Latest Hindi Banking jobs   »   Alphabet Series Quiz for SBI Clerk...

Alphabet Series Quiz for SBI Clerk Prelims: 6th June 2018

प्रिय पाठकों,
Alpha-Numeric-Symbol Series Quiz for SBI Clerk Prelims: 29th May 2018
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Directions (1-5): निम्नलिखित श्रंखला को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

A B B C C B D E E B B F G H B V K L A A C M N O B P P Q B R S T U B C V Q X Y Y  Y Z Z

Q1. कौन सा वर्ण बाएं छोर से 10वें वर्ण के दायें से 11वां वर्ण है?
(a)  A
(b) M 
(c) N
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2.  कौन सा वर्ण दायें छोर से 15वें वर्ण के बाएं से 13वां वर्ण है?  
(a) L 
(b) K
(c) B
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण दायें छोर से 10वें वर्ण के बाएं से 11वां है?
(a) N 
(b) M
(c) O
(d) B  
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. दी गई श्रंखला में बाएं छोर से 10वें और दायें छोर से 15वें वर्ण के मध्य कितने वर्ण हैं?  
(a) 14
(b) 15
(c) 18
(d) 13
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. दी गई श्रंखला में दायें छोर से अठारहवें और बाएं छोर से अठारहवें वर्ण के ठीक मध्य कौन सा वर्ण है? 
(a)  N 
(b)  C
(c)  M 
(d)  P
(e)  इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): निम्नलिखित श्रंखला को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

   KTM        TYE         CBR           HOT           SAD



 Q6. यदि सभी शब्दों को वर्ण श्रंखला के अनुसार दायें से बायीं ओर व्यवस्थित किया जाए, तो कौन सा शब्द बाएं छोर से तीसरा होगा?
(a) TYE         
(b) KTM
(c) HOT
(d) SAD
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक वर्ण को वर्ण श्रंखला के क्रम में अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो दायें छोर से चौथे वर्ण का तीसरा वर्ण कौन सा है?
(a) Y                                   
(b) E      
(c) A                     
(d) T      
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक वोवेल को अंग्रेजी वर्ण माला के अनुसार उसके अगले वर्ण से प्रतिस्थापित कर दिया जाए, तो कितने अर्थपूर्ण शब्दों का निर्माण होगा?
(a) दो
(b) एक    
(c) इनमें से कोई नहीं                                         
(d) तीन             
(e) कोई नहीं


Q9. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक शब्द के प्रत्येक कांसोनैंट को अंग्रेजी वर्ण श्रंखला के अनुसार उसके अगले वर्ण से प्रतिस्थापित कर दिया जाए, तो कितने वर्णों में एक से अधिक वोवेल होंगे?
(a) दो
(b) कोई नहीं                             
(c) एक                 
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. यदि प्रत्येक शब्द के पहले और तीसरे वर्ण के स्थान को आपस में बदल दिया जाए तो बाएं छोर से दूसरे शब्द के दूसरे वर्ण और पांचवें शब्द के तीसरे वर्ण के संख्यात्मक मान के मध्य कितना अंतर है?
(a) 13
(b) 6                           
(c) 15           
(d) 10           
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

E  B  R  A  F H M E I D O U K U W M Z A P K Q A E T

Q11. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने वोवेल हैं जिनके ठीक पहले एक कांसोनेंट और ठीक बाद एक वोवेल है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक


Q12. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने कांसोनैंट हैं जिनके ठीक पहले वोवेल है?
(a) कोई नहीं
(b) सात
(c) छ:
(d) आठ
(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. उपरोक्त व्यवस्था में बाएं छोर से सातवें के दायें से पांचवां कौन सा है?
(a) K
(b) O
(c) U
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त व्यवस्था में बाएं छोर से 10वें के दायें से चौथा है?
(a) U
(b) K
(c) O
(d) M
(e) W


Q15. यदि उपरोक्त व्यवस्था में सभी वोवेल को हटा दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से 11वां वर्ण होना चाहिए?
(a) H
(b) D
(c) M
(d) F
(e) U

Check Detailed Solution Here




Alphabet Series Quiz for SBI Clerk Prelims: 6th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Alphabet Series Quiz for SBI Clerk Prelims: 6th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1 
     Alphabet Series Quiz for SBI Clerk Prelims: 6th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *