Latest Hindi Banking jobs   »   Input Output for IBPS RRB Prelims:...

Input Output for IBPS RRB Prelims: 29th July 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Alphabet Series for IBPS RRB Prelims: 25th July 2018
Reasoning Questions for IBPS RRB 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. SBI PO and Clerk Mains Exam और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की इनपुट पंक्ति दी जाती है, प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है.निम्नलिखित एक इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदहारण है.
इनपुट: 29 auto 26 diagnose 67 months 16
चरण  I: auto 26 diagnose 67 months 16 29
चरण  II: auto diagnose 26 67 months 29 16
चरण  III: auto diagnose months 67 29 16 26
चरण  IV: auto diagnose months 29 16 26 67
चरण  V: 16 9 32 841 256 676 4489
और चरण V उपरोक्त इनपुट की का अंतिम चरण है. उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट: Sumeet 68 eat 27 Rome 19 flute 26

Q1. कौन सा तत्व चरण 4 में बाएं से चौथे और दायें से तीसरे के ठीक बीच में है?
(a) 68
(b) 26
(c) 27
(d) 19
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. कौन सी चरण संख्या निम्नलिखित आउटपुट होगी? 
“Sumeet flute Rome 68 eat 19 27 26”
(a) चरण III
(b) चरण IV
(c) चरण I
(d) चरण II
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3.  चरण III में ‘eat’ की स्थिति क्या है?
(a) दायें से सातवीं
(b) बाएं से छठी
(c) दायें से चौथी
(d) बाएं से चौथी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. चरण III में, बाएं अंत से चौथे तत्व और छठे तत्व का योग क्या है? 
(a) 84
(b) 89
(c) 87
(d) 88
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. चरण V में बाएं अंत से निम्नलिखि में से कौन तीसरे स्थान पर होगा?
(a) 23
(b) 68
(c) Rome
(d) 26
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की इनपुट पंक्ति दी जाती है, प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है.निम्नलिखित एक इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदहारण है.
इनपुट: Owl 26 Ballia 53 Fox 92 Mango 17 Apple 34
चरण  1: Apple 92 Owl 26 Ballia 53 Fox Mango 17 34
चरण  2: Apple 92 Owl 34 26 Ballia 53 Fox Mango 17
चरण  3: Apple 92 Owl 34 Mango 26 Ballia 53 Fox 17
चरण  4: Apple 92 Owl 34 Mango 26 Fox 53 Ballia 17
और चरण 4 उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण है. उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: Ferrari 2 Toy 68 UP 78 Eye 73 Rose 93

Q6. कौन सा चरण उपान्तिम चरण है? 
(a) चरण 4
(b) चरण 2
(c) चरण 5
(d) चरण 3
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. चरण 2 में 68 और 2 के ठीक बीच क्या है?
(a) Rose
(b) Ferrari
(c) Toy
(d) 93
(e) 2

Q8. चरण 4 में ‘Toy’ की स्थिति क्या है?
(a) बाएं अंत से चौथा
(b) दाएं अंत से तीसरा
(c) बाएं अंत से दूसरा
(d) बाएं अंत से पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. कौन सी चरण संख्या निम्नलिखित आउटपुट होगी?
‘Eye 78 Toy 93 UP 68 Ferrari 2 73 Rose’
(a) चरण 3
(b) चरण 4
(c) चरण 2
(d) ऐसा कोई चरण नहीं है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. चरण 3 में, तत्वों का योग क्या है जो दायें अंत से तीसरा और दूसरा है?
(a) 75
(b) 67
(c) 89
(d) 45
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की इनपुट पंक्ति दी जाती है, प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है.निम्नलिखित एक इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदहारण है.
इनपुट:11 comb 19 kolkata 25 copper 90 but
चरण  1: But 11 comb kolkata 25 copper 90 19
चरण  2: But copper comb kolkata 25 90 19 11
चरण  3: But copper kolkata comb 25 19 11 90
चरण  4: But copper kolkata comb 19 11 90 25
चरण  5: 40 54 11 6 10 2 9 7
और चरण 5 उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण है. उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: 2 small 37 come 55 bus 33 some

Q11. कौन सा तत्व चरण 4 में बाएं से तीसरे और दायें से चौथे के ठीक बीच है? 
(a) come
(b) 2
(c) 55
(d) 37
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. कौन सी चरण संख्या निम्नलिखित आउटपुट होगी? 
“Small some bus come 33 37 2 55”
(a) चरण 3
(b) चरण 4
(c) चरण 1
(d) चरण 2
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. चरण 4 में  ‘2’ की स्थिति क्या है?
(a) दायें से सातवीं
(b) बाएं से पांचवीं
(c) दायें से तीसरी
(d) बाएं से चौथी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. चरण 2 में, दायें अंत से छठे और सातवें तत्व का योग क्या है? 
(a) 87
(b) 78
(c) 70
(d) 60
(e) 49

Q15. चरण 5 में निम्नलिखित में से कौन बाएं अंत से तीसरे स्थान पर होगा? 
(a) 33
(b) come
(c) bus
(d) 38
(e) some



You may also like to read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *