Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…

निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा उस अंग्रेजी वाक्य के चार हिन्दी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है। अगर कोई भी हिन्दी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा। 

Q1. Choice of interest at regular intervals or reinvesting the interest with the benefit of compounding.
(a) नियमित अंतरालों पर ब्याज या चक्रवृद्धि दर के लाभ के साथ ब्याज के पुनर्निवेश का विकल्प
(b) ब्याज या चक्रवृद्धि दर को लाभ के लिए समय–समय पर ब्याज के निवेश का विकल्प
(c) इच्छा के अनुसार ब्याज या मूलधन के आधार पर प्राप्त ब्याज के पुनर्निवेश का विकल्प
(d) आपकी इच्छानुसार बैंक में मूलधन पर प्राप्त ब्याज या चक्रवृद्धि दर के साथ ब्याज के पुनर्निवेश का विकल्प
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. Competent authority’s sanction is necessary.
(a) प्राधिकारी की जाँच आवश्यक है
(b) प्रतियोगी अधिकारी की स्वीकृति आवश्यक है
(c) सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति आवश्यक है
(d) सक्षम व्यक्ति की जाँच आवश्यक है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. Final result will be placed on the notice board, on 15th of this month. 
(a) अंतिम परिणाम इस महीने को 15 तारीख के पूर्व निकाली जाएगी
(b) अंतिम परिणाम इस महीने की 15 तारीख को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा.
(c) अंतिम परिणाम इस महीने के 15 तारीख को निकालने की घोषणा की गई
(d) इस महीने के 15 तारीख तक अंतिम परिणाम निकलेगी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. India and Nepal are partners in this project. 
(a) इस परियोजना में भारत को नेपाल की भागीदारी चाहिए
(b) इस परियोजना में दोनों देश-भारत और नेपाल शामिल हैं
(c) यह परियोजना भारत और नेपाल की संयुक्त परियोजना है
(d) भारत और नेपाल इस परियोजना में भागीदार हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. An ideal investment today, for needs of tomorrow.
(a) एक आदर्श निवेश आज को सन्दर्भ मे कल को लिए
(b) एक बेहतर पुनर्निवेश भविष्य की आवश्यकताओं के लिए
(c) एक आदर्श निवेश का विकल्प कल और आज की आवश्यकताओं के लिए
(d) आने वाले कल की आवश्यकताओं के लिए आज एक आदर्श निवेश
(e) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (6-10) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा अंग्रेजी वाक्य जो उस हिन्दी वाक्य का अंग्रेजी रूपांतर हो सकते हैं। आपको यह ज्ञात करना है कि कौन-सा उस दिए गए हिन्दी वाक्य का सटीक और उचित अंग्रेजी रूपांतर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है। अगर कोई भी रूपांतर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’। 

Q6. हिन्दी माध्यम में भी अब विज्ञान की अच्छी पुस्तकें मिलती हैं। 
(a) Now good books of Science are available in Hindi medium also.
(b) Now good books of Hindi is also available in our Country.
(c) Now good books of Science Will be also available in Hindi, medium.
(d) Now all books of Science are available in Hindi.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. मुझे निदेश हुआ है कि मैं आपसे पूछूँ
(a) I have been directed to inform you
(b) I have directed to request you
(c) I have been directed to ask you
(d) I have been directed to say you.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. क्या तुम कल कोलकाता जा रहे हो?
(a) Are you in Kolkata tomorrow ?
(b) But you are in Kolkata, tomorrow ?
(c) Oh! then you are there, in Kolkata?
(d) Are you going to Kolkata tommorrow ?
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. उन्हें पाँच वर्ष इस छात्रावास में रहना होगा।
(a) they have to live five years in this hostel.
(b) they have to live in this hostel for five years.
(c) This hostel wanted for five years to live them.
(d) There stay in the hostel is at least for five years.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. हम यह स्वीकार करते हैं कि आज देश में अनेक प्रकार की बुराइयाँ हैं।
(a) We accept that there are many evils in our country.
(b) we do admit that there are many kinds of evils prevailing in the country today.
(c) we admits that there are various types of evils in our country.
(d) We accept that many kinds of evils are prevailing in our society today.
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *