Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO Prelims:...

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 10th June 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018:2nd June 2018

Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2018 (Week-04)
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S और T एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से कुछ का मुख उत्तर दिशा की ओर है और कुछ का मुख दक्षिण दिशा की ओर है और उन्हें विभिन्न रंग पसंद है अर्थात ग्रे, सफ़ेद, नीला, पीला, काला, हरा, बैंगनी और संतरी (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों).
S, M जिसका मुख उत्तर दिशा की ओर है उसके दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. O उस व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है जिसे पीला रंग पसंद है. N और हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल चार व्यक्ति बैठे हैं. T को काला रंग पसंद है और वह S के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. R, M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. O और P का मुख समान दिशा की ओर है लेकिन N के विपरीत है. Q, जिसे संतरी रंग पसंद है वह S का निकटतम पडोसी हा और उसका मुख दक्षिण की ओर नहीं है. S और N, जो की M का निकटतम पडोसी नहीं है उनके मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. N का मुख उत्तर दिशा की ओर है. वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है उसका मुख उत्तर की ओर है और बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. T का मुख R के विपरीत दिशा की ओर है, जिसका मुख Q के समान दिशा में है. वह व्यक्ति जिसे ग्रे पसंद है वह काला पसंद करने वाले का निकटतम पडोसी है.
Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को नीला रंग पसंद है?
(a) T
(b) N
(c) O
(d) R
(e) P
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है?
(a) S
(b) Q
(c) वह जिसे सफ़ेद रंग पसंद है
(d) T
(e) N
Q3. निम्नलिखित में से किसे बैंगनी रंग पसंद है?
(a) T
(b) S 
(c) Q
(d) P
(e) O
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P
(b) T
(c) S
(d) M
(e) O
Q5. निम्नलिखित में से कौन पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे ग्रे रंग पसंद है
(b) Q
(c) वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है
(d) S
(e) T
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर ज्ञात कीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: 17 school 29 hall 85 most 66 logical
चरण 1: Most 17 school hall 85 66 logical 29
चरण 2: Most logical school hall 85 66 29 17
चरण 3: Most logical school hall 66 29 17 85
चरण 4: Most logical school hall 29 17 85 66
और चरण 4 उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट: 23 title 37 bag 58 building 36 hello
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण 4 बाएं से चौथे और दायें से तीसरे के ठीक मध्य है?
(a) bag
(b) 23
(c) 58
(d) 37
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कौन सी चरण संख्या निम्नलिखित आउटपुट होगा?
“Title building hello bag 36 37 23 58”
(a) चरण 3
(b) चरण 4
(c) चरण 1
(d) चरण 2
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8.  चरण 3 में 36 का स्थान क्या है?
(a) दायें से सातवाँ
(b) बाएं से छठा
(c) दायें से चौथा
(d) बाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. चरण 2 में, बाएं छोर से चौथे तत्व और सातवें तत्व का योग कितना है?
(a) 97
(b) 88
(c) 86
(d) 95
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा चरण 4 में बाएं छोर से तीसरे स्थान पर होगा?
(a) hello
(b) bag
(c) 37
(d) 58
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गए चिन्हों @, #, %, $ और © को निम्नलिखित अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है-
‘P#Q’ का अर्थ ‘P, न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है’
‘P©Q’ का अर्थ ‘P न तो Q के बराबर न ही उस से छोटा है’
‘P%Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उस से बड़ा है’
‘P$Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P@Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’

अब नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गये कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये दिया गया कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है.
Q11. कथन: A # B © M, B % T
निष्कर्ष:
I. T © M II. A # T
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I 
(c) दोनों I और II
(d) या तो I या II 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. कथन: A $ B, B % M, K © M
निष्कर्ष:
I. K © B II. M @ A
(a) केवल I
(b) केवल II 
(c) दोनों I and II 
(d) या तो I या II
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. कथन: K $ S, S © T, T @ Z, R © T
निष्कर्ष:
I. K © R II. T # K
(a) दोनों I और II
(b) केवल II 
(c) केवल I
(d) न तो I न ही II
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कथन: M $ Z, M % Q, R # Z, Q © S
निष्कर्ष:
I. R # Q II. Q # Z
(a) दोनों I और II
(b) केवल II 
(c) केवल I
(d) या तो I या II
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन: A © B, B @ R, R % M
निष्कर्ष:
I. A $ M II. A # M
(a) दोनोंI and II
(b) केवल  II 
(c) केवल  I
(d) या तो I या II
(e) इनमें से कोई नहीं



 


  Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 10th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 10th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1 

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 10th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *