Latest Hindi Banking jobs   »   Miscellaneous Reasoning Quiz for SBI Clerk...

Miscellaneous Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims:3rd June 2018

प्रिय पाठकों,
Alpha-Numeric-Symbol Series Quiz for SBI Clerk Prelims: 29th May 2018
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1–5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
पांच परियोजनाएं P, Q, R, S और T पूरी की जानी है जिसमें केवल एक परियोजना एक महीने में पूरी होगी जो एक ही वर्ष के जनवरी से जून तक होनी हैं. परियोजना P को T के ठीक पहले पूरा किया जाना है और परियोजना Q को S से पहले पूरा किया जाना है. परियोजना Q और S वर्ष के पहले महीने में पूरी नहीं हो पाएंगी. ऐसा एक महिना होगा जिसमें कोई परियोजना पूरी नहीं होगी जिसे L द्वारा दर्शाया जाता है. जिन महीनों में परियोजना S और Q पूरी की जानी है उनके के बीच दो महीनों का अन्तराल होगा. परियोजना R उस महीने के ठीक पहले पूरा किया जायेगा जिनमें कोई परियोजना पूरी नहीं की जानी है. महिना जिसमें कोई परियोजना नहीं पूरी की जानी है, वर्ष के दूसरा और चौथा महिना नहीं होगा. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन से महीने में परियोजना R पूरी होगी?
(a) फरवरी
(b) अप्रैल
(c) मई
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. महीने जिनमें परियोजना T और Q पूरी की जाएँगी के बीच कितने महीनों का अन्तराल होगा? 
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना जनवरी में पूरी की जाएँगी? 
(a) R
(b) Q
(c) P
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. कौन से महीने में परियोजना S पूरी की जाएगी? 
(a) जनवरी
(b) अप्रैल
(c) मई
(d) जून
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है/हैं? 
(a) महीने जिनमें परियोजना T और S पूरी की जाएँगी के बीच दो महीनों का अन्तराल है.
(b) परियोजना Q उस महीने के ठीक बाद पूरी की जाएगी जिसमें कोई परियोजना नहीं पूरी की जानी है.
(c) महिना जिसमें कोई परियोजना नहीं पूरी की जानी है, महीने जिनमें परियोजना S और R पूरी की जाएँगी के ठीक बीच है. 
(d) सभी सत्य हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. L, M, N, S और F में प्रत्येक की भिन्न ऊंचाई है, F, N और S से लम्बा है और L और M से  छोटा है. इनमें से कौन सबसे लम्बा है? 
(a) L
(b) M  
(c) L या M
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. शब्द  HERITAGE में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें शब्द में प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं? 
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q8. संख्या 523146 में ऐसे कितने अंक हैं जो अपनी मूल स्थिति पर बने रहते हैं जब सभी अंकों को दायें से बाएं संख्याओं के अंतर्गत आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है?
(a) कोई नहीं
(b) एक 
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q9. एक निश्चित कूट में ANSWER को TOBSFX के रूप में लिखा जाता है.  उस कूट में STREAM को कैसे लिखा जाता है? 
(a) QSRNBF
(b) SUTNBF
(c) SUTFBN
(d) TUSNBF
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि शब्द  ORGANISE में अक्षरों की स्थितियों को कुछ इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए कि बाएं अंत से पहले और दूसरे अक्षर की स्थिति आपस में प्रतिस्थापित हो, समान रूप से तीसरे और चौथे अक्षर की स्थिति भी आपस में प्रतिस्थापित हो और इसी तरह आगे भी, तो निम्नलिखित में से कौन पुनःव्यवस्था के बाद दायें अंत से तीसरा होगा? 
(a) N
(b) O          
(c) R
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11–15): नीचे दिए गए प्रश्न नीचे दी गई पांच तीन अंक वाली संख्याओं पर आधारित हैं:
684        512        437        385        296

Q11. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक में 2 जोड़ा जाए तो सभी निर्मित संख्याओं में से कितनी संख्याएं तीन से विभाज्य होंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 684
(b) 385
(c) 296
(d) 437
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक से विभाजित किया जाए तो परिणामिक संख्या क्या होगी?
(a) 2
(b) 3
(c) 0
(d) 1
(e) 4

Q14. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक में 1 जोड़ा जाए और अंतिम अंक में 2 जोड़ा जाए तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 385
(b) 684
(c) 437
(d) 296
(e) 512

Q15. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और दूसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए तो निम्नलिखित में कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 296
(b) 512
(c) 437
(d) 684
(e) 385



  Miscellaneous Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims:3rd June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Miscellaneous Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims:3rd June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1 

     

Miscellaneous Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims:3rd June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *