Latest Hindi Banking jobs   »   Suraksha Stores : सरकार की 20...

Suraksha Stores : सरकार की 20 लाख सुरक्षा स्टोर खोलने की योजना, जानिये क्या है सुरक्षा स्टोर

Suraksha Stores : सरकार की 20 लाख सुरक्षा स्टोर खोलने की योजना, जानिये क्या है सुरक्षा स्टोर | Latest Hindi Banking jobs_2.1



 Suraksha Stores : Government to set up 20 lakh ‘Suraksha’ retail shops

COVID 19 के चलते देश में लॉकडाउन को बढ़ा कर अंतिम तिथि 3 मई कर दी गई है. ऐसे में राशन की दुकान छोड़ कर और सभी दुकाने बंद है. जिससे लोग कपड़े नहीं खरीद पा रहे साथ ही बाल भी नहीं कटा पा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने सुरक्षा स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है. सरकार अगले 45 दिनों में देश भर में 20 लाख से सुरक्षा स्टोर FMCG कंपनियों की मदद से खोलने का  प्लान बना रही है. इस प्लान के माध्यम से आसपास के रिटेल स्टोर को ही सुरक्षा स्टोर में बदलने की व्यवस्था की जाएगी. इस  योजना में सरकार ने प्राइवेट फर्मों को शामिल करने का फैसला लिया है. लोगों तक जरुरी सामान पहुंचाने के लिए सरकार सप्लाई चेन के हर स्तर पर सावधानी बरतना चाहती है.

यह भी पढ़ें –

सरकार ने50 से ज्यादा FMCG कंपनियों से किया संपर्क

 FMCG कंपनियों के अधिकारी से मिली सूचना के अनुसार अब तक सरकार ने 50 से भी अधिक बड़ी  FMCG कंपनियों से संपर्क किया है. ये कंपनियां सरकार की इस योजना में साथ देने के लिए  तैयार हैं. इस योजना में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप(PPP) मॉडल को अपनाया जायेगा. प्रत्येक कंपनी को एक या दो राज्यों की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

किराना, कपड़े और सलून जैसी विभिन्न दुकानदार कर सकेंगे आवेदन –

योजना के अनुसार इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कुछ शर्तो को पूरा करने वाले किराना स्टोर इस योजना के तहत सुरक्षा  स्टोर बनाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. किराना दूकान ही नहीं बल्कि टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद की दुकानें जैसे सैलून और कपड़ों की दूकान को भी इसमें शामिल किया जायेगा . इस दुकानों में साफ-सफाई और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने से जुड़ी सभी सावधानी बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें –

सुरक्षा का रखा जायेगा ख्याल –

ग्राहकों को दूकान में घुसाने से पहले  हैण्ड सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा, इसके साथ सभी स्टाफ के लिए मास्क अनिवार्य होंगे. ज्यादा छूने में आने वाले स्थानों को दिन में दो बार डिसइंफेक्टेंट किया जायेगा. इस योजना को लागू करने के प्राइवेट कंपनियों को शामिल किया जायेगा. यह कंपनियां सुरक्षा से सम्बंधित हर तरह के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करेंगी. दुकानों तक सामान पहुँचाने में भी हर तरह की एहतियात बरती जाएगी. 

TOPICS: