छः बॉक्स A, B, C, D, E और F को एक दूसरे से ऊपर रखा जाता है, उनमें विभिन्न वस्तुयें जैसे O, P, Q, S, N और M (लेकिन इसी क्रम में हो जरूरी नहीं) रखी गयी हैं. बॉक्स जिसमे Q है वह शीर्ष पर नहीं रखा गया है. A को या तो शीर्ष पर या सबसे नीचे रखा गया है, A और D के मध्य केवल 2 बॉक्स रखे गए हैं, जिसमें S है. D और F के बीच केवल 1 बॉक्स रखा गया है, बॉक्स E, D के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रखा गया है. बॉक्स E को उस बॉक्स के नीचे नहीं रखा गया है जिसमे O है. जिस बॉक्स में M है वह D और F के मध्य रखा गया है. B के ऊपर रखा गये बॉक्स में P है. सबसे नीचे रखा गये बॉक्स में N है. बॉक्स B, A के ऊपर नहीं रखा गया है.
Q1. बॉक्स C में निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु रखी गयी है?
(a) N
(b) P
(c) S
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स शीर्ष पर रखा गया है?
(a) A
(b) F
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. बॉक्स F और बॉक्स E के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. बॉक्स B के ठीक ऊपर कौन सा बॉक्स रखा गया है?
(a) D
(b) जो P के साथ रखा गया है
(c) F
(d) (b) और (c) दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. बॉक्स B में निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु रखी गयी है?
(a) N
(b) P
(c) M
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये;
आठ बॉक्स A, B, C, D, E, G, H और F को एक दूसरे से ऊपर रखा गया है (लेकिन इसी क्रम में हो जरूरी नहीं). वर्णमाला क्रम के अनुसार कोई भी दो बॉक्स एक दूसरे के पास नहीं रखे हैं. (A को B के ठीक ऊपर और नीचे नहीं रखा गया है)
बॉक्स E को या तो शीर्ष से या नीचे से दूसरे स्थान पर रखा गया है. F और C के मध्य केवल 2 बॉक्स रखे गए हैं, बॉक्स D को F के ठीक नीचे रखा गया है. बॉक्स B को C के ऊपर रखा गया है लेकिन शीर्ष पर नहीं. C और G के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है.
Q6. निम्न में से कौन सा बॉक्स शीर्ष पर रखा गया है?
(a) C
(b) B
(c) A
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बॉक्स E और बॉक्स F के मध्य में कितने बॉक्स हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. बॉक्स A के ठीक ऊपर कौन सा बॉक्स रखा गया है?
(a) B
(b) H
(c) D
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. सबसे नीचे कौन सा बॉक्स रखा गया है?
(a) G
(b) A
(c) B
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. E के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सत्य है?
(a) E, A के ऊपर रखा गया है
(b) E नीचे से दूसरे स्थान पर है
(c) C, E के ठीक नीचे रखा गया है
(d) E G के ठीक नीचे रखा गया है
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये;
सात बॉक्स A, B, C, D, E, G और F को एक दूसरे से ऊपर रखा गया है (लेकिन इसी क्रम में हो जरूरी नहीं) सात अलग-अलग स्थानों M, N, O, P, Q, S और R को पार्सल जा रहे हैं.
O के लिए पार्सल जाने वाला बॉक्स G के ठीक ऊपर है. G और A के मध्य केवल तीन बॉक्स हैं. R के लिए पार्सल जा रहे बॉक्स और बॉक्स A के मध्य चार से अधिक बॉक्स हैं. बॉक्स B, N को पार्सल जा रहा है और बॉक्स F के ठीक ऊपर रखा गया है. F और C के मध्य केवल एक बॉक्स है. E, R के लिए पार्सल नहीं जा रहा है. M और S शहरों को पार्सल जाने वाले बॉक्स के बीच केवल तीन बॉक्स हैं. S को पार्सल जाने वाला बॉक्स है P को पार्सल जाने वाले बॉक्स के ठीक ऊपर है. E, P के लिए पार्सल नहीं जा रहा है.
Q के लिए पार्सल जाने वाला बॉक्स F नहीं है.
Q11. निम्न में से कौन सा बॉक्स शीर्ष पर रखा गया है?
(a) M को पार्सल जाने वाला बॉक्स
(b) B
(c) C
(d) Q को पार्सल जाने वाला बॉक्स
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बॉक्स E और P को पार्सल जाने वाले बॉक्स के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्न में से कौन सा बॉक्स A के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्न में से कौन सा बॉक्स सबसे नीचे रखा गया है?
(a) G
(b) A
(c) P को पार्सल जाने वाला बॉक्स
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
में से क्या सत्य है?
(a) E Q को पार्सल जा रहा है
(b) E शीर्ष से दूसरे स्थान पर है
(c) C E से ठीक नीचे नहीं है
(d) E G के ठीक ऊपर नहीं है
(e) सभी सत्य है