World Literacy Day 2022 in Hindi: प्रत्येक वर्ष 8 सितंबर को दुनियाभर में विश्व साक्षरता दिवस (World Literacy Day) मनाया जाता है। विश्व साक्षरता दिवस प्रत्येक वर्ष साक्षरता के महत्व एवं साक्षरता पर ज़ोर देने के लिए विश्व भर में मनाया जाता है। विश्व साक्षरता दिवस को मनाने का प्रमुख कारण व्यक्तिगत, सामुदाय और समाज से साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालना है। साक्षरता किसी भी देश के विकास के लिए बहुत ज़रूरी है। देश के जितने ज्यादा नागरिक साक्षर होंगे, देश उतनी ही उन्नति कर सकता है। साक्षरता के इसी महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
Important Days in September 2022
इतिहास (History)
साल 1966 में यूनेस्को (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO)) ने शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने तथा विश्व भर के लोगों का इस तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतिवर्ष 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय/ विश्व साक्षरता दिवस मनाने का निर्णय लिया था। जिसके बाद हर साल 8 सितंबर को दुनियाभर में ये दिन मनाने की परंपरा ज़ारी है। निरक्षरता को ख़त्म करने के लिए ‘विश्व साक्षरता दिवस’ मनाने का विचार पहली बार ईरान के तेहरान में शिक्षा के मंत्रियों के विश्व सम्मेलन के दौरान साल 1965 में 8 से 19 सितंबर को चर्चा की गई थी। 26 अक्टूबर, 1966 को यूनेस्को ने 14वें जरनल कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा कि, ‘हर साल दुनिया भर में 8 सितंबर को “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस” के रूप में मनाया जाएगा’।
महत्व (Significance)
लोगों को साक्षर होने और सामाजिक और मानव विकास के अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। साक्षरता न केवल लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद करती है बल्कि ग़रीबी उन्मूलन, जनसंख्या को नियंत्रित करने, बाल मृत्यु दर को कम करने आदि में भी मदद करती है। यह दिन लोगों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। यूनेस्को इस दिन लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और गांवों में कई कार्यक्रम आयोजित करता है। मानव विकास और समाज के लिए उनके अधिकारों को जानने और साक्षरता की ओर मानव चेतना को बढ़ावा देने के लिए विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
थीम (Theme)
हर साल साक्षरता दिवस के अवसर पर एक थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष साक्षरता दिवस 2022 की थीम “ट्रांसफॉर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेस (Transforming Literacy Learning Spaces)” है।
ठीक इसी तरह, साल 2021 की थीम “मानव-केंद्रित पुनर्प्राप्ति के लिए साक्षरता: डिजिटल विभाजन को कम करना” विषय पर थी।
साक्षरता (Literacy)
साक्षरता शिक्षा का प्रवेश द्वार है, जो निरक्षर को समर्थ व सशक्त बनाती है ताकि वे सामाजिक जीवन में प्रभावी ढंग से भाग ले सके।
साक्षरता से आशय पढ़ना लिखना एंव साधारण अंक गणित का ज्ञान जिस व्यकित को आता है वह ‘साक्षर’ कहलाता है।
युनेस्को 1976 के अनुसार, “वह व्यकित जो अपने दैनिक जीवन से संबंधित तथ्यों से संबंध रखने वाले छोटे तथा सरल विवरण न लिख सकता हो न पढ़ सकता हो और न समझ सकता हो निरक्षर है।”
किसी भी देश की सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक राजनैतिक और तकनीकी उन्नति इस तथ्य पर निर्भर करती है कि वहां के नागरिक किस सीमा तक शिक्षित है तथा शिक्षा के माध्यम से अपने व्यवसाय में कितनी उन्नति करते है।
More Links:
Latest Govt Jobs Notifications:
Recent Posts: