Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं जिसमें प्रत्येक पंक्ति में 5 व्यक्ति बैठे हैं और वे सभी इस प्रकार बैठे हैं जिस से आसन्न बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. पहली पंक्ति में P, Q, R, S और T बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है. दूसरी पंक्ति में J, K, L, M और N बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. प्रत्येक पंक्ति में एक स्थान खाली है.
वह व्यक्ति जोक S का निकटतम पडोसी है वह M की ओर उन्मुख है. Q पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है और वह दूसरी पंक्ति में खाली स्थान की ओर उन्मुख है. L और N एक दूसरे के निकटतम पडोसी हैं. T और R के मध्य केवल दो स्थान हैं. N, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. J, N के ठीक बाएं बैठा है. K पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. R, J के निकटतम पडोसी की ओर उन्मुख है. S पंक्ति के बाएं छोर पर बैठा है. T का कोई एक निकटतम पडोसी खाली स्थान की ओर उन्मुख है. P, R के बायीं ओर नहीं बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन R और T के मध्य बैठा है?
(a) S
(b) Q
(c) P
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन R की ओर उन्मुख है?
(a) K
(b) L
(c) S
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन K की ओर उन्मुख व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर है?
(a) Q
(b) T
(c) M
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. P और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको ज्ञात करना है कि दिए गए विकल्पों में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R, N
(b) Q, L
(c) M, T
(d) K, S
(e) J, P
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र J, K, L, M, N, O, P और Q एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बिअठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
N, O के बाएं से तीसरे स्थान पर है जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. न तो N न ही O, L का निकटतम पडोसी है. Q और L निकटतम पडोसी हैं. न तो Q न ही L पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. K, L के बाएं ओर तीसरे स्थान पर है. M पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. न तो M न ही Q, N का पडोसी है. J, M के तीसरे स्थान पर है.
Q6. K से संदर्भ में J का स्थान क्या है?
(a) ठीक बाएं
(b) ठीक दायें
(c) बाएं से दूसरा
(d) दायें से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q7. L और O के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) पांच
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई व्यवस्था के आधार पर, N के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है?
(a) N और M के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं.
(b) N के दायीं ओर केवल दो व्यक्ति बैठे हैं.
(c) दिए गये विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है.
(d) दोनों J और K, N के निकटतम पडोसी हैं.
(e) J, N के ठीक दायें बैठा है.
Q9. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को दर्शाता है?
(a) M
(b) P
(c) K
(d) L
(e) Q
Q10. L और J के मध्य कौन बैठा है?
(a) N
(b) K
(c) कोई नहीं
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (11-15): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं प्रत्येक पंक्ति में छ: व्यक्ति बैठे हैं. पहली पंक्ति में P, Q, R, S, T और V बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण दिशा की ओर है. दूसरी पंक्ति में A, B, C, D, E और F बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है. पंक्ति में प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे सदस्य के सामने है. इनमें से कुछ व्यक्ति विवाहित हैं जिनके बच्चे हैं.
S, Q के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है. या तो S या Q पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है और उनमें से एक विवाहित है. वह व्यक्ति जो Q की ओर उन्मुख है वह E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. वह जो T के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है उसके चार बच्चे हैं. वह व्यक्ति जो P के ठीक बाएं बैठा है उसके उतने ही बच्चे हैं जितने बच्चे V के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाएं बैठा है. B और F के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. R के उतने ही बच्चे हैं जितने S के निकतम पड़ोसियों के कुल बच्चे हैं. B के ठीक दायें बैठे व्यक्ति की ओर पुत्री नहीं है. B के ठीक बाएं बैठे व्यक्ति का कोई पुत्र नहीं है. न तो B न ही F पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. B का निकटतम पडोसी P के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है. E की पुत्रियों की संख्या D के पुत्रों की संख्या के समान है. A के उतने ही बच्चे हैं जितने Q के. E और D के बच्चों का योग A के बाच्चों की संख्या के समान है. R और T एक दूसरे के निकटतम पडोसी हैं. F का कोई पुत्र नहीं है और केवल एक पुत्री है जबकि वह व्यक्ति जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है उसका केवल एक पुत्र है और एक बच्चा है. C, A के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है. F और E की कुल पुत्रियों की स्नाख्या B के बच्चों की संख्या के बराबर है. C के पुत्रियों और पुत्रों की संख्या समान है. T, D के निकटतम पडोसी की ओर उन्मुख नहीं है लेकिन उसका केवल एक बच्चा है. एक पंक्ति (या तो पहली पंक्ति या फिर दूसरी पंक्ति) के अंतिम छोरों पर बैठे व्यक्तियों के बच्चों की संख्या समान है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) S, D
(b) Q, A
(c) V, C
(d) P, D
(e) Q, F
Q12. दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्तियों के बच्चों की कुल संख्या कितनी है?
(a) तेरह
(b) बारह
(c) चौदह
(d) पंद्रह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई व्यवस्था में P, A से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार S, B से संबंधित है. उसी पैटर्न का अनुसरण करते हुए T निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) F
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. T के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) F, T की ओर उन्मुख है
(b) V, T का निकटतम पडोसी है
(c) F, T के दायीं ओर दूसरे स्थान वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है
(d) T पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है
(e) Q, T के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा हा
Q15. पहली पंक्ति में बैठे व्यक्तियों के पुत्रों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 9
(b) 1
(c) 8
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 7