Latest Hindi Banking jobs   »   Input- Output Questions for IBPS RRB...

Input- Output Questions for IBPS RRB Prelims: 14th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,
Input- Output Questions for IBPS RRB Prelims: 14th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Reasoning Questions for IBPS RRB 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है: (सभी संख्याएं दो अंकों की हैं).
इनपुट : 54 rp jp  41 38 22 27 np kp gl 


चरण I: gl rp jp 41 38 22 27 np kp 54
चरण II: gl jp rp 38 22 27 np kp 54 41
चरण III: gl jp kp rp 22 27 np 54 41 38
चरण IV: gl jp kp np rp 22 54 41 38 27
चरण V: gl jp kp np rp 54 41  38 27 22
चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपर्युक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: bs qs fs 51 42 16 31 ms zs ls 62 75


Q1. निम्नलिखित में से कौन सा चौथे चरण में ‘42’ के स्थान को दर्शाता है? 
(a) बाएँ से आठवां
(b) बाएं से दूसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) दायें से छठा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्न में से कौन सा चरण III में ms के दायें से दूसरे के बाएं से चौथे स्थान पर होगा? 
(a) ls
(b) 62
(c) fs
(d) 42
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. दी गयी व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है? 
(a)चार
(b)पांच
(c)सात
(d) आठ
(e)इनमें से कोई नहीं


Q4. अंतिम से दूसरे चरण में ‘fs’ और ‘42’ के मध्य कितने तत्व (शब्द या संख्यायें) होंगे?  
(a) एक
(b) आठ       
(c) छ:
(d) पांच
(e) सात


Q5. कौन सी चरण संख्या निम्नलिखित आउटपुट होगी?


bs fs ls ms qs 16 31 zs 75 62 51 42


(a) चरण III
(b) चरण V
(c) चरण VI
(d) चरण VII
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है:


इनपुट :   3 extreme onplus 6 7 from 4 5 hurry sum


चरण I : sum 3 extreme onplus 6 7 from 4 5 hurry
चरण II  : onplus 6 sum3 extreme 7 from 4 5 hurry
चरण III:  hurry 5 onplus 6 sum 3 extreme 7 from 4
चरण IV : from 4 hurry 5 onplus 6 sum 3 extreme 7
चरण  V : extreme 7 from 4 hurry 5 onplus 6 sum3
चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.


इनपुट :   6 proof hub 9 explain following 4 rope 7 5 sparsh 3


Q6. चरण III में दायें छोर से सातवाँ तत्व निम्न में से कौन सा है? 
(a) sparsh
(b) 6
(c) following
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. दी गयी व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी? 
(a) पांच
(b) चार
(c) सात
(d) आठ
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. अंतिम चरण में ‘9’ का स्थान क्या है? 
(a) दायें से तीसरा
(b) दायें से चौथा
(c) बाएं से पांचवां
(d) बाएं छोर से 9वां
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9.चरण II में ‘proof’ के दायें से पांचवां तत्व निम्न में से कौन सा है? 
(a) 7
(b) 4
(c) rope
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10.अंतिम से दूसरे चरण में ‘hub’ का स्थान क्या होगा? 
(a) दायें छोर से पांचवां
(b) बाएं छोर से पांचवां
(c) बाएं छोर से आठवां
(d) बाएं छोर से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं


Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है:
इनपुट : 91 53 72 14 39 24 85 76 61 67


चरण I: 13 91 53 72 39 85 76 61 67 23
चरण II: 40 13 91 72 85 76 61 67 23 54
चरण III: 62 40 13 91 72 85 76 23 54 68
चरण IV: 71 62 40 13 91 85 23 54 68 75
चरण V: 86 71 62 40 13 23 54 68 75 92


इनपुट:-  56 40 100 28 63 84 16 34 71 88


Q11. चरण IV में 33 और बाएं छोर से चौथे तत्व के मध्य कितनी संख्याएं हैं? 
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो
Q12. चरण III में 100 और बाएं छोर से दूसरे तत्व के मध्य कितनी संख्याएं हैं? 
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो


Q13. अंतिम से दूसरे चरण में दायें छोर से 88 का स्थान क्या है? 
(a) पहला
(b) पांचवां
(c) दूसरा
(d) तीसरा
(e) छठां


Q14. तीसरे चरण में 88 के बाएं से चौथी संख्या निम्नलिखित में से कौन सी है? 
(a) 100
(b) 15
(c) 84
(d) 33
(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. दी गयी व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है? 
(a) पांच
(b) चार
(c) सात
(d) आठ
(e) इनमें से कोई नहीं


Input- Output Questions for IBPS RRB Prelims: 14th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_6.1