Latest Hindi Banking jobs   »   General awareness questions in Hindi for...

General awareness questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. उस भारतीय मूल के व्यक्ति का नाम जिसे हाल ही में सामुदायिक कार्य के लिए, ऑस्ट्रेलिया में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया है?
(a) टी एस निकेतन
(b) अरुण भार्गव
(c) नितिन सक्सेना
(d) गुरुस्वामी जयरामन
(e) टी मनोहरन
Q2. हाल ही में विश्व धरोहर समिति के 41 वें सत्र में यूनेस्को द्वारा निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर को विश्व धरोहर शहर के रूप में घोषित किया गया है?
(a) वाराणसी
(b) अहमदाबाद
(c) जयपुर
(d) चेन्नई
(e) दिसपुर

Q3. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में देश में ई-शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली में तीन डिजिटल पहल की शुरूआत की है. निम्नलिखित में से कौन उनमे नहीं है?
(a) स्वयं
(b) नेशनल अकादमिक डिपॉजिटरी
(c) स्वयं प्रभा
(d) ई-लर्निंग प्रोग्राम
(e) दोनों (b) और (d)

Q4. यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के 41 वें सत्र में दुनिया भर के शहरों को विश्व धरोहर शहर के रूप में घोषित किया गया है. बैठक हाल ही में _________ में आयोजित की गयी थी. 
(a) पोलैंड
(b) स्विट्जरलैंड
(c) फ्रांस
(d) अमेरीका
(e) स्वीडन

Q5. किस बैंक ने 10-सेकंड कागज रहित त्वरित ऋण योजना की शुरुआत की है?
(a) एचडीएफसी
(b) एसबीआई
(c) पीएनबी
(d) आईडीबीआई
(e) आईसीआईसीआई

Q6. निम्नलिखित संगठनों में से कौन सा संगठन किसानों को सिंचाई के लिए 30,000 करोड़ रुपये का कर्ज देगा?
(a) नाबार्ड
(b) आरबीआई
(c) एसबीआई
(d) पीएनबी
(e) सिडबी

Q7. निम्न में से कौन सा निकाय, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को नियंत्रित करता है?
(a) केंद्र सरकार
(b) एसबीआई
(c) आरबीआई
(d) नाबार्ड
(e) सिडबी

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा देश हाल ही में भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पदक के शीर्ष पर रहा है?
(a) चीन
(b) कजाखस्तान
(c) जापान
(d) इंडोनेशिया
(e) इंडिया

Q9. इनमें से किस स्क्वैश प्लेयर ने हाल ही में दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई ओपन स्क्वॉश खिताब 2017 को हटा दिया था?
(a) रिज़ डोलिंग
(b) हरिंदर पाल संधू
(c) जानशेर खान
(d) रैमी एशोर
(e) दीपिका पल्लीकल

Q10. हाल ही में ओडिशा में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 आयोजित की गयी थी. यह एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ___________ संस्करण था.
(a) 25वां
(b) 30 वां
(c) 42 वां
(d) 22 वां
(e) 15 वां

Q11. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड द्वारा ________ में पहले अंतर्राष्ट्रीय विमानन सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया था.
(a) नई दिल्ली
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) उत्तराखंड
(e) चेन्नई

Q12. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से किस शहर की सेवा में है?
(a) शिलांग
(b) कोलकाता
(c) नागपुर
(d) पुणे
(e) तिरुवनंतपुरम

Q13. किस शहर को नवाबॉन का शहर भी कहा जाता है?
(a) मदुरै
(b) लखनऊ
(c) ग्वालियर
(d) बिजनौर
(e) जैसलमेर

Q14. नाथपा झाकी बांध निम्नलिखित राज्य में से किस में है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात
(e) झारखंड

Q15. वरिष्ठ नौकरशाह का नाम बताईये, जिसे माल और सेवा कर इंटेलिजेंस के महानिदेशक (DG GSTI) क्र रूप में नियुक्त किया गया हैं.
(a) जॉन यूसुफ
(b) नरेंद्र कुमार
(c) अजित डोवल
(d) एंड्रयू जॉज़
(e) सत्येंद्र दुबे

You may also like to Read:

General awareness questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *