Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच सदस्यों के एक परिवार में, परिवार में दो विवाहित जोड़े हैं. A, X का ससुर है, जिसकी शादी W के साथ हुई है। Z, W का पुत्र है. D की केवल एक पुत्री है.
Q1. A, Z से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दादा
(b) दादी
(c) ससुर
(d) पुत्र-वधू
(e) पोता/नाती
Q2. Z की दादी/नानी का दामाद कौन है?
(a) A
(b) D
(c) W
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (3-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में आठ सदस्य हैं. A, B की मां है, जो C का भाई है. C और Q सहोदर हैं. Y, P की पुत्री है. Z, B का ब्रोदर-इन-लॉ है, जो D का पुत्र है. A का केवल एक पुत्र है. परिवार में केवल दो विवाहित जोड़े हैं. P, B से विवाहित है.
Q3. P Z से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) पुत्री
(c) भतीजा / भांजा
(d) भतीजी / भांजी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. C, Y से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) आंट
(b) पुत्रवधू
(c) अंकल
(d) पोती/नातिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) पांच
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. यदि ‘A × D’ का अर्थ है ‘D, A की बहन है’, ‘A + D’ का अर्थ है ‘D, A की पुत्री है’, ‘A ÷ D’ का अर्थ है ‘A, D की पत्नी है’ और ‘A – D ‘का अर्थ है’ A, D का भाई है तो निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजक ‘J, K की बहन है’ को दर्शाता है?
(a) J – K ÷ P + L
(b) K + P + M × J
(c) J – K ÷ L + P
(d) K – J ÷ L + P
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (7-11): ये प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं.
‘P@Q’ का अर्थ है ‘Q, P की माता है’
‘P$Q’ का अर्थ है ‘Q, P का पति है’
‘P#Q’ का अर्थ है ‘Q, P की बहन है’
‘P*Q’ का अर्थ है ‘Q, P का पुत्र है’.
Q7. यदि ‘A # B $ C * D * E’ तो E, B से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्र
(c) पोती/नातिन
(d) पोता/नाती
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि ‘A * B @ C * D # E’ तो A, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) पिता
(d) माता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि ‘A#B$C*D#E’ तो B, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) पिता
(d) माता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि ‘A # B $ C * D * E’ तो परिवार में कितने पुरुष सदस्य है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q11. C # A _ D $ B # F रिक्त स्थान पर कौन सा प्रतीक आएगा ताकि A, B की सिस्टर-इन-लॉ है, निश्चित रूप से सत्य हो?
(a)*
(b)$
(c) #
(d) @
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (12-15) निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में सात सदस्य हैं. J, K की मां है और E की सास है. C, N की पुत्र वधू है. E, C का पुत्र है जो F के साथ विवाहित है. G, E का/की पति / पत्नी है. परिवार में केवल दो विवाहित जोड़े हैं.
Q12. G, J से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्री
(b) दामाद
(c) पुत्रवधू
(d) पत्नी
(e) पति
Q13. K, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) आंट
(b) बहन
(c) भाई
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. F, G से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) पत्नी
(c) सास
(d) ब्रोदर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
प्रिय उम्मीदवारों,
संख्यात्मक क्षमता का प्रत्येक अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
You may also like to read: