Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Salary 2023: जानिए, RBI...

RBI Assistant Salary 2023: जानिए, RBI असिस्टेंट को कितनी मिलती है सैलरी (What Is The Salary Of RBI Assistant ?)

RBI असिस्टेंट को मिलने वाली सैलरी और भत्ते ही RBI असिस्टेंट जॉब प्रोफाइल को इतना Prestigious बनाते है जिसके कारण लाखों स्टूडेंट्स RBI असिस्टेंट पोस्ट के आवेदन करते है. इसलिए वे सभी उम्मीदवार जो RBI असिस्टेंट भर्ती 2023 में भाग लेंगे, वे RBI असिस्टेंट को मिलने वाली सैलरी के बारे में जरूर जानना चाहते होंगे. आज इस आर्टिकल में उम्मीदवार नीचे आर्टिकल में RBI असिस्टेंट सैलरी 2023, सैलरी स्ट्रक्चर, इन-हैंड सैलरी, जॉब प्रोफाइल और प्रमोशन (RBI Assistant Salary 2023, Salary Structure, in-hand Salary, Job Profile & Promotion) से जुड़ी सभी डिटेल को चेक कर सकते है.

RBI Assistant Salary 2023

RBI Assistant Salary Job Profile and Growth | RBI Assistant Salary 2023 | जानिए, RBI असिस्टेंट को कितनी मिलती है सैलरी (What Is The Salary Of RBI Assistant 2023?)

RBI असिस्टेंट की जॉब प्रोफाइल और सैलरी उम्मीदवारों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. आरबीआई असिस्टेंट अधिसूचना पीडीएफ के अनुसार, आरबीआई असिस्टेंट की रिवाइज्ड ग्रोस सैलरी 45,050/- रु प्रति माह, जिसमें महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, शहर प्रतिपूरक भत्ता, परिवहन भत्ता आदि शामिल हैं. यदि कर्मचारी बैंक के आवास में नहीं रहते हैं, तो उन्हें आवास भत्ते के साथ वेतन का 15% अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा. RBI असिस्टेंट वेतन संरचना 2023 (RBI Assistant Salary Structure 2023) कई पैरामीटर से बनी होती हैं. आज इस आर्टिकल में हम RBI असिस्टेंट की सैलरी और इसके लाभ (Benefits) के बारे में जानेंगे.

RBI असिस्टेंट, 2023 का Salary Structure इस प्रकार रहेगा-

RBI Assistant Salary 2023 (Revised)
Particular Details
Basic Pay Rs. 20,700/-
Additional Rs. 265/-
Grade Allowance Rs. 2200/-
Dearness Allowance Rs. 12,587/-
Transport Allowance Rs. 1000/-
House Rent Allowance Rs. 2238/-
Special Allowance Rs. 2040/-
Local Compensatory Allowance Rs. 1743/-
Gross pay Rs. 45,050/-
Net Pay Rs.40,000/- (approx.)

 

RBI Assistant Salary Deductions

RBI असिस्टेंट को मिलने वाली सैलरी में सरकार द्वारा निर्धारित कुछ कटौती की जाती है, जिसके बाद RBI कर्मचारियों को नेट वेतन (RBI Assistant in Hand Salary) प्राप्त होता है. नीचे दी गई टेबल में हमने RBI असिस्टेंट वेतन कटौती (RBI Assistant Salary Deductions) की डिटेल दी है-

RBI Assistant Salary Deductions
Deductions Amount
EE NPS  Amount Rs. 2,970/-
Prof Tax- split period Rs. 200/-
Meal Coupon Deduction Rs. 160/-
MAF Rs. 225/-
All India RBI Employee Rs. 10/-
Sports Club Membership Rs. 10/-
Total  Rs. 3,375/- (approx.)

RBI Assistant Salary 2023

उम्मीदवारों की मदद के लिए हम यहाँ मुंबई रीजन में आरबीआई असिस्टेंट को दिसंबर 2021 में मिली सैलरी की जनकारी साझा कर रहे हैं क्योंकि भत्ते शहर से शहर में भिन्न होते हैं. नीचे दी गई तालिका 22 दिसंबर 2021 तक के अपडेट हैं.

Particulars

Amount

Basic Pay

Rs. 23,100/-

Additional

Rs. 400/-

Grade
Allowance

Rs. 7000/-

Dearness
Allowance

Rs. 7018/-

Transport
Allowance

Rs. 1200/-

House Rent
Allowance

Rs. 3525/-

Special
Allowance

Rs. 7575/-

Local
Compensatory Allowance

Rs. 2515/-

Petrol
Allowance

Rs. 8000/-

Spq

Rs. 740/-

Sga

Rs. 874/-

Newspaper,
Mobile etc allowance

Rs. 2455/-

Sodexo

Rs. 2600/-

Gross pay

Rs. 67005/-

 

Net pay(in hand) – Rs. 63193/-  after deductions for Mumbai region as of 22nd December 2021.

 

 

Also Check:

 

RBI, देश की प्रतिष्ठित संस्था है, जिसे बैंकों का बैंक भी कहा जाता है. जिसमें भर्ती के लिए समय-समय पर अनेक प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला बैंक RBI में चयनित उम्मीदवारों की जिम्मेदारियां भी अधिक हैं. इसीलिए RBI ऐसे योग्य उम्मीदवारों का चयन करता हैं, जो चुनौतियों का सामना करने की क्षमता रखते हैं. जब भी कभी देश में कोई नई मुद्रा जारी की जाती है या देश में विमुद्रीकरण होता है, तो असिस्टेंट को कई जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं. हम यहाँ आरबीआई असिस्टेंट पद के लिए कुछ जिम्मेदारियां व कार्य बता रहें हैं: 

RBI असिस्टेंट 2023: जॉब प्रोफाइल और कार्यभार

  • # वित्तीय स्थिरता की जिम्मेदारी
  • # मुद्रा और उसके संचालन और इससे जुड़े किसी भी समस्या को हल करना।
  • # सरकारी राजस्व से संबंधित कार्य
  • # विभिन्न बैंकिंग दस्तावेजों का सत्यापन।
  • # रसीदों का चयन, फाइलों का रखरखाव, खाता बही और बैलेंस टैली आदि।
  • # कंप्यूटर में दैनिक लेनदेन को पूरा करना और उचित रिकॉर्ड को बनाए रखना।
  • # दैनिक आधार पर मेल पर प्रश्नों का उत्तर देने के लिए जिम्मेदार।

RBI असिस्टेंट वेतन और भत्ते 2023

RBI संगठन, क्लर्क को भी उच्चतम वेतन प्रदान करता है. अपने आकर्षक वेतन और अन्य लाभों के कारण कर्मचारी आरबीआई के प्रति अधिक आकर्षित होते हैं। RBI को बैंकों का बैंक कहा जाता है और इस प्रकार यह उम्मीदवारों के बीच एक विशेष नौकरी बन जाती है।

 

RBI Assistant 2023 Job Profile

RBI आपको करियर में आगे बढ़ने के लिए बेहतरीन अवसर देती है. जॉब प्रोफाइल, वर्क, आदि इस प्रकार हैं-

1. आपको इसमें फाइलों का रखरखाव, रिसीप्ट कलेक्शन, बैलेंस टैली, बही खाते का रखरखाव आदि जैसे काम करने होते हैं।

2. आपको विभिन्न डाक्यूमेंट्स के वैरीफिकेशन का काम करना होता है।

3. आपको नई मुद्रा जारी करने और उसे प्रसारित करने का हक़ होगा।

4. RBI असिस्टेंट के रूप में आपको वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करनी होगी।

5. RBI असिस्टेंट को एक सप्ताह में सिर्फ 5 दिन ही काम करना होता है।

6. इसमें आपको ग्राहकों से कॉन्टैक्ट नहीं करना होता क्योंकि RBI बैंकों का बैंक है इसलिये आपको विभिन्न बैंकों के मध्य होने वाले वित्तीय लेनदेन का हिसाब रखना है।

 

Also check

REPCO Bank Syllabus 2023 Exam Pattern & Jr. Assistant Syllabus PDF_70.1

FAQs

आरबीआई सहायक वेतन का मूल वेतन क्या है?

RBI सहायक का मूल वेतन 20,700/- रु.

आरबीआई असिस्टेंट का इन-हैंड वेतन क्या है?

RBI सहायक की इन-हैंड रिवाइज्ड सैलरी लगभग 40,000/ है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *