प्रिय उम्मीदवारों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है. IBPS CLERK और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म अलग-अलग महीनों अर्थात जून, जुलाई, सितम्बर और दिसम्बर में हुआ। उनका जन्म इन महीनों के या तो 12वें दिन या 25वें दिन पर हुआ। एक तारीख पर केवल एक व्यक्ति का जन्म हुआ। A का जन्म 31 दिनों वाले महीने के 12वें दिन हुआ। A और B के बीच दो लोगो का जन्म हुआ। B के ठीक बाद H का जन्म हुआ। G और E का जन्म समान तारीख पर लेकिन H से पहले हुआ। D का जन्म E और F से पहले हुआ। H और C के बीच चार व्यक्तियों का जन्म हुआ।
Q1. निम्नलिखित में से किसका जन्म 12 जुलाई को हुआ?
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म अलग-अलग महीनों अर्थात जून, जुलाई, सितम्बर और दिसम्बर में हुआ। उनका जन्म इन महीनों के या तो 12वें दिन या 25वें दिन पर हुआ। एक तारीख पर केवल एक व्यक्ति का जन्म हुआ। A का जन्म 31 दिनों वाले महीने के 12वें दिन हुआ। A और B के बीच दो लोगो का जन्म हुआ। B के ठीक बाद H का जन्म हुआ। G और E का जन्म समान तारीख पर लेकिन H से पहले हुआ। D का जन्म E और F से पहले हुआ। H और C के बीच चार व्यक्तियों का जन्म हुआ।
Q1. निम्नलिखित में से किसका जन्म 12 जुलाई को हुआ?
D
G
H
B
इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सबसे बड़े और सबसे छोटे व्यक्तियों को दर्शाता है?
E, C
F, G
B, D
A, H
इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किसका जन्म D से ठीक पहले हुआ?
E
F
C
B
इनमें से कोई नहीं
Q4.निम्नलिखित में से चार एक समूह से संबंधित हैं, ज्ञात कीजिये कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
E
F
C
B
D
Q5. निम्नलिखित में से कौन सी तारीख को B का जन्म हुआ?
12 जून
12 जुलाई
25 सितम्बर
25 दिसम्बर
इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक पंक्ति में, एक निश्चित संख्या में व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख बैठते हैं।P और R के मध्य चार व्यक्ति बैठते हैं। Q और R के मध्य आठ व्यक्ति बैठते हैं। R किसी एक छोर से तीसरे स्थान पर बैठता है। S और R के मध्य तीन व्यक्ति बैठते हैं। T , S के दायें से पांचवे स्थान पर बैठता है। U किसी एक छोर पर बैठता है। V किसी एक छोर से तीसरे स्थान पर है। Z ,V के बायें से दूसरे स्थान पर है। V और Q के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठता है।
Q6. R और U के मध्य कितने व्यक्ति बैठते हैं?
एक पंक्ति में, एक निश्चित संख्या में व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख बैठते हैं।P और R के मध्य चार व्यक्ति बैठते हैं। Q और R के मध्य आठ व्यक्ति बैठते हैं। R किसी एक छोर से तीसरे स्थान पर बैठता है। S और R के मध्य तीन व्यक्ति बैठते हैं। T , S के दायें से पांचवे स्थान पर बैठता है। U किसी एक छोर पर बैठता है। V किसी एक छोर से तीसरे स्थान पर है। Z ,V के बायें से दूसरे स्थान पर है। V और Q के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठता है।
Q6. R और U के मध्य कितने व्यक्ति बैठते हैं?
एक
कोई नहीं
तीन
दो
तीन से अधिक
Q7. निम्नलिखित में से कौन अंतिम छोर पर बैठता है?
S
T
P
Z
R
Q8. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठते हैं?
20
17
16
18
इनमें से कोई नहीं
Q9. V और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठते हैं?
आठ
छह
दस
ग्यारह
इनमें से कोई नहीं
Q10. P और T के मध्य कितने व्यक्ति बैठते हैं?
आठ
छह
नौ
पांच
इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु A , बिंदु B के पूर्व में 16मीटर है। बिंदु D , बिंदु B के दक्षिण में 6मीटर है। बिंदु E ,बिंदु A के उत्तर में 4मीटर है। बिंदु C , बिंदु A और बिंदु B के बिल्कुल बीच में है। बिंदु G ,बिंदु D के पूर्व में 8मीटर है।
Q11. बिंदु E के सन्दर्भ में बिंदु G कौन सी दिशा में है?
बिंदु A , बिंदु B के पूर्व में 16मीटर है। बिंदु D , बिंदु B के दक्षिण में 6मीटर है। बिंदु E ,बिंदु A के उत्तर में 4मीटर है। बिंदु C , बिंदु A और बिंदु B के बिल्कुल बीच में है। बिंदु G ,बिंदु D के पूर्व में 8मीटर है।
Q11. बिंदु E के सन्दर्भ में बिंदु G कौन सी दिशा में है?
उत्तर
उत्तर पूर्व
दक्षिण
दक्षिण पश्चिम
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. बिंदु G और बिंदु A के बीच सबसे कम दूरी कितनी है?
8मीटर
9मीटर
10मीटर
12मीटर
इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि बिंदु H , बिंदु E के पश्चिम में 8मीटर है, तो बिंदु H , बिंदु G से कितनी दूर है?
4m
8m
10m
12m
इनमें से कोई नहीं
Q14. “FAMILIAR” शब्द में ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच, शब्द में उतनी ही अक्षर हैं (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में)जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में उनके बीच होते है?
कोई नहीं
एक
दो
तीन
तीन से अधिक
Q15. यदि ‘6374852’ संख्या में सभी सम अंकों से 1 को घटाया जाता है और सभी विषम अंकों में 1 को जोड़ा जाता है तो इससे बनने वाली संख्या में कितने अंकों की आवृत्ति होगी?
केवल 7
केवल 5 और 7
1, 5 और 7
3, 5 और 7
कोई नहीं
For Bank Exams | @999 or @1,199 | ||
---|---|---|---|
For SSC Exams | @599 | ||
For Insurance Exams | @499 | ||
For Teaching Exams | @399 | ||
For ➕ Exams |
@1,499 |