Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO Prelims:...

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 3rd July 2018 (in Hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 3rd July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2018 
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.




Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


M, N, O, P, Q, R, S और T एक आयताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि शेष केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं, आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. मेज के प्रत्येक किनारों पर दो व्यक्ति बैठे हैं, मेज के कोने पर कोई व्यक्ति नहीं बैठा है. वर्णमाला क्रम के अनुसार कोई भी दो व्यक्ति एक साथ नहीं बैठ सकते (उदाहरण के लिए A, B के साथ नहीं बैठ सकता और B, C के साथ नहीं बैठ सकता).

P को गुलाबी पसंद है और Q के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है. O, Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है और Q के विपरीत नहीं बैठता है. जो भूरे रंग को पसंद करता है वह O के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है. जो भूरे रंग को पसंद करता है वह P का निकटतम पड़ोसी नहीं है. Q को भूरा पसंद नहीं है. O को रंग नहीं पसंद नहीं है. O के निकटतम पड़ोसी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. जो केंद्र की ओर उन्मुख है उसे शहर पसंद है जबकि जो बाहर की ओर उन्मुख है उसे रंग पसंद है. N को पुणे पसंद है और जिसे गोवा पसंद वह N के दायें तीसरे स्थान पर बैठता है. M को लाल पसंद है और P का निकटतम पड़ोसी नहीं है. एक साथ बैठे दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं. दो से अधिक व्यक्ति जो एक साथ बैठते हैं, एक ही दिशा में नहीं हैं। जिसे पीला पसंद है वह M के दायें दूसरे स्थान पर बैठता है. S को नीला पसंद है. T, दिल्ली पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं तीसरे स्थान पर बैठता है.




Q1. निम्नलिखित व्यक्ति में से कौन सा व्यक्ति N के दाईं ओर चौथे स्थान पर बैठता है?
(a) M
(b) N
(c) O
(d) जिसे लाल पसंद है
(e) (a) और (d) दोनों


Q2. निम्नलिखित में से कौन दिल्ली को पसंद करता है?
(a) S
(b) R
(c) N
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से कौन O के ठीक बायीं ओर बैठता है?
(a) T
(b) N
(c) O
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए वे एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R
(b) T
(c) M
(d) S
(e) Q


Q5. निम्नलिखित में से किसे पीला पसंद है?
(a) M
(b) N
(c) Q
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये. 
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप नहीं है.
(e) यदि कथन I और कथन II दोनों में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.


Q6. सभी व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख एक पंक्ति में बैठे हैं. पंक्ति में रवि के ठीक बाईं ओर कौन बैठता है?
I. साहिल और गीता के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. गीता के बाईं ओर तीन से अधिक व्यक्ति बैठते हैं
II. एक पंक्ति में 8 से अधिक व्यक्ति नहीं बैठ सकते हैं. रवि, साहिल के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है. दिया, गीता के बाईं ओर छठे स्थान पर बैठती है.


Q7. एक पंक्ति में कुछ लोग बैठे हैं, सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं. एक पंक्ति में कितने लोग बैठे हैं?
I. रमन, मोहित के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है, जो पंक्ति के दायें छोर से पांचवें स्थान पर हैं.
II. मोहित और रिया के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठता है. कोई भी रिया के बाईं ओर नहीं बैठता है.


Q8. ‘some’ को कूट भाषा में कैसे लिखेंगे? 
I. ‘some might procedure’ को ‘xm nu zx’ के रूप में और and ‘might would fight’ को ‘zx zy iz’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
II. ‘some iconic procedure’ को ‘xm nu zm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.


Q9. बिंदु P, बिंदु Q से किस दिशा में है?
I. Z Q के दक्षिण में है और S के पश्चिम में है जो M के उत्तर में है. 
II. M S के दक्षिण में और P के पश्चिम में है.


Q10. P, Q, R, S, T, U अलग-अलग वेतन प्राप्त कर रहे हैं, उनमें से किसे सबसे कम वेतन मिलता है?
I. P, S और T से अधिक कमाता है लेकिन Q से कम कमाता है.
II. R U से अधिक कमाता है लेकिन S से कम कमाता है.


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


एक निश्चित कूट भाषा में, 
‘water earth fixing food’ को ‘zq ie mn as’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है 
‘award no earth fixing’ को ‘mn bn st ie’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘award word fixing food’ को  ‘cd as mn bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘water food coaching glass’ को  ‘zq as zx yx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है 


Q11. ‘no’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कूट है?
(a) st
(b) bn
(c) ie
(d) mn
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘bn’ के रूप में कूटबद्ध है?
(a) word
(b) food
(c) no
(d) Award
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘word orange’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) st ie
(b) cd mn
(c) ie bn
(d) mn ie
(e) cd qw

Q14. निम्नलिखित में से किस कूट को ‘Earth’ के लिए कूटबद्ध किया गया है?
(a) mn
(b) ie
(c) bn
(d) cd
(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. ‘Glass’ का कूट क्या होगा?
(a) zx
(b) as
(c) yx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं


You may also like to read:
     Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 3rd July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 3rd July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1       
Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 3rd July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *