Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 18th October 2018 | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 18th October 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk 

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS PO और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं ।


नपुट : sat to 12 by 29 all 71 same 53 81 about 61
चरण I: about sat to by 29 all 71 same 53 81 61 12
चरण II: about same sat to by all 71 53 81 61 12 29
चरण III: about same sat all to by 71 81 61 12 29 53
चरण IV: about same sat all to by 71 81 12 29 53 61
चरण V: about same sat all to by 81 12 29 53 61 71
चरण VI: about same sat all to by 12 29 53 61 71 81
चरण VI उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।


इनपुट: toy 18 till 24 36 is of never 87 99 cut 73




Q1. अंत से दूसरे चरण में ‘is’ का स्थान क्या होगा?
(a) बायें से सातवां
(b) दायें से छठा 
(c) बायें से छठा 
(d) बायें से पांचवां 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. चरण IV में दायें छोर से चौथे स्थान पर कौन सा शब्द/संख्या होगा?
(a) cut
(b) 18
(c) 24
(d) 99
(e) 73


Q3. निम्नलिखित में से कौन सा अंत से दूसरा चरण होगा?
(a) चरण VI
(b) चरण V
(c) चरण IV
(d) चरण III
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. अंतिम आउटपुट देने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) पांच
(b) चार
(c) छह
(d) सात
(e) आठ


Q5. कौन सा चरण निम्नलिखित आउटपुट: never till toy cut is of 87 99 73 18 24 36’ प्रदान करेगा?
(a) चरण IV
(b) चरण III
(c) चरण II
(d) चरण V
(e) ऐसा कोई चरण नहीं होगा


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करके इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए-  


सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G तीन अलग-अलग विषयों अंग्रेजी, संख्यात्मक अभियोग्यता और तर्क की अलग-अलग परीक्षा देते हैं। कम से कम दो व्यक्ति प्रत्येक विषय की परीक्षा देते हैं। उनमें से प्रत्येक अलग अलग फल P, Q, R, S, T, V और W को पसंद करते हैं जरूरी नहीं समान क्रम में हो।  
A, केवल E के साथ अंग्रेजी की परीक्षा देता है और R को पसंद करता है। D, W को पसंद करता है और संख्यात्मक अभियोग्यता की परीक्षा नहीं देता। वह जो V को पसंद करता है, तर्क की परीक्षा देता है। B और C, एक ही विषय की परीक्षा नहीं देते हैं। वह जो अंग्रेजी की परीक्षा देता है, Q को पसंद नहीं करता है। F, P को पसंद करता है, लेकिन तर्क की परीक्षा नहीं देता है। G, F के समान परीक्षा देता है। C, T को पसंद करता है।   


Q6. V किसको पसंद करता है?
(a) E 
(b) F
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. निम्नलिखित में से कौन सा विषय, व्यक्ति और फल का निश्चित रूप से सही संयोजन है?
(a) संख्यात्मक अभियोग्यता – F – Q 
(b) संख्यात्मक अभियोग्यता – G – Q
(c) तर्क – D – T
(d) तर्क – E – S
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. निम्नलिखित में से कौन से व्यक्तियों का समूह संख्यात्मक अभियोग्यता की परीक्षा देता है? 
(a) CF
(b) EFG
(c) CFG
(d) FG
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. निम्नलिखित में से किस विषय पर D परीक्षा देता है?
(a) तर्क 
(b) संख्यात्मक अभियोग्यता
(c) अंग्रेजी
(d) अंग्रेजी या संख्यात्मक अभियोग्यता
(e) तर्क या संख्यात्मक अभियोग्यता


Q10. E निम्नलिखित में से कौन सा फल पसंद करता है?
(a) P
(b) Q
(c) T
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 


U W M Z A P K Q A E T E B R A F H M E I D O U K


Q11. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनके ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद एक स्वर आता है?
(a) कोई नहीं 
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक 


Q12. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर आता है?
(a) कोई नहीं
(b) सात
(c) छह
(d) आठ
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त व्यवस्था के बायें छोर से 7 वें के दायें ओर से पांचवां है?
(a) K
(b) O
(c) E
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त व्यवस्था के बायें छोर से 10 वें के दायें ओर से चौथा है?
(a) R
(b) K
(c) O
(d) M
(e) W


Q15. यदि उपर्युक्त व्यवस्था में से सभी स्वरों को हटा दिया जाता हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से 11 वां वर्ण होगा? 
(a) P
(b) D
(c) M
(d) F
(e) U

Print Friendly and PDF


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *