभी भी रिमोट नहीं हो सकते 
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं 
(b) केवल II अनुसरण करते हैं 
(c) केवल III अनुसरण करता है 
(d) केवल  II और III अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. कथन :
सभी पेंसिल, पेन हैं 
कुछ पेन, पेपर हैं 
कुछ कॉपी, पेपर हैं 
निष्कर्ष : 
I. कुछ पेन, कॉपी हैं 
II. कुछ पेन, कॉपी नहीं हैं 
III. कुछ पेपर, पेंसिल हैं
(a) केवल I अनुसरण करता है 
(b) केवल II अनुसरण करता है 
(c) या तो  II या I अनुसरण करता है
(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10. कथन : 
कोई एरोप्लेन, बस नहीं है 
कुछ कार, एरोप्लेन हैं 
कुछ कार, बाइक हैं 
निष्कर्ष :
I. कुछ कार, बस नहीं हैं 
II. कुछ कार, एरोप्लेन नहीं हैं 
III. कोई बाइक, बस नहीं है 
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं 
(b) केवल I अनुसरण करता है 
(c) केवल II और या तो I या III अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए  और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
कूट भाषा में 
“Clause calling tolerance” को “4&5, 2&7, 3#5” के रुप में लिखा जाता है।
“Zero missile programmes” को “3#19, 2#15, 3&5” के रुप में लिखा जाता है।
“deal and more military” को “2#5, 1&4, 3#25, 2#12” के रुप में लिखा जाता है।
Q11. ‘influence’ के लिए क्या कूट है?
(a) 4#5
(b) 5&4
(c) 4&5
(d) 5#4
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q12. ‘Deal extended’ के लिए क्या कूट है?
(a) 2#12, 3#4
(b) 2&12 3#4
(c) 2#12 3&4
(d) 2&12 3&4
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q13.  निम्नलिखित में से कौन सा “2&18, 2&25” के रुप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Other Nation
(b) National Duty
(c) Duty Pride
(d) Other country
(e) Over country
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘4#12’ के रुप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Magnified
(b) Industries
(c) Industry
(d) Materials
(e) Industrial
Q15. ‘facilitate’ के लिए क्या कूट है?
(a) 4#5
(b) 5#5
(c) 5&5
(d) 5&4

(e) 5#4

Print Friendly and PDF
Reasoning For NIACL AO Phase-II: 3rd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_7.1