Latest Hindi Banking jobs   »   वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ (Weekly Current...

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ (Weekly Current Affairs Quiz in Hindi) : 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ (Weekly Current Affairs Quiz in Hindi) : 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Weekly Current Affairs Quiz in Hindi  

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने स्टूडेंट्स और रीडर्स के लिए Hindi bankersadda, Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions तक लेकर आया है, इस क्विज़ में ऐसे Most important 10 Questions शामिल किये गये हैं,  जो पिछले week यानी 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020 के important current affairs से सम्बंधित है, जिनसे आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने की पूरी सम्भावना है. इन प्रश्नों के बाद आपको हिंदी में विस्तृत उत्तर भी दिए गये हैं. इस Weekly Current Affairs Quiz में geotag community kitchens,Fitch Solutions,Himachal Pradesh government, Civil Services Day,”The World Press Freedom Index 2020″,cannabis cultivation,एलिर्ज़ा फ़िरोज़ा,  Panchayati Raj Day,World Malaria Day,Sanjay Kothari new Central Vigilance Commissioner of India आदि से सम्बन्धित प्रश्न शामिल किये गये हैं : 

Q1. किस राज्य सरकार ने राज्य में जियोटैग कम्युनिटी किचन के लिए तकनीकी दिग्गज गूगल के साथ साझेदारी की है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
(e) ओडिशा

Q2. फिच सॉल्यूशंस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 4.6% से घटाकर ____ कर दिया है।
(a) 4.4%
(b) 3.4%
(c) 2.4%
(d) 2.0%
(e) 1.8%

Q3. किस राज्य सरकार ने बीमार लोगों को नि: शुल्क ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श की सुविधा देने के लिए “ई-संजीवनी-ओपीडी” शुरू की है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा


Q4. भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष किस दिन सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है?
(a) 29 अप्रैल
(b) 24 अप्रैल
(c) 22 अप्रैल
(d) 20 अप्रैल
(e) 21 अप्रैल

Q5. हाल ही में जारी “द वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2020” में भारत की रैंक क्या है?
(a) 142 वां
(b) 52 वाँ
(c) 172 वां
(d) 102 वां
(e) 122 वां

Q6. किस देश की संसद ने हाल ही में चिकित्सा और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भांग की खेती को वैध बनाने के लिए कानून पारित किया है? 
(a) ईरान
(b) इराक
(c) सीरिया
(d) लेबनान
(e) लीबिया

Q7. निम्नलिखित में से किसने विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर बैंटर ब्लिट्ज कप 2020 जीता?
(a) हिकारू नाकामुरा
(b) डेनियल डुबोव
(c) फैबियानो कारूआना
(d) एलिर्ज़ा फ़िरोज़ा
(e) अनीश गिरि

Q8. भारत में हर साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 24 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 20 अप्रैल
(d) 28 अप्रैल
(e) 30 अप्रैल

Q9. हर साल दुनिया भर में मलेरिया के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व मलेरिया दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 24 अप्रैल
(b) 25 अप्रैल
(c) 26 अप्रैल
(d) 27 अप्रैल
(e) 28 अप्रैल

Q10. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसने हाल ही में भारत के केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की है।
(a) ए पी माहेश्वरी
(b) राजेश रंजन
(c) सुरजीत सिंह देशवाल
(d) संजय कोठारी
(e) के नटराजन

इन्हें भी पढ़ें –
Mutual Fund कंपनियों को RBI देगा 50000 करोड़ रु. : जानिये क्या होगा इसका प्रभाव
UPPSC 2020 परीक्षा में आरक्षण नीति (Reservation policy)
SBI PO 2020 : English सेक्शन, ऐसे करें high score


Solutions

S1. Ans.(c)
Sol. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में जियोटैग कम्युनिटी किचन के लिए तकनीकी दिग्गज Google के साथ साझेदारी की है। (Uttar Pradesh government has partnered with tech giant Google to geotag community kitchens in the state.)

S2. Ans.(e)
Sol. फिच सॉल्यूशंस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 4.6% से घटाकर 1.8% तक घटा दिया है। (Fitch Solutions has slashed India’s economic growth forecast from 4.6% to 1.8% for the financial year 2020-21. )

S3. Ans.(a)
Sol. हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीमार लोगों को मुफ्त ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श के लिए “ई-संजीवनी-ओपीडी” शुरू की है।( Himachal Pradesh government has rolled out “e-sanjeevani-opd” for free online medical consultation to sick people.)

S4. Ans.(e)
Sol. भारत सरकार हर साल 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस मनाती है।(The Government of India celebrates Civil Services Day on 21st April every year.)

S5. Ans.(a)
Sol. हाल ही में जारी “द वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2020” में भारत 142 वें स्थान पर है।(India is ranked 142nd in the recently released “The World Press Freedom Index 2020”.)

S6. Ans.(d)
Sol. लेबनान की संसद ने चिकित्सा और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भांग की खेती को वैध बनाने के लिए कानून पारित किया है।(The Lebanese parliament has passed the legislation to legalize the cannabis cultivation for medical and industrial purposes.)

S7. Ans.(d)
Sol. एलिर्ज़ा फ़िरोज़ा ने विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर बैंटर ब्लिट्ज कप 2020 जीता है।

S8. Ans.(a)
Sol. भारत हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाता है। (India celebrates National Panchayati Raj Day on 24 April every year.)

S9. Ans.(b)
Sol. विश्व मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाया जाता है ताकि मलेरिया के खिलाफ लड़ने के लिए विश्व स्तर पर लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके। (World Malaria Day is observed globally on 25 April every year to spread awareness among people globally to fight against malaria. )

S10. Ans.(d)
Sol. संजय कोठारी ने भारत के केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली है।(Sanjay Kothari took oath as Central Vigilance Commissioner of India. )