Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO 2020 : English सेक्शन,...

SBI PO 2020 : English सेक्शन, ऐसे करें high score

SBI PO 2020 : English सेक्शन, ऐसे करें high score | Latest Hindi Banking jobs_2.1

भारतीय स्टेट बैंक हर साल बैंक में SBI PO भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है, इस वर्ष कोरोना के खतरे के चलते इस परीक्षा का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है. पर उम्मीद है कि COVID 19 के खतरे के कम होते ही इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा. यह बैंकिंग क्षेत्र में  भर्ती होने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अभूत अधिक महत्वपूर्ण समय है. क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि कोरोना  के खतरे के कम होते ही बैंकिंग सेक्टर की विभिन्न भारतियों का आयोजन जल्द से जल्द किया जायेगा, ऐसे में आपको नोटिफिकेशन के बाद तैयारी का बहुत कम समय मिलेगा. अगर आप आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं, तो इस खाली समय में आपको विस्तृत रूप से अपना सिलेबस कवर कर लेना चाहिए. इस लेख के माध्यम से SBI PO 2020 परीक्षा के अंग्रेजी सेक्शन में आपकी मदद करेंगे.

किसी भी परीक्षा की प्रिपरेशन शुरू करने से पहले परीक्षा पैटर्न को समझ लेना चाहिए. इसी लिए हम यहाँ SBI PO प्रीलिम्स का परीक्षा पैटर्न यहाँ दे रहे हैं –

SBI PO परीक्षा पैटर्न

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 
यह टेस्ट 1-घंटे की अवधि का है, जिसमें 3 सेक्शन (हर सेक्शन के लिए अलग timings ) और pattern इस प्रकार है :
क्र.सं.
विषय(बहुविकल्पीय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट
कुल
100
100
60 मिनट

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए English सेक्शन तैयारी

इस सेक्शन में 20 मिनट की समय-अवधि और 30 अंकों के कुल स्कोर के साथ कुल 30 प्रश्न होते हैं. कुछ उम्मीदवार इस खंड से डरते हैं वहीं कुछ उम्मीदवार इस खंड को अंतिम समय के लिए रखते हैं. दोनों स्थितियां स्टूडेंट्स के लिए अच्छी नहीं हैं. यदि आप SBI PO भर्ती में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो सभी वर्गों को महत्व देना महत्वपूर्ण है. साथ ही, अंग्रेजी वह खंड है जिसे थोड़े प्रयासों से तैयार किया जा सकता है. तो आइये जानते हैं कि किस प्रकार इस खंड में हम अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते हैं.



    इसमें कुछ महत्वपुर्ण टॉपिक निम्नलिखित हैं जिनमें आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है:
    • Reading Comprehension
    • Grammar
    • Vocabulary
    • Other (Verbal ability)

    टॉपिक अनुसार रणनीति

    Reading Comprehension: इस टॉपिक से अंग्रेजी अनुभाग में अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं. इस टॉपिक से 5-7 प्रश्न पूछे जाते हैं. हालांकि इस टॉपिक को हल करने के लिए आपकी अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. इस टॉपिक में बेहतर बनने के लिए आपको पढने की आदात बनानी होगी. आप या तो अंग्रेजी अखबार या अंग्रेजी की पुस्तकों से विभिन्न पैसेज पद सकते हैं. आपको vocabulary पर और व्याकरण पर ध्यान देना होगा और उसे बेहतर बनाना होगा. comprehension test का अभ्यास कीजिये यह आपकी सफलता की कुंजी हो सकती है. टॉपिक अनुसार मॉक का अभ्यास कीजिये और उसका विश्लेषण कीजिये और जहाँ आवश्यकता है उस क्षेत्र में सुधार कीजिये.

    Grammar: परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए व्याकरण बहुत अधिक महत्वपूर्ण है जैसा कि यह अंग्रेजी भाषा खंड की रीड की हड्डी है. व्याकरण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक निम्नलिखित हैं:
    • Cloze Test
    • Error Spotting
    • Phrasal Replacement
    • Fill in the blanks
    परीक्षा में पूछे जाने वाले पैटर्न को जानने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अध्यन कीजिये. व्याकरण के महत्वपूर्ण खंडों पर ध्यान केन्द्रित करिए जैसे Article (a,an,the), Preposition, Questions tags, Conjunctions, Verb, Voice, आदि. आधारभूत नियमों का अध्यन करें और शोर्टकट का प्रयोग करें. यदि आप प्रत्येक खंड से 20-25 प्रश्नों को हल करेंगे तो आप इस अनुभाग में अवश्य ही बेहतर अंक प्राप्त करने में सफल होंगे.

    Also Read,



    Vocabulary: व्याकरण के विपरीत, vocab का नियम नहीं होता है. तो, यह केवल अभ्यास और कुछ तरकीबों के माध्यम से किया जा सकता है. जिन क्षेत्रों में vocabulary की आवश्यकता है: antonyms, synonyms, cloze test, fill in the blanks. मान लीजिये आप RC (Reading Comprehension) का अभ्यास कर रहे हैं आप उसी के साथ साथ Vocabulary का अभ्यास भी कर सकते हैं. शब्दों को चुने और इसके अर्थ antonym और इसके प्रयोग के बारे में जाने. इसके अलावा, अन्य अक्सर उपयोग किए जाने वाले शब्दों के साथ-साथ उन शब्दों का उपयोग भी सीखें जो पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों में पूछे गए हैं. अधिक vocab के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कीजिये:

    अन्य (Verbal Ability): इस टॉपिक में para-jumbles और sentence rearrangement शामिल है जिसमें से SBI Clerk Prelims Exam में 4-5 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें आपको सार्थक मार्ग बनाने के लिए वाक्यों को व्यवस्थित करना होगा. कभी-कभी, इसमें से प्रश्न पूछे जाते हैं. आपकी तार्किक सोच और गति आपको इस विषय में स्कोर करने में मदद करेगी.

    सामान्य टिप्स

    • इस परीक्षा में किस चीज़ की आवशयकता है यह जानने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों से अध्यन कीजिये
    • अनुभागीय मॉक टेस्ट को हल करें
    • गति, सटीकता बनाए रखें और समय प्रबंधन को ध्यान में रखें.
    • अंग्रेजी अनुभाग में स्कोर करने की क्षमता एक व्यक्ति की ताकत और कमजोरी पर निर्भर करती है.
    • यदि आप vocab और पठन में अच्छे हैं तो आपको सबसे पहले reading comprehension का प्रयास करना चाहिए और फिर Cloze Test और अन्य मिश्रित टॉपिक जैसे Error Detection, Para Jumbles, Phrase Replacement, Double Fillers, के लिए बढ़ना चाहिए.
    • लेकिन यदि आप व्याकरण में अच्छे हैं तो आपको Reading Comprehension का प्रयास अंत में करना चहिये.
    • Reading comprehension को भी एक तरीके से हल किया जाना चाहिए इसमें पहले आपको vocab और phrases पर आधारित प्रश्नों को हल करना चाहिए फिर आपको अन्य प्रश्नों के लिए बढ़ना चाहिए.
    • cloze test और subject-verb agreement, preposition, और verbs महत्वपूर्ण टॉपिक हैं. ये विषय आपको कुछ अन्य प्रश्न भी करने में मदद कर सकते हैं जो व्याकरण पर आधारित होंगे. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा में जाने से पूर्व आपको सभी विषय अच्छी तरह से याद हैं.
    तो, छात्रों आपको इस कहंद के बारे में अधिक चिंता करने की आवशयकता नहीं है, आज ही से अपनी तैयारी शुरू कर दीजिये.
    SBI PO 2020 : English सेक्शन, ऐसे करें high score | Latest Hindi Banking jobs_3.1

    TOPICS: