इस समय की बिजनेस न्यूज में AGR का बहुत अधिक जिक्र हो रहा हैं. जिसका सम्बन्ध टेलिकॉम कंपनियों से है. आये दिन समाचारों पत्रों में इसका जिक्र होता है कि कैसे AGR की वजह से टेलिकॉम कंपनियां कैसे तबाह हो रही हैं. ऐसे में आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि यह AGR क्या है? इसकी शुरुआत कब हुई और यह टेलिकॉम कंपनियों को किस प्रकार प्रभावित करता है? व AGR और टेलिकॉम कंपनियों का विवाद क्या है? इन सभी प्रश्नों के जवाब हम यहाँ देंगें.
AGR क्या है? AGR का FULL FORM क्या है?
क्या है विवाद
दूरसंचार विभाग के अनुसार AGR की गणना एक टेलीकॉम कंपनी द्वारा अर्जित सभी राजस्व के आधार पर की जानी चाहिए अर्थात इसमें डिपॉजिट इंट्रेस्ट और एसेट बिक्री जैसे गैर टेलीकॉम स्रोत से हुई आय भी शामिल हो. जबकि टेलिकॉम कंपनियों का कहना है कि AGR की गणना सिर्फ टेलीकॉम सेवाओं के आधार पर की जानी चाहिए. इसी विवाद को लेकर 2005 में सेल्युलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने AGR की दूरसंचार विभाग की परिभाषा को कोर्ट में चुनौती दी थी.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
जिसमें दूरसंचार विवाद समाधान और अपील न्यायाधिकरण (TDSAT) ने सरकार द्वारा बनाये गए नियम को वैध माना था और कहा था कि कंपनियों की आय में सभी तरह की प्राप्तियों को सम्मिलित किया जायेगा. अरुण मिश्रा, S अब्दुल नाज़ेर और M.R. शाह की अगुवाई वाली जस्टिस की एक बेंच ने टेलीकॉम कंपनियों के लगभग सभी चुनौतियों को खारिज कर दिया और केंद्र सरकार के पक्ष में फैसला दिया और बकाया राशि जमा करने के आदेश दिए थे.
- RBI Assistant Mains 2020 Online Test Series
- RBI ASSISTANT MAINS Complete Batch English Medium Live Classes


करेंट अफेयर्स ईयरबुक 2026 जारी: बैंकिंग,...
IBPS RRB PO Mains 2025 GA कैप्सूल डाउनलो...
India CM List 2025: सभी 28 राज्यों के मु...


