Latest Hindi Banking jobs   »   World Alzheimer’s Day 2022 in Hindi:...

World Alzheimer’s Day 2022 in Hindi: विश्व अल्जाइमर दिवस 2022, देखें इतिहास, महत्त्व और थीम

World Alzheimer's Day 2022 in Hindi: विश्व अल्जाइमर दिवस 2022, देखें इतिहास, महत्त्व और थीम | Latest Hindi Banking jobs_3.1



World Alzheimer’s Day 2022 in Hindi: प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को “विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day)” मनाया जाता है। अल्ज़ाइमर, दिमाग़ से जुड़ी बीमारी है, जो मस्तिष्क की तंत्रिका को प्रभावित करती है। आमतौर पर उम्रदराज़ लोग इस बीमारी से पीड़ित पाए जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में कम उम्र के लोग भी अल्ज़ाइमर का शिकार हो रहे हैं। इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है।




Important Days in September 2022


World Alzheimer’s Day 2022: इतिहास (History)


सबसे पहले जर्मन मनोचिकित्सक डॉ. अलोइस अल्जाइमर ने अल्जाइमर बिमारी की खोज़ की। बाद में इन्हीं के नाम पर इस बीमारी का नाम रखा गया। उन्होंने सन् 1901 में अपने इलाज के दौरान 50 वर्षीय महिला रोगी के भीतर इस बीमारी की पहचान की। पहली बार विश्व अल्जाइमर दिवस साल 2012 में मनाया गया था, जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष अल्जाइमर दिवस 21 सितम्बर को मनाया जाने लगा है। इस साल भी यानि वर्ष 2022 में भी सितम्बर महीने की 21 तरीख को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाऐगा।



अल्जाइमर बीमारी को ‘भूलने की बीमारी’ भी कहा जाता है। इसे डिमेंशिया का भी एक रूप माना जाता है। यह एक न्यूरोडीजेनेरेटिव (neurodegenerative) बीमारी है, जिसमें मस्तिष्क की कोशिकाओं को लगातार नुकसान पहुंचता है।


World Alzheimer’s Day 2022: थीम (Theme)


प्रत्येक वर्ष अल्जाइमर पर एक थीम बनाया जाता है इसी थीम के आधार पर लोगों को जागरूक किया जाता है इसके संदर्भ में कार्यक्रम और गोष्ठियां आयोजित की जाती हैं। वर्ष 2021 में अल्जाइमर दिवस का थीम Know Dementia, Know Alzheimer’s था इस साल पूरी दुनिया में 11वां अल्जाइमर दिवस मनाया जा रहा है जिसका थीम “ज्ञान की शक्ति (Power of Knowledge)” है।



World Alzheimer’s Day 2022: महत्व (Significance) 


लोगों को अल्जाइमर बीमारी से बचाने के लिए और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है। चूंकि अब यह बीमारी सिर्फ बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रह गई है। यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चल सकती है। एक बार यह बीमारी हो जाए, तो उम्र बढ़ने के साथ बीमारी और भी बढ़ जाती है। अतः इस पर लोगों को जागरूक करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यदि आपके आस-पास कोई स्थानीय अल्जाइमर एसोसिएशन है, तो आप अपनी सेवाओं को स्वेच्छा से दे सकते हैं और विश्व अल्जाइमर दिवस मनाने के लिए की जाने वाली गतिविधियों में विभिन्न तरीकों से योगदान कर सकते हैं। 

हमारे आस-पास कई स्थानीय अल्जाइमर एसोसिएशन हैं, जिसमें लोग अपनी स्वेच्छा से सेवाए दे सकते हैं और विश्व अल्जाइमर दिवस मनाने के लिए की जाने वाली गतिविधियों में विभिन्न तरीकों से योगदान कर सकते हैं।



क्या होता है अल्ज़ाइमर (what is Alzheimer)


अल्ज़ाइमर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति का दिमाग़ सही तरीके से काम नहीं कर पाता और उसकी याददाश्त बहुत कमज़ोर होती जाती है। इसकी वजह से उनकी दैनिक ज़िंदगी प्रभावित होती है। अल्ज़ाइमर एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज़ नहीं है। हालांकि, इससे होने वाले लक्षणों को दवाइयों की मदद से नियंत्रण में लाया जा सकता है।



अल्जाइमर रोग इंटरनेशनल (Alzheimer’s Disease International (ADI))


अल्जाइमर रोग इंटरनेशनल (एडीआई) की स्थापना 1984 में अल्जाइमर रोग से लड़ने में मदद के लिए की गई थी, जिसका पहली बार निदान 1906 में किया गया था। एडीआई दुनिया भर में 100 से अधिक अल्जाइमर संघों का छाता संगठन है। प्रत्येक सदस्य अपने देश में मनोभ्रंश से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों का समर्थन करता है। ADI का दृष्टिकोण दुनिया भर में मनोभ्रंश से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता है।



More Links:



LIC ADO Salary 2022 In Hand Salary, Promotion Structure, Salary After Wage Revision_80.1

World Alzheimer's Day 2022 in Hindi: विश्व अल्जाइमर दिवस 2022, देखें इतिहास, महत्त्व और थीम | Latest Hindi Banking jobs_5.1