Latest Hindi Banking jobs   »   Weekly Current Affairs Quiz ( वीकली...

Weekly Current Affairs Quiz ( वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ ) 17 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक

Weekly Current Affairs Quiz ( वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ ) 17 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Weekly Current Affairs Quiz 17 February to 23 February 2020 in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने स्टूडेंट्स और रीडर्स के लिए Hindi bankersadda, वीकली करेंट अफेयर्स क्विज 17 फरवरी से 23 फरवरी  2020 लेकर आया है, इस क्विज़ में ऐसे most important 10 Questions शामिल किये गये हैं,  जो पिछले सप्ताह की महत्वपूर्ण घटनाओं से सम्बंधित है, जिनसे आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने की पूरी सम्भावना है. इन प्रश्नों के बाद आपको उत्तर भी दिए गये हैं. क्विज़ में Donald Trumph, International Mother Language Day, Swachh Bharat Mission Grameen, Soil Health Card Day, FIFA U-17, World Day of Social Justice, Ross Taylor आदि से सम्बन्धित प्रश्न शामिल किये गये हैं : 



Q1. गुजरात के ___________में स्थित सरदार मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्पकार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा है।

(a) आनंद



(b) अहमदाबाद


(c) सूरत

(d) गांधीनगर
(e) राजकोट
Q2. उस खिलाड़ी का नाम बताइए, जो क्रिकेट के तीनों फोर्मट्स में 100 मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है?
(a) रोहित शर्मा
(b) रॉस टेलर 
(c) विराट कोहली
(d) डेविड वार्नर
(e) टिम सेफर्ट
Q3. उस कंप्यूटर साइंटिस्ट का नाम बताइए, जिन्होंने कट, कॉपी और पेस्ट कमांड की ईजाद की थी,
जिनका हाल ही में निधन हो गया।

(a) अल गोर


(b) टिम कुक


(c) स्टीव जॉब्स


(d) लैरी टेस्लर


(e) बिल गेट्स
Q4. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रतिवर्ष किस दिन को मनाया जाता है?

(a) 23 फरवरी


(b) 22 फरवरी


(c) 21 फरवरी


(d) 20 फरवरी


(e) 19 फरवरी
Q5. भारतीय कपड़ा और शिल्प के उभरते अवसरों पर
परिसंवाद कहाँ आयोजित किया गया था
?
(a) हैदराबाद
(b) बेंगलुरु
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) मुंबई
Q6. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण को
किस वर्ष तक केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया था
?
(a) 2024-2025 
(b) 2023-2024
(c) 2022-2023
(d) 2021-2022
(e) 2020-2021
Q7. वर्ष 2020 के सामाजिक न्याय के विश्व दिवस का थीम क्या है?
(a) Closing the Inequalities Gap to Achieve
Social Justice 
(b) If you want Peace and Development, Work
for Social Justice
(c) Workers on the Move: the Quest
(d) Preventing Conflict and Sustaining Peace
through Decent Work
(e) Closing the Inequalities Gap to Achieve
Peace and Prosperity
Q8. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के अगला उच्चायुक्त के रूप
में किसे नियुक्त किया है
(a) हैरी संधू
(b) माइक बेयर्ड
(c) नाथन रीस
(d) बैरी ओफ्रेल
(e) क्रिस्टीना केनेली

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा देश फीफा अंडर –17 महिला फुटबॉल विश्व कप 2020 की मेजबानी करेगा?
(a) पाकिस्तान
(b) UAE
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
(e) भारत 

Q10. प्रति वर्ष मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस किस दिन
मनाया जाता है
?
(a) 19 फरवरी
(b) 17 फरवरी
(c) 21 फरवरी
(d) 22 फरवरी
(e) 16 फरवरी

उत्तर 
S01. Ans.(b)

Sol. US.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत में गुजरात के अहमदाबाद में सरदार मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया . यह ऐसा ही माना जा सकता है, जब पिछले वर्ष मोदी अमेरिका गये तो वहां ह्यूस्टन में भी मोदी का स्वागत ‘Howdy Modi’इवेंट के साथ किया गया था. 

S02. Ans.(b)
Sol. रॉस टेलर (Ross Taylor) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वह भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और वेलिंगटन में बेसिन रिजर्व में शुरू हुई न्यूजीलैंड द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला के दौरान इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पहुंचे.  

S03. Ans.(d)
Sol. कंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी टेस्लर का हाल ही में निधन हो गया, उन्होंने कट, कॉपी और पेस्ट कमांड  (cut, copy and paste commands) की शुरुआत की थी.  

S04. Ans.(c)
Sol. विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) हर साल 21 फरवरी को मनाया जाता है. 

S05. Ans.(d)
Sol. भारतीय कपड़ा और शिल्प के उभरते अवसरों पर परिसंवाद या Symposium on Emerging Opportunities for Indian Textiles and Crafts का आयोजन नई दिल्ली में किया गया. 

S06. Ans.(a)
Sol. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (Swachh Bharat Mission Grameen) के दूसरे चरण को  वर्ष 2024-25 तक केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया. 

S07. Ans.(a)
Sol. सामाजिक न्याय के विश्व दिवस 2020 (World Day of Social Justice for year 2020) की थीम : “Closing the Inequalities Gap to Achieve Social Justice” है.

S08. Ans.(d)
Sol. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में बैरी ओ’फ्रेल को नियुक्त किया है.

S09. Ans.(e)
Sol. भारत फीफा अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्व कप 2020 (FIFA U-17 Women’s Football World Cup 2020) की मेजबानी करेगा. 

S10. Ans.(a)
Sol.  हर साल मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस (Soil Health Card Day) 19 फरवरी को मनाया जाता है.



Weekly Current Affairs Quiz ( वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ ) 17 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_4.1