Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning For IBPS Exams 2019: 4th...

Reasoning For IBPS Exams 2019: 4th February 2019 IN HINDI.

प्रिय उम्मीदवारों, 

Reasoning For IBPS Exams 2019: 4th February 2019 IN HINDI. | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Reasoning Questions for IBPS Exam 2019:

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है। परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।



Directions (1-5): नीचे दी गई वर्ण श्रृंखला के अनुसार इन प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 


O P H Z A R S N I J K U V G Q Y B F E L M T W X D C

Q1. इनमें से कौन-सा दायें छोर से अट्ठारहवें वर्ण बायें से तीसरा वर्ण होगा?

Z
F
I
L
  इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा बायें छोर से छठे के बायें से तीसरा वर्ण है?

S
A
I
F
 इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा बायें छोर से तेहरवें वर्ण के दायें से पांचवां वर्ण है?

U
J
S
Z
 इनमें से कोई नहीं 

Q4.  निम्नलिखित में से कौन-सा बायें से तीसरे के दायें से पांचवां वर्ण है?

C
Q
K
Y
 इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा दायें से आठवें के दायें से चौथा वर्ण है? 

W
T
X
E
P

Directions (6-8): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, एक वर्णों का समूह दिया है उसके बाद अंकों/ प्रतीकों के चार संयोजन दिए हैं जिनका क्रमांक (a), (b), (c) और (d) है। आपको यह ज्ञात करना है कि कौन सा संयोजन, वर्णों के समूह को प्रस्तुत करता है जो निम्नलिखित कूट व्यवस्था पर आधारित है और उस संयोजन को उत्तर के रूप में इंगित कीजिए। यदि चारों संयोजनों में से कोई भी वर्णों के समूह को प्रस्तुत नहीं करता है तो विकल्प (e) को अंकित करें अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’।

Reasoning For IBPS Exams 2019: 4th February 2019 IN HINDI. | Latest Hindi Banking jobs_3.1


शर्ते:
1. यदि वर्ण के समूह का पहला वर्ण स्वर और अंतिम वर्ण व्यंजन है तो इनके कूटों की अदला-बदली करते हैं।   
2. यदि समूह का पहला वर्ण व्यंजन है और अंतिम वर्ण स्वर है तो दोनों को अंतिम वर्ण कूट के रूप में कूटबद्ध किया जायेगा
3. यदि पहले वर्ण के साथ-साथ अंतिम वर्ण स्वर है, तो दोनों को पहले वर्ण के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जायेगा

Q6. IRHMEJ

Reasoning For IBPS Exams 2019: 4th February 2019 IN HINDI. | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Reasoning For IBPS Exams 2019: 4th February 2019 IN HINDI. | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning For IBPS Exams 2019: 4th February 2019 IN HINDI. | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning For IBPS Exams 2019: 4th February 2019 IN HINDI. | Latest Hindi Banking jobs_7.1
 इनमें से कोई नहीं

Solution:

Reasoning For IBPS Exams 2019: 4th February 2019 IN HINDI. | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q7. ALFJHE

69$23@
@9$23@
69$236
@9$236
 इनमें से कोई नहीं

Solution:

With the help of condition 3- ALFJHE= 69$236

Q8. FIKLRU

87#94$
57#94$
87#948
$7#94$
  इनमें से कोई नहीं

Solution:

With the help of condition 2- FIKLRU= 87#948

Directions (9-12):  निम्नलिखित प्रश्नों का अध्ययन कीजिये तथा नीचे दी गई शब्द श्रृंखला के अनुसार प्र्शों के उत्तर दीजिये।
MEF THY JFG KSY NOE RXB

Q9. जब प्रत्येक शब्द के पहले और दूसरे वर्ण को आपस में बदला जाता है, तो  कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे?

तीन
दो 
एक
पांच
  इनमें से कोई नहीं

Solution:

SKY, ONE

Q10.यदि वर्णमाला श्रृंखला में प्रत्येक व्यंजन को इसके पिछले वर्ण से बदला जाता है और वर्णमाला श्रृंखला में प्रत्येक स्वर को इसके अगले वर्ण से बदला जाता है, तो कितने शब्दों में कम से एक स्वर होगा?

कोई नहीं 
एक
दो
तीन
 इनमें से कोई नहीं

Solution:

MEF THY JFG KSY NOE RXB
LFE  SGX  IEF JRX  MPF QWA

Q11.  यदि शब्दों को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है, तो दायें छोर से तीसरा शब्द कौन-सा है?

MEF
KSY
JFG
THY
NOE
Solution:

NOE

Q12.  यदि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक वर्ण को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है और फिर प्रत्येक शब्द में पहले और दूसरे वर्ण को आपस में बदला जाता है, तो कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे? 

एक
दो
कोई नहीं
तीन से अधिक
  इनमें से कोई नहीं

Solution:

SKY

Directions (13-15):  निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

W 6 E I * Q N 3 A U % G @ © Y P 5 V 1 D & B 2 O 6 # 9 S 4 T $ Z M

Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बायें छोर से 14वें तत्व के बायें से 10वां होगा? 

3
A
U
N
इनमें से कोई नहीं  

Q14.  उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं, जिनके ठीक पहले संख्या और साथ ही ठीक बाद एक स्वर हैं?

तीन
एक
 चार
 चार से अधिक
दो

Q15.   उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनके ठीक बाद एक संख्या और ठीक पहले एक व्यंजन है? 

एक
तीन
दो
तीन से अधिक
 कोई नहीं

               

Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *