Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…

निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा उस अंग्रेजी वाक्य के चार हिन्दी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर आर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा।

Q1. Under National Programme for Control of Blindness the Eyes of Government School children have been tested and the needy children were provided the spectacles. 
(a) राष्ट्रीय दृष्टि निवारण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों की आँखों की जाँच की गई एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्मे दिये गये।
(b) राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों की आँखों की जाँच की गई एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्मे दिये गये।
(c) राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों की आँखों की जाँच की गई एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्में दिये गये।
(d) राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों की आँखों की जाँच की गई एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्मे दिये गये।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. Central Government has decided to distribute cycles to girl students of 12th class.
(a) केन्द्र सरकार ने 12वीं कक्षा के बच्चों को साइकिल बांटने का निर्णय किया है।
(b) केन्द्र सरकार ने 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल बांटने का निर्णय किया है।
(c) केन्द्र सरकार ने 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल बांटी थी।
(d) केन्द्र सरकार ने 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल बांटने का आदेश दिया।
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. Five candidates have submitted their nominations for elections member of Parliament from Outer Delhi. 
(a) बाहरी दिल्ली से सांसद के चुनाव के लिए पाँच उम्मीदवारों ने अपने नाम जमा कराये हैं।
(b) बाहरी दिल्ली से विधायक के चुनाव के लिए पाँच उम्मीदवारों ने नामांकन जमा कराये हैं।
(c) बाहरी दिल्ली से सांसद के चुनाव के लिए पाँच उम्मीदवारों ने नामांकन जमा कराये हैं।
(d) बाहरी दिल्ली से सांसद के पद हेतु पाँच उम्मीदवारों ने नामांकन जमा कराये हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. Under RTE Act the children below 14 years have been given right to free education.
(a) आर.टी.ई. उपनियम की अंतर्गत 14 साल तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया है।
(b) आर.टी.ई. अधिनियम की द्वारा 14 साल तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया है।
(c) आर.टी.ई. अधिनियम के अंतर्गत 14 साल तक के छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार दिया दिया गया है।
(d) आर.टी.ई. अधिनियम के अंतर्गत 14 साल तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. Considering the health of people, Government has planned to open dispensaries and hospitals in Villages. 
(a) लोगों के लिए सरकार ने गाँवों में औषधालय एवं अस्पताल खोलने की योजना बनाई है।
(b) सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गाँवों में औषधालय एवं अस्पताल खोले हैं
(c) सरकार द्वारा लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए औषधालय एवं अस्पताल खोले गये हैं।
(d) सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये गांवों में औषधालय एवं अस्पताल खोलने की योजना बनायी है।
(e) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (6-10) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा अंग्रेजी वाक्य जो उस हिन्दी वाक्य का अंग्रेजी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ 

Q6. मेरे एकमात्र मित्र ने अपनी कार बेची।
(a) My friend only sold his car.
(b) My only friend sold his car.
(c) My friend sold his car only.
(d) My friend sold his only car.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. उसने हमारे अनुरोध की अनसुनी कर दी।
(a) He has overheard to my request.
(b) He has turned down to my request.
(c) He turned a deaf ear to my request.
(d) He turns a deaf ear to my request.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. क्या आपको मेरा कार्यालय ढूँढ़ने में कठिनाई हुई ? 
(a) Did you have any difficulty in finding my office ?
(b) Do you have any difficulty in finding my office ?
(c) Do you had some difficulty in finding my office ?
(d) Did you have some difficulties of finding my office’?
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. उसके पास जो थोडी पुस्तकें थीं उन्हें उसने पढ़ डाली।
(a) He read a few books he had.
(b) He read the few books he had.
(c) He read a little books he had.
(d) He read the little books he had.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. तुम अपने दु:खों के जिम्मेदार स्वयं हो। 
(a) You are responsible to your suffering.
(b) You have responsibility of your suffering.
(c) You are yourself responsible for your suffering.
(d) You should be responsible for your suffering.
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *