Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk 2018 Preparation Digest |...

IBPS Clerk 2018 Preparation Digest | Startegy & Sources | In Hindi

IBPS Clerk 2018 Preparation Digest | Startegy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
IBPS ने इस वर्ष बड़ी संख्या में रिक्तियां जारी की हैं. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बेहतर मौका है जो बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और सार्वजनिक बैंक में कार्य करना चाहते हैं. IBPS ने दिसम्बर के महीने में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अस्थाई तिथि घोषित कर दी है, अब आपके पास तैयारी के लिए केवल दो महीने का समय शेष है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए ADDA247 आपके लिए लेकर आया है अपनी अध्यन सामग्री जिसकी आपको परीक्षा के लिए तैयारी करते समय आवश्यकता होगी. यदि आप IBPS Clerk Prelims 2018 में उत्तीर्ण होने का लक्ष्य रखते हैं तो आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा.

 परीक्षा पैटर्न में पाठ्यक्रम और परिवर्तन के साथ स्वयं को  अद्यतन रखें

प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करने के लिए सबसे आवश्यक चीज यह है कि आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम में आने वाले प्रत्येक टॉपिक की जानकारी होनी चाहिए. पाठ्यक्रम का ज्ञान पर्याप्त नहीं है लेकिन आपको पैटर्न में पेश किए गए हालिया परिवर्तनों या आईबीपीएस परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में भी खुद को अद्यतन रखना चाहिए. 

एक अध्ययन योजना के साथ अपनी तैयारी शुरू करें

एक बार जब आप एक परीक्षा के लिए एक अध्ययन योजना तैयार करते हैं, आप किसी विशेष विषय या टॉपिक के लिए निश्चित समय देने के लिए बाध्य हैं. जब आप एक विषय को पूरा कर लेते हैं, तो आप अगले विषय के लिए उत्साहित रहते हैं. तथा, जब कोई योजना है, तब आपको एक निश्चित समय सीमा के भीतर निश्चित टॉपिक को पूरा करना होता है.

 अपनी शक्तियों / कमजोरियों का विश्लेषण करें

यदि आप किसी एक निश्चित विषय में अच्छे हैं, तो उसका तब तक अध्यन करते रहिये जब तक आप उस विषय में मास्टर नहीं बन जाते (विलंब की आदत से बचें). तथा, यदि आपको किसी विषय में परेशानी का सामना करना पद रहा है तो आप उसके लिए Youtube पर मुफ्त विडियो देख सकते हैं और Adda247 Publications से हार्ड कॉपी पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं और IBPS Clerk 2018 के लिए तैयारी कर सकते हैं. आप Adda247 Live Batches या Classroom Program में नामांकन भी करवा सकते हैं.

अपनी गति और साथ ही साथ अपनी सटीकता पर काम करें

 चूंकि प्रीमिली परीक्षा के लिए विभागीय समय पेश किया गया है, इसलिए सटीकता के साथ गति की अत्यंत आवश्यकता है. सभी विषय पूरे होंने के बाद, यह बहुत आवश्यक है कि आप फुल लेंथ मोक का अभ्यास करें जिस से आप वास्तविक परीक्षा के पैटर्न से परिचित हो सकें और जिस से आप अपने कमजोर और मजबूत विषयों की पहचान कर सकें. आप store.adda247.com से टेस्ट सीरीज खरीद सकते हैं और उसका अभ्यास कर सकते हैं जिस से आप अन्य उम्मीदवारों के साथ अपनी तुलना कर सकते हैं और अपने आप को और बेहतर कर सकते हैं.  इसमें आपको All India Rank भी प्रदान की जाती है ताकि आप यह जान सकें की आप अन्य उम्मीदवारों के मध्य किस स्थान पर हैं.




IBPS Clerk 2018 Preparation Digest | Startegy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1IBPS Clerk 2018 Premium Online Test Series with Video Solutions केवल 699 रूपये पर उपलब्ध है और इसके साथ आपको IBPS Clerk and Mains Exam का प्रैक्टिस मटेरियल भी प्राप्त होगा. Adda247 की टेस्ट सीरीज की मुख्य विशेषता जो इसे अन्य टेस्ट सीरीज से बेहतर बनाती है वह है; नवीनतम प्रारूप पर आधारित, प्रश्नों और हेलॉन की सटीकता, और शामिल किये गए प्रश्न जो परीक्षा के स्तर से मेल खाते हैं. इस पैकेज में IBPS Clerk Prelims and Mains 2018 के लिए फुल लेंथ मोक व् उनके विडियो सलूशन, खंड अनुसार प्रैक्टिस सेट, विगत वर्षों पर आधारित प्रश्नपत्र, टॉपिक अनुसार प्रैक्टिस सेट और बैंकिंग जागरूकता eBook आपकी सामन्य ज्ञान की तैयारी के लिए
IBPS Clerk 2018 Premium Package की मुख्य विशेषताएं
  • मोक दोनों भाषाओं में उपलब्ध
  • Adda247 store और Adda247 Mobile App दोनों पर आप इसका प्रयोग कर सकते हैं 
  • विस्तृत समाधान
  • शीर्ष रैंकर्स और विशेषज्ञ संकाय के सामरिक मार्गदर्शन के तहत तैयार
  • अपनी तैयारी के लिए अंतिम स्पर्श देने के लिए सर्वश्रेष्ठ मोक्स
Udan Selection Ki Ek Kadam Safalta ki Ore IBPS Clerk Pre+Mains (Maths + Reasoning) Complete Batch By Arun Sir & Puneet Sir 
IBPS Clerk 2018 Preparation Digest | Startegy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1यह ऑनलाइन बैच मुख्य रूप से उन विद्यार्थियों के लिए है जो किन्ही कारणों से कक्षा में शामिल नहीं हो पाते. यह बैच 16 अक्टूबर से समय 07:00 p.m. -09:00 तक होगा और इसकी कक्षा सोमवार से शुक्रवार तक होंगी. इस बैच में कुल 200 सीट हैं और कक्षा में बिना किसी रूकावट के बने रहने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 5MBPS का इन्टरनेट होना आवश्यक है. इसके साथ आपको IBPS Clerk Prelims + Mains Online Test Series & 50 Bank Exam E-Books (Validity: 6 Months) भी प्रदान किया जाएगा. उम्मीदवार व्यक्तिगत संदेह सत्र के दौरान अपने संदेह पूछ सकते हैं और इसके लिए उम्मीदवारों के पास माइक वाले हैडफ़ोन होना आवश्यक है. इस बैच के लिए आवश्यक शुल्क 2999 रूपये है.
Udan Selection Ki Ek Kadam Safalta ki Ore IBPS Clerk Pre+Mains (Maths + Reasoning) Complete Batch मुख्य विशेषताएँ:
  • आप प्रत्येक वर्ग के पूरा होने के बाद सभी लाइव कक्षाओं के रिकॉर्ड किए गए वीडियो प्राप्त कर सकते हैं. यह पुन: अध्यन करने में आपकी मदद करेगा.
  • अपनी यात्रा और आवास लागत बचाओ.
  • अपने आराम क्षेत्र में घर पर कक्षाएं प्राप्त करें.
  • लाइव कक्षाओं के दौरान संकाय के साथ अपने सभी संदेहों को एक-एक करके सुलझाइये.
  •  

IBPS Clerk Books Kit 2018: Based On Latest Pattern (English & Hindi Medium Books) 
इस पैकेज में शामिल पुस्तके हैं: 4 Printed Edition books: ACE Reasoning for IBPS Exam Preparation, ACE Quant for IBPS Exam Preparation, ACE English for IBPS Exam Preparation and 20+ IBPS CLERK Prelims 2018: Mock Papers Book.

IBPS Clerk 2018 Preparation Digest | Startegy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1ACE Series of Quant, English & Reasoning (in Hindi/English Medium) की मुख्य विशेषताएं
  • दोनों भाषाओं में उपलब्ध (हिंदी और अंग्रेजी)
  • 2018 second edition books of Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and English Language for Bank Prelims and Mains Exams 
  • नवीनतम प्रारूप पर आधारित पुस्तकें 
  • 3 स्तर की एक्सरसाइज
  • सभी टॉपिक शामिल
  • 100% हल के साथ 8000+ बहुवैकल्पिक प्रश्न
  • सभी टॉपिक पर आधारित विगत वर्षों के प्रश्न 
“20+ IBPS CLERK Prelims 2018: Mock Papers Book” की मुख्य विशेषताएं: 
  • 2300 प्रश्न
  • 2016 और 2017 के विगत वर्षों के प्रश्न
  • IBPS Clerk Prelims के 20 फुल लेंथ मोक
  • सभी प्रश्नों के लिए 100% हल
  • बेहतर समझ के लिए विस्तृत समाधान
IBPS Clerk 2018 Preparation Digest | Startegy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1     IBPS Clerk 2018 Preparation Digest | Startegy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *