Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…


निर्देश (1 -5) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा हिंदी वाक्य जो उस अंग्रेजी वाक्य का हिंदी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं।’

Q1. The decisions should never be taken based only on assumptions. 
(a) केवल पूर्वधारणाओं पर आधारित निष्कर्ष कभी नहीं लिए जाने चाहिए।
(b) पूर्वधारणाओं पर आधारित परिणाम कभी नहीं बनाने चाहिए।
(c) केवल परिकल्पनाओं पर आधारित निष्कर्ष नहीं लिए जा सकते।
(d) केवल अवधारणाओं के आधार पर निष्कर्ष कभी नहीं बनाये जाने चाहिए।
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. The president of the company has acknowledged the efforts done by managers for establishment of new branch in Delhi.
(a) कम्पनी के अध्यक्ष ने दिल्ली में नई शाखा की स्थापना हेतु प्रशासकों द्वारा किये गये प्रयासों का संज्ञान लिया है।
(b) कम्पनी के अध्यक्ष ने दिल्ली में नई शाखाऐं बढ़ाने के लिए प्रबंधको द्वारा किये गये प्रयासों को नकार दिया है।
(c) कम्पनी के अध्यक्ष ने दिल्ली में नई शाखा स्थापित करने के कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की है।
(d) कम्पनी के अध्यक्ष ने दिल्ली में नई शाखा स्थापित करने के लिए प्रबंधको द्वारा किये गये प्रयासों का संज्ञान लिया है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. The reasons submitted by the employee for not complying the management, are found satisfactory and hence may be accepted.
(a) कर्मचारी द्वारा प्रबंधन की आज्ञा पालन न करने के लिए जो कारण प्रस्तुत किये गये हैं, वे संतोषजनक पाये गयें हैं और इस कारण से स्वीकार किये जा सकते हैं।
(b) कर्मचारी द्वारा प्रशासन की आज्ञा विरोध न करने के जो कारण बताये गये हैं, वे संतोषजनक हैं, और इस प्रकार स्वीकार किये जाते हैं।
(c) कर्मचारी द्वारा प्रबंधन की आज्ञा का विरोध करने के जो कारण प्रस्तुत किये गये हैं, वे असंतोषजनक हैं और इस कारण अस्वीकार किये जाने योग्य हैं।
(d) कर्मचारी द्वारा प्रबंधन की आज्ञापालन न करने के लिए जो साक्ष्य प्रस्तुत किये गये हैं वे संतोषजनक हैं और इस कारण से स्वीकार किये गये हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. The following officers are transferred to the mentioned office and they will work under guidance of director.
(a) निम्न अधिकारियों को उल्लिखित कार्यालय में प्रतिस्थापित किया जाता है और वे निदेशक के निर्देशन में कार्य करेंगें।
(b) निम्न अधिकारियों को उल्लिखित कार्यालय में स्थानांतरित किया जाता है और वे निदेशक के निर्देशन में कार्य करेंगें।
(c) निम्न अधिकारियों को निम्नांकित कार्यालय में विस्थापित किया जाता है और वे निदेशक के निर्देशन कार्य करेंगें।
(d) निम्न अधिकारियों को निम्नांकित कार्यालय में स्थानांतरित किया जाता है और वे निदेशक के निर्धारण में कार्य करेंगे।
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. The offer will be available on first come first served basis and it may be availed till the stock lasts.
(a) यह उद्धीपन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगा तथा इसको अंतिम माल से पूर्व उठाया जा सकता है।
(b) यह पहले आओ पहले पाओ आधार पर देय प्रस्ताव होगा तथा इसका लाभ अंतिम माल तक उठाया जा सकता है।
(c) यह आमंत्रण पहले आओ पहले पाओ आधार पर उपलब्ध होगा तथा इसे माल खत्म होनें तक उठाया जा सकता है।
(d) यह प्रस्ताव पहले आओ पहले पाओ आधार पर उपलब्ध होगा तथा माल के खत्म होने तक इसका लाभ उठाया जा सकता है।
(e) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (6 -10) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा अंग्रेजी वाक्य जो उस हिन्दी वाक्य का अंग्रेजी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं।’

Q6. समिति द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में व्यक्तिगत प्रदाता यूनिट की प्रगति का आवधिक मूल्यांकन आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए।
(a) Periodic review must be undertaken by society to assess the progress of individual provider unit in each block.
(b) Periodic review is mandatory by organisation to analyze the growth in each block by individual provider unit.
(c) Cyclic review must be undertaken by organisation for assessment of individual service unit.
(d) Periodic review of individual provider unit is compulsory to be undertaken in each block for progress.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. सामुदायिक कार्यकर्ता, पंचायत, संपर्क कार्यकार्ता और महिला समूह उपलब्ध सेवाओं के बारे में जन-जागरुकता बढ़ाने में योगदान देते हैं। 
(a) Community leaders, Panchayat, contract workers and women groups participate in spreading public awareness regarding facilities available.
(b) Community leaders, Panchayat link workers and women groups contribute in spreading public awareness regarding services available.
(c) Community leaders, Panchayat contact workers and female groups initiate in spreading public knowledge regarding services available.
(d) Public leaders, Panchayat, support workers and women groups contribute in improving public awareness regarding facilities available.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. जिला सोसायटी में अधिकतम 10 सदस्य होते हैं जिसमें 6 से अधिक पदेन सदस्य नहीं हैं और 4 अन्य सदस्य हैं। 
(a) District society has a maximum of 10 members and 6 deputed members and 4 Other member
(b) District society has a maximum of 10 members, consisting of not more than 6 ex-officio members and four non-members.
(c) The District society has a maximum of 10 members consisting of not more than 6 ex-officio and 4 other members.
(d) The District society is allowed to have a maximum of 10 members and 6 deputed members and four other members.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. इस प्रयोजन के लिए, महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं के साथ तालमेल होना चाहिए। 
(a) For this purpose, there should be convergence with various ongoing schemes for development of women and children.
(b) For this occassion, there should be conclusion with various ongoing schemes for development of women and children.
(c) For this purpose these should be interference with various ongoing schemes for development of women and Children.
(d) For this occassion, there should be convergence with various ongoing schemes for development of women and children.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. सभी अभ्यर्थियों की योग्यता निर्धारण की तिथि आवेदन जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि होगी।
(a) Date for determining the eligibility of all candidates shall be the prescribed closing date for submission of application.
(b) Date for accepting the eligibility of all candidates shall be the closing date for submission of application.
(c) Date of prescribing the eligibility of all candidates will be the closing date for accepting the application.
(d) Date of determining the ability of all candidates shall be the prescribed closing date for accepting the application.
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *