Latest Hindi Banking jobs   »   वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 13...

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2020

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Weekly Current Affairs Quiz in Hindi  

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने स्टूडेंट्स और रीडर्स के लिए Hindi bankersadda, Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions तक लेकर आया है, इस क्विज़ में ऐसे Most important 10 Questions शामिल किये गये हैं,  जो पिछले week के important current affairs से सम्बंधित है, जिनसे आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने की पूरी सम्भावना है. इन प्रश्नों के बाद आपको हिंदी में विस्तृत उत्तर भी दिए गये हैं. इस Weekly Current Affairs Quiz में Gramin Dak Sevaks ,World Heritage Day 2020 , ‘COBOT-Robotics’, YUKTI, COVID-19, WWF,World Art Day , PBOC, Paytm , Viswanathan Anand आदि से सम्बन्धित प्रश्न शामिल किये गये हैं : 



Q1. सरकार द्वारा ग्रामीण डाक सेवक सहित सभी डाक कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहते हुए बीमारी का शिकार हो जाने पर कितने रुपये का मुआवजा देना का फैसला किया गया?
(a) 8 लाख रु
(b) 10 लाख रु
(c) 6 लाख रु
(d) 4 लाख रु
(e) 2 लाख रु


Q2. हर साल 18 अप्रैल को विश्व स्तर विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। विश्व विरासत दिवस 2020 की थीम क्या है? 
(a) Rural Landscapes
(b) Heritage for Generations
(c) Cultural Heritage and Sustainable Tourism
(d) Shared Culture, Shared heritage and Shared responsibility
(e) Heritage of Sports

Q3. प्रत्येक वर्ष विश्व स्तर पर किस दिन कला के विकास, प्रचार-प्रसार और कला को बढ़ावा देने के लिए विश्व कला दिवस मनाया जाता है?
(a) 15 अप्रैल
(b) 16 अप्रैल
(c) 17 अप्रैल
(d) 14 अप्रैल
(e) 13 अप्रैल

Q4. किस राज्य के अस्पतालों में मानव संपर्क के बिना COVID-19 मरीजों को भोजन, दवा दिए जाने के लिए ‘COBOT-Robotics’ रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) नागालैंड
(d) बिहार
(e) झारखंड

Q5. निम्न में से कौन सा  राज्य COVID-19 मरीजों और क्वारंटाइन्ड लोगों की इमुनिटी को बढ़ाने के लिए एलोपैथी और आयुर्वेद का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) आंध्र प्रदेश
(e) गोवा

Q6. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रयासों और पहलों की निगरानी और रिकॉर्ड करने के लिए एक वेब-पोर्टल YUKTI लॉन्च किया गया है, जिसमें COVID-19 चुनौतियों के विभिन्न आयाम शामिल हैं। YUKTI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Young India Combating COVID with Knowledge, Technology and Invention
(b) Young India Combating COVID with Knowledge, Technology and Innovation
(c) Young India Combating COVID with Knowledge, Treatment and Innovation
(d) Young India Combating COVID with Knowledge, Treatment and Invention
(e) Young India Combating COVID with Knowledge, Technology and Inspection


Q7. भारतीय रिजर्व बैंक ने तत्काल प्रभाव से चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत रिवर्स रेपो दर को 4% से घटाकर ____ करने का फैसला किया है।
(a) 3.75%
(b) 3.50%
(c) 3.25%
(d) 3.00%
(e) 3.65%


Q8. निम्नलिखित में से किसे वर्ल्ड वाइड फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) इंडिया ने अपने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का एम्बेसडर बनाया है?
(a) महेश भूपति
(b) अभिनव बिंद्रा
(c) साइना नेहवाल
(d) विश्वनाथन आनंद
(e) बबिता फोगट 


Q9. पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड (HDFC) में अपनी हिस्सेदारी 0.8% से बढ़ाकर ____ कर दी है.
(a) 0.90%
(b) 1.00%
(c) 1.03%
(d) 1.01% 
(e) 1.06%



Q10. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
(a) भावेश अग्रवाल
(b) बिपिन प्रीत सिंह
(c) राहुल शर्मा
(d) विनीत अरोड़ा
(e) संग्राम सिंह


इन्हें भी पढ़ें :




Solutions

S1. Ans.(b)
Sol.सरकार की ओर से  ड्यूटी के दौरान बीमारी के शिकार होने वाले ग्रामीण डाक सेवकों सहित सभी डाक कर्मचारियों के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा तय किया गया है।

S2. Ans.(d)
Sol. विश्व विरासत दिवस 2020 हर साल विश्व स्तर पर मनाया जाता है। विश्व विरासत दिवस 2020 का विषय “साझा संस्कृति ‘,’ साझा विरासत ‘और’ साझा जिम्मेदारी” है। (World Heritage Day 2020 observed globally every year. The theme of World Heritage Day 2020 is “Shared Culture’, ‘Shared heritage’ and ‘Shared responsibility”)

S3. Ans.(a)
Sol. कला के विकास, प्रसार और आनंद को बढ़ावा देने के लिए हर साल 15 अप्रैल को विश्व कला दिवस मनाया जाता है। (World Art Day is celebrated globally on 15 April every year to promote the development, diffusion and enjoyment of art.)

S4. Ans.(e)
Sol. झारखंड के अस्पतालों ने बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के COVID-19 रोगियों को भोजन और दवा परोसने के लिए COBOT-Robotics ‘रोबोट को नियुक्त किया है। (Hospitals in Jharkhand has employed ‘COBOT-Robotics’ Robots to serve food and medicine to the COVID-19 patients without any human intervention.)

S5. Ans.(e)
Sol.  COVID-19 के रोगियों और जिन लोगों को quarantine किया गया है, उनकी प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एलोपैथी और आयुर्वेद को एकीकृत करने वाला गोवा पहला राज्य बन गया है। (Goa has become the first state to integrate allopathy and Ayurveda in order to boost the immunity of COVID-19 patients and those who have been quarantined.)

S6. Ans.(b)
Sol.  COVID -19 चुनौतियों के अलग-अलग आयामों पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रयासों और पहलों की निगरानी और रिकॉर्ड रखने के लिए एक वेब-पोर्टल “यंग इंडिया कॉम्बिंग कॉटव्यू विद नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (YUKTI)” शुरू किया गया है। (A web-portal “Young India Combating COVID with Knowledge, Technology and Innovation (YUKTI)” has been launched to monitor and record the efforts and initiatives of Ministry of HRD and also covers different dimensions of COVID-19 challenges.)

S7. Ans.(a)
Sol. भारतीय रिजर्व बैंक ने तत्काल प्रभाव से तरलता समायोजन सुविधा (LAF)के तहत रिवर्स रेपो रेट को 4% से घटाकर 3.75% करने का निर्णय लिया है। (The Reserve Bank of India has decided to reduce the reverse repo rate under the liquidity adjustment facility (LAF) from 4% to 3.75% with immediate effect.)

S8. Ans.(d)
Sol.  WWF (वर्ल्ड वाइड फंड) भारत ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के लिए विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद को अपना एम्बेसेडर नियुक्त किया है। (WWF (World Wide Fund) India has appointed World chess champion Viswanathan Anand as its ambassador for the environmental education programme.)

S9. Ans.(d)
Sol. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड (HDFC) में अपनी हिस्सेदारी 0.8% से बढ़ाकर 1.01% कर दी है। ( People’s Bank of China (PBOC) has raised its stake in Housing Development Finance Corporation Limited (HDFC) from 0.8% to 1.01%.)

S10. Ans.(d)
Sol.पेटीएम ने विनीत अरोड़ा को पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। ( Paytm has appointed Vineet Arora as new managing director and chief executive officer of Paytm General Insurance Ltd.)

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1