Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS RRB Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS RRB Prelims: 18th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Quiz for IBPS RRB Prelims: 18th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS RRB 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौनसा/से निष्कर्ष सर्वज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप अनुसरण करता है/हैं.


Q1. कथन :  कुछ रिब्बन बैट हैं. कुछ बैट स्टिक हैं. 
सभी स्टिक बॉल हैं. कोई बॉल स्टंप नहीं है. 
निष्कर्ष : I. कोई स्टंप स्टिक नहीं है.
II. कुछ बैट बॉल हैं.
III. कुछ स्टंप रिब्बन हैं.  
IV. कोई स्टंप रिब्बन नहीं है.
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं   
(b) केवल या तो III या IV अनुसरण करता है
(c) केवल I और या तो III या IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल I, II और या तो III या IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. कथन : सभी रिब्बन बॉल हैं. कुछ बॉल डिस्क हैं.
कुछ डिस्क येलो हैं. कोई येलो बैट नहीं हैं.
निष्कर्ष : I. कोई बैट डिस्क नहीं है.  
II. कुछ डिस्क रिब्बन हैं. 
III. कुछ बैट रिब्बन हैं.
IV. कुछ बैट डिस्क हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है                         
(b) केवल या तो I या IV अनुसरण करता है
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) केवल III और IV अनुसरण करते हैं
(e) सभी अनुसरण करते हैं


Q3. कथन : कुछ बैट स्टंप हैं. कुछ स्टंप स्टिक हैं.
सभी स्टिक रिब्बन हैं. सभी रिब्बन डिस्क हैं.
निष्कर्ष : I. कुछ रिब्बन स्टंप हैं. 
II. कुछ डिस्क स्टंप हैं.
III. कुछ डिस्क स्टिक हैं.   
IV. कुछ रिब्बन बैट हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं                     
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं   
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. कथन : सभी ग्रीन डिस्क हैं. कुछ डिस्क स्टंप है.
कुछ स्टंप बैट हैं. सभी बैट बॉल हैं.
निष्कर्ष : I. कुछ स्टंप बॉल हैं.  
II. कुछ बैट डिस्क हैं.
III. कुछ डिस्क ग्रीन हैं. 
IV. कोई ग्रीन बॉल नहीं है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I और III अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. कथन : कुछ बैट बॉल हैं. सभी बॉल रिब्बन हैं.
 सभी रिब्बन डिस्क हैं. कुछ डिस्क येलो हैं. 
निष्कर्ष : I. कुछ येलो रिब्बन है. 
II. कुछ येलो बॉल हैं. 
III. सभी रिब्बन बॉल हैं.
IV. कुछ येलो बैट हैं. 
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है             
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है         
(d) केवल II और III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों को उत्तर दीजिये. 
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:



इनपुट : position bring 32 47 19 offsource favourite 25


चरण I: 19 position bring 32 47 offsource favourite 25
चरण II: 19 position 25 bring 32 47 offsource favourite
चरण III: 19 position 25 offsource bring 32 47 favourite
चरण IV: 19 position 25 offsource 32 bring 47 favourite
चरण V: 19 position 25 offsource 32 favourite bring 47
चरण VI: 19 position 25 offsource 32 favourite 47 bring
उपर्युक्त चरणों में दिए गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.


इनपुट : 82 42 bench lower 13 upper floor 37


Q6. निम्नलिखित में से चरण III कौन है?
(a) 13 upper 37 82 42 bench lower floor
(b) 13 upper 37 lower 82 42 bench floor
(c) 13 82 42 bench lower upper floor
(d) 13 upper 82 42 bench lower floor 37
(e) उपरोक्त मे से कोई नहीं


Q7. निम्नलिखित में से कौन सा चरण दूसरा अंतिम चरण होगा? 
(a) I
(b) VI
(c) VII
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. कौन सा चरण निम्नलिखित आउटपुट देता है-
  “13 upper 37 lower 42 82 bench floor”
(a) चरण IV
(b) चरण V
(c) चरण II
(d)चरण I
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. चरण IV में दायें छोर से पांचवीं स्थान पर कौन सा तत्व है?  
(a) 42
(b) bench
(c) 37
(d) lower
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. दिए गए इनपुट के चरण IV में ‘37’ और ‘bench’ के मध्य कितने तत्व हैं?
(a) छ:
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानी से अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Snowfall helloworld sports fast’ को ‘yi pq mn as’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है 
‘Ever no helloworld sports’ को ‘mn bn st pq ‘के रूप में कूटबद्ध किया जाता है 
‘Ever word sports fast’ को ‘cd as mn bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है 


Q11. ‘no’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कूट है?
(a) st
(b) bn
(c) pq
(d) mn
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. ‘bn’ के रूप में निम्नलिखित में से किसे कूटबद्ध किया गया है?
(a) word
(b) fast
(c) no
(d) ever
(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. ‘word orange’ का कूट क्या हो सकता है?  
(a) st pq
(b) cd mn
(c) pq bn
(d) mn pq
(e) cd qw


Q14. ‘helloworld’ के लिए निम्नलिखित में से किस कूट को कूटबद्ध किया जाता है? 
(a) mn
(b) pq
(c) bn
(d) cd
(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. ‘word fast’ का क्या कूट होगा? 
(a) st pq
(b) cd as
(c) cd pq
(d) bn as
(e) st bn



Reasoning Quiz for IBPS RRB Prelims: 18th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_5.1