Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains:...

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi

 प्रिय उम्मीदवार,


Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2019

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) किसी भी बैंकिंग परीक्षा को उत्तीर्ण करने का मौका दे सकता है। सैंपल प्रश्नों के साथ अभ्यास करना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो प्रतियोगी परीक्षा के इस भाग में उत्तीर्ण करेगा। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है। Adda247 यहां उन सभी विषयों पर अभ्यास प्रश्नों के साथ “प्रैक्टिस मैराथन फॉर क्लर्क मेन्स 2018” है, जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। आज आईबीपीएस क्लर्क मेन्स प्रैक्टिस मैराथन का 15वां दिन है, इस रीज़निंग क्विज़ से प्रयास कीजिये और लाखों आईबीपीएस क्लर्क उम्मीदवारों से मैराथन जीतिए। 
Watch the Video Solutions Here





Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।    


एक पंक्ति में एक निश्चित संख्या में व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। E, G के दायें से छठे स्थान पर बैठा है, जो लेमन जूस पसंद करता है। E और J के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। G का कोई एक निकटतम पड़ोसी गुआवा जूस पसंद करता है।  K, J के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। जो व्यक्ति गुआवा जूस और जो व्यक्ति मिक्स जूस पसंद करता है उनके बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। M, K के बायें से आठवें स्थान पर बैठा है। जो व्यक्ति मिक्स जूस पसंद करता है और जो व्यक्ति एप्पल जूस पसंद करता है, उनके बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। पंक्ति में 11 व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। S, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो K का निकटतम पड़ोसी है। न तो S न ही K मिक्स जूस पसंद करते हैं। जो व्यक्ति एप्पल जूस पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से सातवें स्थान पर बैठा है, वह ऑरेंज जूस पसंद करता है। M ग्रेपफ्रूट जूस पसंद करता है और F मैंगो जूस पसंद करता है। केवल उल्लिखित व्यक्ति ही जूस पसंद करते हैं 

 



Q1.यदि ‘E’ दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, तो पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?

14
12
16
15
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q2. निम्नलिखित में से कौन ऑरेंज जूस पसंद करता है?

F
S
E
J
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q3. यदि ‘R’, M और S के ठीक बीच में बैठा है, तो G के संदर्भ में ‘R’ किस स्थान पर है?

बायें से पांचवें
दायें से छठे 
बायें से चौथे
दायें से पांचवें
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q4. यदि ‘P’, मिक्स जूस पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, तो P और मैंगो जूस पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
चार

दो
तीन
एक
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q5. पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति बैठे हैं?

14
12
13
11
 इनमें से कोई नहीं

Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 
K, L, M, N, O तीन पीढ़ियों के पांच व्यक्ति हैं। परिवार में केवल दो महिलाएं और दो विवाहित युगल हैं। L, K की डॉटर-इन-लॉ है। N, M की संतान है, जो O का पुत्र है। O, M का पिता नहीं है।

Q6.  N, K से किस प्रकार संबंधित है?

 ग्रैंड-डॉटर
 पिता
 भाई
 ग्रैंड-सन
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q7. यदि X, N का सहोदर है और O का केवल एक ग्रैंड-सन है, तो X, M से किस प्रकार संबंधित है?

ग्रैंड-डॉटर
पिता 
भाई
 ग्रैंड-सन
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q8.   A,B,C,D,E,F एक परिवार के सदस्य हैं। C, D से विवाहित है,  जो A का ब्रदर-इन-लॉ है। E, की एक मामी है, जो A से विवाहित है। F, E का एक भाई है,  जो D की पुत्री है। D, E की मामी से किस प्रकार संबंधित है?

 बहन
 सिस्टर-इन-लॉ
 ब्रदर-इन-लॉ
 भाई
 निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q9.  एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए रितु कहती है- “ वह उसके इकलौते पुत्र के नेफ्यू का भाई है”।  रितु उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?

माता 
बहन
 ग्रैंड-मदर
आंटी
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q10. L, M का पिता है, जो C का ब्रदर-इन-लॉ है। C, H का पति है। F, D का इकलौता भाई है, जो H की पुत्री है। K, M की माता है और उनकी केवल एक पुत्री और एक पुत्र है। M, अविवाहित है, तो D, L से किस प्रकार संबंधित है?
  मैटरनल ग्रैंड-डॉटर

मैटरनल ग्रैंड-सन
पिता
 भाई
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Directions (11–15):नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। निर्णय लीजिये कि कथनों में दिया गया डाटा प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नही। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये।

Q11.  एक कूट भाषा में ‘hard’ को किस प्रकार लिखा जायेगा?
I. ‘hard and work improve’ को ‘cl sa nk jo’ के रूप में और  ‘India increase in rank’ को ‘ha fa rs da’ के रूप में लिखा जाता है। 
II.‘hard improve in India’ को ‘cl fa jo da’ के रूप में लिखा जाता है।

यदि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 यदि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
 यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लि आवश्यक है।  
Solution:

From both the statements hard can be written either cl or jo. We cannot find that what is the exact code of hard.

Q12. B के संदर्भ में A किस दिशा में है? 
I. C, E के पश्चिम में और B के दक्षिण में है।
II.  A, E के दक्षिण पश्चिम और C के दक्षिण में है।  

 यदि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  यदि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
  यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लि आवश्यक है।  
Solution:

From both the statements we determine that A is in south direction with respect to B.

Q13. पवन रमन से किस प्रकार संबंधित है?
I. पवन रमन के पिता का ग्रैंड-सन है। 
II.  रमन की कोई बहन नहीं है। 

 यदि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  यदि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
  यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लि आवश्यक है।  

Q14.  कार D के संदर्भ में कार A किस दिशा में है? 
I. कार D, कार B के दक्षिण में है, जो कार C के पश्चिम में है।  
II.  कार A, कार B के दक्षिण-पूर्व में है।

 यदि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  यदि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
  यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लि आवश्यक है।  
Solution:

From both the statements we cannot find the direction of car A with respect to car D.

Q15. प्रतिभा का जन्म किस वर्ष में हुआ था? 
I. प्रतिभा वर्तमान में अपनी माता से 25 वर्ष छोटी है। 
II.  प्रतिभा का भाई जिसका जन्म 1999 में हुआ था, वह अपनी माता से 20 वर्ष छोटा है। 

 यदि कथन I में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  यदि कथन II में डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
  यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लि आवश्यक है।  
Solution:

From both I and II we get that Pratibha is 5 years younger to her brother, who was born in 1999, So, Pratibha was born in 2004.

               


Print Friendly and PDF

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 11th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1