Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO परीक्षा के लिए...

IBPS RRB PO परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 30th July 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.


Q1. निम्नलिखित में से किस राज्य में ओलंपिक रजत पदक विजेता पी. वी. सिंधु को हाल ही में ग्रुप-1 के अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
(e) केरल


Q2. निम्नलिखित में से किस देश के प्रधानमंत्री ने हाल ही में पनामा कागजात के फैसले पर इस्तीफा दे दिया है?
(a) ईरान
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) बांग्लादेश
(e) नाइजीरिया

Q3. निम्नलिखित में से किस संगठन ने, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारतीय बिल भुगतान केंद्रीय इकाई (BBPCU) और भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS) के रूप में कार्य करने के लिए अंतिम मंजूरी प्राप्त हुई.
(a) फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF)
(b) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC)
(c) एयरटेल पेमेंट सिस्टम (APS)
(d) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI)
(e) पेटीएम

Q4. ईरान ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में अपने सबसे उन्नत सैटेलाइट ले जाने वाले रॉकेट ‘सिमोर्घ'(Simorgh) लॉन्च किया. ईरान की राजधानी क्या है?
(a) तेहरान
(b) बगदाद
(c) दमिश्क
(d) विंडहोक
(e) नैरोबी

Q5. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस विश्व स्तर __________ कब मानाया जाता है.
(a) 27 जुलाई
(b) 29 जुलाई
(c) 14 जुलाई
(d) 24 जुलाई
(e) 26 जुलाई

Q6. नीति आयोग ने सार्वजनिक परिवहन में सुधार के लिए परिवहन मंत्रालय के 6 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. नीती आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) श्री अरविंद पानगहरिया
(b) श्री अरुण जेटली
(c) श्री नरेंद्र मोदी
(d) जस्टिस जे. एस. खेफर
(e) श्री अमित शाह

Q7. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कितने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के लिए सुपरवाइजरी कॉलेज स्थापित किए हैं जिनमें बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति है.
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 6
(e) 4

Q8. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, डॉ हर्षवर्धन ने सागर से संबंधित जानकारी और उपयोगकर्ता को उनकी सुरक्षा के लिए समय पर अलर्ट देने के लिए एक एप्प शुरू किया गया है. इस एप्प का क्या नाम है.
(a) अमृत सागर
(b) समुंद्र मंथन
(c) सागर वानी
(d) सागर सप्ताह
(e) अमर सागर

Q9. देश में बाघों की अधिकतम संख्या वाले भारतीय राज्य का नाम बताईये.
(a) कर्नाटक
(b) उत्तराखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
(e) झारखंड

Q10. राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं?
(a) बालचंद्रन एम
(b) पी.पी. चौधरी
(c) एन. सारनाथ कुमार
(d) ए पी. होता
(e) संजीव कुमार



कमेंट में अपने अंक साझा करें!!

You may also like to Read:
IBPS RRB PO परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 30th July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *