Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Ability Questions for IBPS RRB...

Reasoning Ability Questions for IBPS RRB Prelims: 4th July 2018 (in Hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Ability Questions for IBPS RRB Prelims: 4th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS RRB 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.




Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का सावधानी पूर्वक अध्ययन कीजिए. 
एक निश्चित कूट भाषा में: –
“Grab one kernel new” को ‘$MV $LM #PV #TI’ के रूप में लिखा जाता है
“Those days stable game” को ‘#TZ #HG $GS #WZ’ के रूप में लिखा जाता है
“United earth power money” को ‘$VZ #FM $KL  $NL’ के रूप में लिखा जाता है


Q1. “Cartoon” को किस रूप में कूटबद्ध किया जायेगा? 
(a) $XM
(b) #XZ
(c) #ZX
(d) $XZ
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. “Powers” को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? 
(a) $KL
(b) #KL
(c) $LK
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) #KU


Q3. “Rockstar Movie” के लिए क्या कूट है? 
(a) $IL $NL
(b) $LN $LI
(c) #IL  $NL
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) #LI  $NL 


Q4. ‘Mountain’ के लिए कौन सा कूट होगा? 
(a) #NL
(b) $WN
(c) #NF
(d) #FN
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. ‘PRESENT’ का कूट क्या है? 
(a) $IK
(b) $KI
(c) #IK
(d) #KI
(e) इनमें से कोईं नहीं


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Court the ground tremendous’ को ‘mx fe fm pz’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘The Wound heartache ground’ को ‘fm pz xe kx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘Court ground war Wound’ को ‘xi xe fm fe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘Universe tremendous ground team’ को ‘hb mx yz fm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है


Q6. ‘ground’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कूट है? 
(a) mx
(b) xe
(c) fe
(d) fm
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. ‘pz’ के रूप में किसे कूटबद्ध किया गया है? 
(a) great
(b) Court
(c) the
(d) ground
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. ‘word Court’ का कूट क्या हो सकता है? 
(a) fe fm
(b) fe kx
(c) fe xi
(d) fe zx
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘Wound’ के लिए किसे कूटबद्ध किया गया है? 
(a) fe
(b) xe
(c) pz
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. ‘universe’ का कूट क्या होगा? 
(a)hb
(b) xi
(c) yz
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
 एक निश्चित कूट भाषा में,
‘every right to reject’ को ‘%47 *32 $53 *95’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘never reject right turn’ को ‘%62 %47 $51 *32’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
 ‘Never every year goes’ को ‘ $51  $53  &36  *19’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है


Q11. ‘to’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कूट है? 
(a) *32
(b) $53
(c) *19
(d) *95
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. ‘%62’ ए रूप में किसे कूटबद्ध किया गया है? 
(a) never
(b) every
(c) turn
(d) year
(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. ‘goes second’ का कूट क्या हो सकता है? 
(a) &36 *19
(b) *19  $53
(c) &36  %97
(d) *19  %47
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. ‘reject’ के लिए निम्नलिखित में से किस कूट को कूटबद्ध किया गया है? 
(a) %47
(b) *32
(c) &36
(d) या तो (a) या (b)
(e) *95


Q15. ‘never’ का कूट क्या होगा? 
(a) $51
(b) %47
(c) *32
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *