Latest Hindi Banking jobs   »   Coding-Decoding Questions for IBPS RRB Prelims:...

Coding-Decoding Questions for IBPS RRB Prelims: 20th July 2018 (in Hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,

Coding-Decoding Questions for IBPS RRB Prelims: 20th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Reasoning Questions for IBPS RRB 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों कें उत्तर दीजिये:

एक निश्चित कूट भाषा में,


‘sky moon mars garden’ को ‘ts ie mn as’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘tax no moon mars’ को ‘mn bn st ie’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘tax word mars garden’ को ‘cd as mn bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘sky garden image relax’ को ‘ts as yj yx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है


Q1. ‘no’ के लिए निम्न में से कौन सा कूट है? 
(a) st
(b) bn
(c) ie
(d) mn
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. ‘bn’ के रूप में निम्न में से किसे कूटबद्ध किया गया है? 
(a) word
(b) garden
(c) no
(d) Tax
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. ‘word orange’ का कूट क्या हो सकता है? 
(a) st ie
(b) cd mn
(c) ie bn
(d) mn ie
(e) cd qw


Q4. ‘Moon’ के लिए निम्न में से किस कूट को कूटबद्ध किया गया है?
(a) mn
(b) ie
(c) bn
(d) cd
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. ‘relax’ का कूट क्या होगा? 
(a) yj
(b) as
(c) yx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का सावधानी से अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कोट भाषा में:
‘hard and work improve’ को ‘cl sa nk jo’, के रूप में लिखा जाता है
‘India increase in rank’ को ‘ha fa rs da’, के रूप में लिखा जाता है
‘improve rank and India’ को ‘sa rs cl da’ के रूप में लिखा जाता है और
‘hard improve in India’ को cl fa jo da’. के रूप में लिखा जाता है


Q6. दी गयी कूट भाषा में ‘improve rank’ के लिए कौन सा कूट है?  
(a) cl fa
(b) cl rs
(c) da fa
(d) rs da
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. दी गयी कूट भाषा में ‘increase’ के लिए क्या कूट है? 
(a) ha
(b) fa
(c) rs
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. दी गयी कूट भाषा में ‘rank’ के लिए क्या कूट है? 
(a) ha
(b) fa
(c) rs
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (9-10): जानकारी का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कोड भाषा में,
“adjourned has quit” को “&1H  $4W  $21G” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Little linked suspend” का “$21W  $9V  $9W ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“particle the symbol” को “&1V  &8V  &25O” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है


Q9. ‘Suspect’ के लिए क्या कूट है?
(a) &22G
(b) $21V
(c) &21G
(d) $21G
(e) इनमें से कोई नहीं.


Q10. ‘Miscellaneous’ के लिए क्या कूट है?
(a) $8H
(b) &9T
(c) $9H
(d) &9H
(e) इनमें से कोई नहीं.


Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी सावधानीपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
वर्णमाला श्रृंखला A-Z में स्वर और Z को छोड़कर प्रत्येक अक्षर को 1-10 से अलग संख्या दी जाती है (जैसे- B को 1 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, C-2 ………M-10) और फिर उन संख्याओं को दोहराया जाता है (जैसे- N-1, P-2…..आगे भी इसी प्रकार).


इसके अलावा प्रत्येक स्वर और Z को एक अलग प्रतीक दिया जाता है जैसे- #, $,%, @, &, *.
उदाहरण के लिए, 
“Remain am Brown” को – 4*10@#1  @10  14$81 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“You are good” को – 10$%  @4*  5$$3 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Zenith in topper” को- &*1#66  #1  6$22*4  के रूप में कूटबद्ध किया जाता है


Q11. ‘Bankers’ का कूट क्या हो सकता है? 
(a) 1@18*52
(b) 1@81*45
(c) 1@18*54
(d)1@18*45
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. ‘digital library’ का कूट क्या हो सकता है? 
(a) 3#5#6$9   9#41@410
(b) 3#5#6@9  9#14@410
(c) 3#5#6@9  9#14@401
(d) 3#5#6@9  9#14@140
(e)इनमें से कोई नहीं


Q13. ‘complexity’ का कूट क्या हो सकता है? 
(a) 2$1029*96#10
(b) 2$1029*9#160
(c)2$1029*9#610
(d) 2$1029*9#601
(e)इनमें से कोई नहीं


Q14. ‘Indian Culture’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) #13#@1   2%96%4%
(b)#13#@1   2%96%4*
(c) #13#@1   2$96%4*
(d) #13#@1   2%95%4*
(e)इनमें से कोई नहीं


Q15. ‘Nationality’ का कूट क्या हो सकता है? 
(a) 1@6#$1@9#611
(b) 1@6#$1@9#601
(c) 1@6#$1@9#160
(d) 1@6#$1@9#610
(e)इनमें से कोई नहीं


You may also like to read:
Coding-Decoding Questions for IBPS RRB Prelims: 20th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1