Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB clerk prelims 2020 :...

IBPS RRB clerk prelims 2020 : नेगेटिव मार्किंग से कैसे बचें?

IBPS RRB clerk prelims 2020 : नेगेटिव मार्किंग से कैसे बचें? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

 Tips & Tricks to avoid negative marking in IBPS RRB clerk prelims

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि IBPS RRB clerk prelims 2020 परीक्षा का आयोजन आगामी 19, 20 और 26 सितम्बर को होने वाला है. इससे पहले हाल ही में IBPS RRB po prelims 2020 का आयोजन हुआ  था. IBPS RRB  2020 परीक्षा, कोरोना संकट के बाद होने वाला पहला  Bank Exam हैं. जिसके बाद फिर से बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के मायूस चेहरों में मुस्कान है. इस समय उम्मीदवार बैंक में भर्ती के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में Adda247 भी उम्मीदवारों की मदद के लिए हर प्रयास कर रहा है.

यह भी देखें :

IBPS RRB Exam Day Guidelines 2020: IBPS to Follow Social Distancing Rules क्या BPS RRB Exam के लिए N95 Mask है जरुरी? किसी भी समस्या से बचने के लिए पढ़ें IBPS Instructions IBPS RRB Clerk prelims 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स

 हम समय समय पर बैंकिंग और अन्य competitive exam में उम्मीदवारों की मदद के लिए best study material के साथ ही गाइडेंस भी प्रदान करते हैं. जिससे किसी भी तरह कि कमी न रह जाए. आज हम यहाँ बताएँगे कि आप IBPS RRB negative marking से  कैसे बच सकते हैं. कई बार उम्मीदवार अच्छे से तैयार होने के बाद भी 1 या उससे भी कम नंबर से कट-ऑफ क्रैक करने से चूक जाते हैं. जिसका मुख्य तब उन्हें अपने द्वारा गिये गए गलत उत्तर पर अफ़सोस होता है. इसी लिए आपको नेगेटिव मार्किंग को ध्यान में रख कर ही प्रश्नों के उत्तर देने चाहिए. कम्पटीशन बहुत अधिक है ऐसे में 1 अंक का भी आप रिस्क नहीं ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, कैसे आप  नेगेटिव मार्किंग से बच सकते हैं. IBPS RRB 2020 परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग है. प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर 0.25 अंक आपके प्राप्त अंकों से कम कर दिए जायेंगे.  


IBPSRRB prelims 2020 नेगेटिव मार्किंग से बचने के टिप्स: 


अपनी एक्यूरेसी के बारे में ध्यान रखें : जिन प्रश्नों के बारे में आपको भरोसा है कि गलत नहीं है उन्हीं का प्रयास करें. बैंकिंग परीक्षा में सटीकता सबसे ज्यादा मायने रखती है. इसलिए अपनी सटीकता का समय-समय पर  विश्लेषण करते रहें.


अनुमान के आधार पर उत्तर न दें : ध्यान रखें कि आप सभी प्रश्नों को चिह्नित करके अंक अर्जित नहीं करेंगे आपके अंक कम भी हो सकते हैं. तो कभी भी केवल अनुमान के आधार पर उत्तर को न दें, इससे आपको 1/4 का नुकसान भी हो सकता है.


यह भी पढ़ें – 



निर्देशों को ध्यान से पढ़ें: किसी भी प्रश्न को हल करने से पहले हमेशा निर्देशों को पढ़ें. कभी-कभी हम विशेष पैटर्न के बारे में अपना मन बनाते हैं और उसी की तैयारी करते हैं पर टेस्ट में कभी भी बदलाव हो सकता है. इसलिए नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए निर्देश पढ़ें
.


क्लोज ऑप्शन की सही से जाँच करें: ऐसे प्रश्न हो सकते हैं जिसमें बहुत नज़दीकी विकल्प दिए गए हैं. अति आत्मविश्वास में न रहें ऐसे में कई बार आते हुए प्रश्न का उत्तर भी गलत हो जाता है. सभी आप्शन को ध्यान से पढ़ें तभी जवाब दें.
यह भी देखें – 



चिह्नित उत्तर की जाँच करें: प्रश्न को हल करने के बाद, उसी के उत्तर को चिह्नित करने पर सावधानी बरतें. कभी-कभी दशमलव या इसी तरह के अन्य विकल्पों के कारण छात्र गलती से गलत उत्तर को चिह्नित करते हैं, भले ही उन्होंने इसे सही तरीके से हल किया हो. सुनिश्चित करें कि आपने जो कुछ भी हल किया है उसी के अनुसार सही उत्तर दिया है. 


हम आशा करते हैं कि निगेटिव मार्किंग से बचने के लिए, ये आसान टिप्स आपकी IBPS RRB prelims  negative marking में बेहतर तरीके से मदद करेंगे. सुनिश्चित करें कि आप उस प्रश्न को चुनें, जिसे कम से कम समय में हल किया जा सकता है, ताकि आप शेष प्रश्न का प्रयास कर सकें.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com.


IBPS RRB clerk prelims 2020 : नेगेटिव मार्किंग से कैसे बचें? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB clerk prelims 2020 : नेगेटिव मार्किंग से कैसे बचें? | Latest Hindi Banking jobs_4.1