Weekly Current Affairs One-Liners | 08th March to 14th of March 2021
इस बार के वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स यानि 08 मार्च से 14 मार्च 2021 में कई महत्वपूर्ण और खास समाचार दिए गए है, जो अगामी परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जैसा कि हम सभी जानते है lockdown के बाद फिर से competitive exams आयोजित होने लगे हैं ऐसे में उम्मीदवारों को घर में रह कर ही ऑनलाइन स्टडी करनी चाहिए, जिसमें Adda247 आपकी मदद करेगा. आपके पास अब ढेरों अवसर हैं, नए नोटिफिकेशन आ रहे हैं, आए दिन परीक्षाएं फिर से आयोजित की जा रही हैं, इसलिए अब आपको करेंट अफेयर्स की भी तैयारी करना ज़रूरी है, और इसलिए हम आपके लिए हर सप्ताह की तरह लेकर आये हैं –Weekly करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स. साथ ही Adda247 आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर क्विज़ भी प्रदान करता है.
अब हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए 08 मार्च से 14 मार्च 2021 तक के Important Events की PDF प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स दिए जा रहे हैं. करेंट अफेयर्स SBI, IBPS, RRB , SSC, Railways, और अन्य बैंकिंग या इंश्योरेंस परीक्षाओं में General Awareness या सामान्य जागरूकता सेक्शन में बेहतर Marks लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
यहाँ वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 08 मार्च से 14 मार्च 2021 तक शामिल पिछले सप्ताह की कुछ सबसे महत्वपूर्ण समचारों (all-important news from | 08th March to 14th of March 2021.) की सूची दी गई है :
- Economic Freedom Index 2021 announced
- Winners List of Swiss Open 2021
- 2021 Dandi March to mark 75 years of Independence
- GoI Sets up the 259-Member panel to Commemorate 75 Years of India’s Independence
- PM Narendra Modi Launches Kindle Version Of Bhagavad Gita
इन्हें भी पढ़ें :
- GK Capsules 2020-21 for Bank/Insurance Exams
- Monthly The Hindu Review
- Current Affairs one-liner: Current Affairs 2021
RBI Office Attendant 2021 – Current Affairs MCQ Part 10 | RBI Office Attendant Vacancy 2021
Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com