Latest Hindi Banking jobs   »   China cyber attack on India :...

China cyber attack on India : Cyber Attack क्या होता है ? कैसे करें साइबर सिक्योरिटी

China cyber attack on India : Cyber Attack क्या होता है ? कैसे करें साइबर सिक्योरिटी | Latest Hindi Banking jobs_2.1
इन दिनों आप न्यूज़ हो या इन्टरनेट हर जगह चीन की ओर से हो रहे साइबर अटैक (Cyber Attacks) के बारे में पढ़ रहे होंगे. कहीं न कहीं से रोज़ आपके पास Whatsapp Forwards भी आते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि ये साइबर अटैक होता क्या है? या कैसे कोई हैकर आपके फोन से आपकी निजी जानकारी को उड़ा ले जाता है??
आज हम इस आर्टिकल में आपको Cyber Attack से जुड़े Knowledgeable Facts के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आज के समय में आपका जानना और समझना बहुत ज़रूरी हो गया है…
आपको पता होगा कि गलवान घाटी में हाल ही में हुई भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है. इस बीच चीन ने भारतीय साइबर स्पेस पर हमला करना शुरू कर दिया है. समाचारों के मुताबिक़,  पिछले पांच दिनों में चीन की तरफ से सूचना, बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 40 हजार से ज्यादा साइबर अटैक हुए हैं.
गृह मंत्रालय ने अपनी जांच पूरी करने के बाद एक Cyber Alert भी जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि कैसे Hackers आपको मेल के ज़रिये फंसा रहे हैं, और इसमें चीन, भारत के सबसे महत्वपूर्ण कुछ क्षेत्रों को टारगेट कर रहा है. भारत सरकार की साइबरसिक्यॉरिटी नोडल एजेंसी CERT-In की ओर से इससे जुड़ा एक अलर्ट दिया गया है। CERT-In का कहना है कि भारत में बड़े स्केल पर साइबरअटैक किया जा सकता है. नीचे दिए गये लिंक पर जाकर इस PDF को डाउनलोड कर  इसे देख सकते हैं.
         
Cyber Attack क्या होता है ? (What is a Cyber Attack in Hindi?)
 साइबर अटैक या साइबर हमला एक प्रकार का अपराध है, जो कंप्यूटर के ज़रिये किया जाता है. आम तौर पर,  साइबर अटैक  का संचालन बिना नाम की  संस्थाओँ या व्यक्तिओं द्वारा महत्त्वपूर्म डाटा की चोरी करने के लिये किया जाता है।  साइबर अपराध में साइबर-आतंकवाद भी एक अपराध होता है। जब दो पक्षों, देशों और संस्थाओँ के मध्य साइबर अटैक करके एक दूसरे पर आक्रमण होता है, तो उसे साइबर युद्ध कहा जाता है।
साइबर अटैक किसी सिस्टम का एक्सेस और डेटा पर कंट्रोल पाने के लिए अनैतिक साधनों का इस्तेमाल किया जाता हैं. (A Cyber attack is any type of offensive maneuver that targets computer information systems, infrastructures, computer networks, or personal computer devices. An attacker is a person or process that attempts to access data, functions or other restricted areas of the system without authorization, potentially with malicious intent.)
साइबर सिक्योरिटी अटैक कई प्रकार के होते है. इनमें मैलवेयर, फिशिंग अटैक, डेनायल-ऑफ-सर्विस (DoS), मैन-इन-द-मिडिल (MITM) आदि शामिल हैं, जो सिस्टम को Hack करने, क्रिप्टोकरेंसी (Crypto currency) के रूप में पैसे की मांग के लिए या फिर डार्क वेब पर डेटा बेचते के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Related Articles :
  1. India Vs China military strength comparison in HINDI : भारत-चीन सैन्य बल, किसमें कितना है दम
  2. India Vs China comparison in HINDI : चीन के मुकाबले कहाँ खड़ा है भारत, सैन्य बल

कौन होता है हैकर  (Who is a hacker in Hindi?) 
हैकर (Hacker), एक ऐसा व्यक्ति है, जो कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क की कमजोरी का पता लगाता है और उसका गलत फायदा उठाता है. कंप्यूटर Security की knowledge के साथ हैकर आमतौर पर Skilled computer programmer होते हैं.  ये हैकर एक Weak system पर attack करने और उस पर कंट्रोल पाने के लिए मैलिशियस कोड के कॉम्बिनेशन को यूज़ करते हैं.
Cyber Attacks से बचाव के लिए Useful tips| कैसे करें साइबर सुरक्षा (How to be safe from Cyber Attacks) : 
 भारत, इन्टरनेट यूज़र्स के मामले में दूसरा सबसे बड़ा देश है, और इस समय lockdown के चलते ज्यादा से ज्यादा लोग internet पर एक्टिव हो रहे हैं. ऐसे में बड़ा इंटरनेट यूज़र बेस (internet user base) होने के कारण भार इसका आसान शिकार बन सकता है. आइए जानें कुछ Basic Tips , जिन्हें आपको अपनी ऑनलाइन Security के लिए पता होना चाहिए…
  • किसी भी website के लिंक पर यूहीं क्लिक न करें और पहले, सुनिश्चित करें कि वेबसाइट authentic है. मैसेज में या URL में किसी भी तरह की स्पेलिंग की गलतियों को ज़रूर देख लें.
  • Forums या Websites अपनी Personal  जानकारी जैसे e-mail id, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल आदि share न करें.
  • ज़रूर देख लें कि आपका Password इतना अभी आसान न हो कि कोई भी उसका आसानी से अंदाज़ा लगा ले. अपने अकाउंट के लिए अपने DOB, Name, या 12345 जैसे common password का use करने से बचें. 
  • अपने पासवर्ड को Combinations के साथ create करें, जिसमें letters, digits, special characters ज़रूर शामिल हों. 
  • किसी अच्छे Anti-वायरस सॉफ्टेवेयर का इस्तेमाल करके अपने सिस्टम को Scan करते रहें.
  • ओपन Wi-Fi के इस्तेमाल से बचें. ये नेटवर्क सुरक्षित नहीं होते हैं और हैकर्स आसानी से आपके डेटा तक पहुंच प्राप्त करने के लिए एक मैलिशियस कोड इंजेक्ट कर सकते हैं.
  • एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल करें जो आपके और वेबसाइट के बीच एक सुरक्षित टनल बनाता है.
  • स्पैम मैसेज और ईमेल को न खोलें और न ही जवाब दें.
    यह भी देखें – 
  • SBI SO 2020 Notification :अभी करें आवेदन, 400+ रिक्तियां, योग्यता, परीक्षा तिथि, direct link
  • Boycott china products : क्या है भारत और चीन के बीच आयत-निर्यात की स्थिति
  • SSC CPO 2020 नोटिफिकेशन PDF : SI और ASI पदों के लिए 1564 वेकेंसी जारी

 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:



SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

China cyber attack on India : Cyber Attack क्या होता है ? कैसे करें साइबर सिक्योरिटी | Latest Hindi Banking jobs_3.1