
Q1. एक पाइप एक टंकी को 5 घंटे में भर सकता है और एक अन्य पाइप इसे 4 घंटे में खाली कर सकता है.
यदि टंकी के पूरा भरे होने
पर दोनों पाइपों को खोला जाए तो टंकी को खाली होने में कितना समय लगेगा?
यदि टंकी के पूरा भरे होने
पर दोनों पाइपों को खोला जाए तो टंकी को खाली होने में कितना समय लगेगा?
(a) 9 घंटे
(b) 18 घंटे
(c) 20 घंटे
(d)
घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक पाइप एक टंकी को 3 घंटे में भर सकता है. ताल में एक लीकेज के कारण उसे भरने में
घंटे लगते हैं. पूरी भरी हुई टंकी को लीकेज द्वारा कितनी देर में
खाली किया जा सकता है?
खाली किया जा सकता है?
(a) 12 घंटे
(b) 21 घंटे
(c)
घंटे
(d)
घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक पाइप एक टैंक को 40मिनट में भर सकता है. पहले पाइप की दोगुनी व्यास के साथ एक दूसरा पाइप
टंकी को खाली करने के लिए टंकी के साथ जुड़ा हुआ है. दोनों पाइप एकसाथ टंकी को कितने समय में खाली कर सकते हैं?
टंकी को खाली करने के लिए टंकी के साथ जुड़ा हुआ है. दोनों पाइप एकसाथ टंकी को कितने समय में खाली कर सकते हैं?
(a) 8 मिनट
(b)
मिनट
(c) 30 मिनट
(d) 38 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. दो पाइप एक टैंक को पानी से क्रमश: 15 और 12
घंटे में भर सकते हैं और तीसरा पाइप इसे 4 घंटे में खाली कर सकता है. यदि पाइपों को क्रमश: 8,9 और 11पूर्वाहन के क्रम
में खोला जाए, तो टैंक कब खाली होगा?
घंटे में भर सकते हैं और तीसरा पाइप इसे 4 घंटे में खाली कर सकता है. यदि पाइपों को क्रमश: 8,9 और 11पूर्वाहन के क्रम
में खोला जाए, तो टैंक कब खाली होगा?
(a) 11 : 40 पूर्वाहन
(b) 12 : 40 अपराहन
(c) 1 : 40 अपराहन
(d) 2 : 40 अपराहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. 12 पंप 6 घंटे प्रतिदिन कार्य करते हुए एक पूरे भरे
हुए तलाब को 15 दिन में खाली कर सकते हैं. 9 घंटे प्रतिदिनं कार्य
करते हुए ऐसे कितने पंप इसे 12 दिन में खाली कर पायेंगे?
हुए तलाब को 15 दिन में खाली कर सकते हैं. 9 घंटे प्रतिदिनं कार्य
करते हुए ऐसे कितने पंप इसे 12 दिन में खाली कर पायेंगे?
(a) 15
(b) 9
(c) 10
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एक टैंक को एकसाथ दो पाइपों द्वारा 36 मिनट में
भरा जा सकता है. यदि पाइप B को 30 मिनट बाद बंद किया जाता है तो
टैंक 10 मिनट में भरता है. पाइप B अकेले इसे कितने समय में भर सकता है?
भरा जा सकता है. यदि पाइप B को 30 मिनट बाद बंद किया जाता है तो
टैंक 10 मिनट में भरता है. पाइप B अकेले इसे कितने समय में भर सकता है?
(a) 45 मिनट
(b) 60 मिनट
(c) 75 मिनट
(d) 90 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक टैंक में एक लीक है जो की पूरी तरह भरे हुए
टैंक को 10 घंटे में खाली कर सकता है. यदि टैंक पूरी तरह भरा हुआ
है और उसमे एक नल खोला जाता है जो टैंक में प्रति मिनट 4लीटर पानी भरता है, और
छिद्र को टैंक खाली करने में 15 घंटे लगते हैं, टैंक की क्षमता ज्ञात कीजिये
टैंक को 10 घंटे में खाली कर सकता है. यदि टैंक पूरी तरह भरा हुआ
है और उसमे एक नल खोला जाता है जो टैंक में प्रति मिनट 4लीटर पानी भरता है, और
छिद्र को टैंक खाली करने में 15 घंटे लगते हैं, टैंक की क्षमता ज्ञात कीजिये
(a) 2400 l
(b) 4500 l
(c) 1200 l
(d) 7200 l
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक लड़का लड़की एकसाथ एक टैंक को भर सकते हैं. लड़का प्रत्येक 3 मिनट में 4लीटर पानी भरता है और
लड़की प्रत्येक 4 मिनट में 3लीटर पानी भारती है. टैंक में 100लीटर पानी भरने
में कितना समय लगेगा?
लड़की प्रत्येक 4 मिनट में 3लीटर पानी भारती है. टैंक में 100लीटर पानी भरने
में कितना समय लगेगा?
(a) 36 मिनट
(b) 42 मिनट
(c) 48 मिनट
(d) 44 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. तीन पाइप A, B और C एक टंकी को 6 घंटे में भर
सकते हैं. 2 घंटे तक एकसाथ कार्य करने की बाद C को बंद कर
दिया जाता है और A और B इसे 7 घंटे में भरते हैं. अकेले C को टंकी भरने में कितना समय लगेगा?
सकते हैं. 2 घंटे तक एकसाथ कार्य करने की बाद C को बंद कर
दिया जाता है और A और B इसे 7 घंटे में भरते हैं. अकेले C को टंकी भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 14 घंटे
(b) 15 घंटे
(c) 16 घंटे
(d) 17 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक टंकी आमतौर पर 8 घंटे में भर जाती है लेकिन
इसके तल में छिद्र होने के कारण इसे भरने में 2 घंटे अधिक लगते हैं. यदि टंकी भरी हुई है, तो छिद्र द्वारा टैंक को
खाली करने में कितना समय लगेगा?
इसके तल में छिद्र होने के कारण इसे भरने में 2 घंटे अधिक लगते हैं. यदि टंकी भरी हुई है, तो छिद्र द्वारा टैंक को
खाली करने में कितना समय लगेगा?
(a) 16 घंटे
(b) 20 घंटे
(c) 25 घंटे
(d) 40 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक टैंक पाइप A द्वारा 2 घंटे, पाइप B द्वारा 6 घंटे में भरा जा सकता
है. 10 पूर्वाहन पर, पाइप A को खोला जाता है. यदि
पाइप B को 11 पूर्वाहन पर खोला जाता
है, तो किस समय पर टैंक भर
जाएगा?
है. 10 पूर्वाहन पर, पाइप A को खोला जाता है. यदि
पाइप B को 11 पूर्वाहन पर खोला जाता
है, तो किस समय पर टैंक भर
जाएगा?
(a) 12.45 पूर्वाहन
(b) 5 पूर्वाहन
(c) 11.45 पूर्वाहन
(d) 12 पूर्वाहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि पाइप X और Y एक टंकी को क्रमश: 24 मिनट और 32 मिनट में भर सकते है.
यदि दोनों पाइप एक साथ खोले जाते है, तो 18 मिनट में टैंक को भरने
के लिए, B को कितने समय बाद बंद
करना होगा?
यदि दोनों पाइप एक साथ खोले जाते है, तो 18 मिनट में टैंक को भरने
के लिए, B को कितने समय बाद बंद
करना होगा?
(a) 10
(b) 8
(c) 6
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. तीन पाइप A,B और C एक पाइप को क्रमश: 6 घंटे, 9घंटे और 12 घंटे में भर सकते है. B और C को एक साथ आधे घंटे के
लिए खोला जाता है, फिर A को भी खोल दिया जाता है.
टैंक के शेष भाग को भरने में तीनों पाइपों को कितना समय लगेगा?
लिए खोला जाता है, फिर A को भी खोल दिया जाता है.
टैंक के शेष भाग को भरने में तीनों पाइपों को कितना समय लगेगा?
(a) 3 घंटे
(b) 2 घंटे
(c) 2 1/2 घंटे
(d) 3 1/2 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. एक टंकी में दो पाइप A और B है. A इसे 20 मिनट में भर सकता है और B इसे 30 मिनट में खाली कर सकता
है. यदि A और B दोनों को वैकल्पिक रूप से
एक-एक मिनट के लिए खोला जाता है,
तो टंकी को भरने
में कितना समय लगेगा?
है. यदि A और B दोनों को वैकल्पिक रूप से
एक-एक मिनट के लिए खोला जाता है,
तो टंकी को भरने
में कितना समय लगेगा?
(a) 121 मिनट
(b) 110 मिनट
(c) 115 मिनट
(d) 120 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक टैंक को पाइप A 4 घंटे और पाइप B 6 घंटे में भर सकता है.
यदि दोनों को वैकल्पिक घंटो में खोला जाता है और पाइप A को पहले खोला जाता है तो
टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
यदि दोनों को वैकल्पिक घंटो में खोला जाता है और पाइप A को पहले खोला जाता है तो
टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 4 1/2
(b) 4 2/3
(c) 3 1/2
(d) 3 1/4
(e) इनमें से कोई नहीं