Directions (1-5): नीचे दिया गया बार ग्राफ विभिन्न पांच वित्तीय वर्षों एक दौरान भारत के GDP प्रतिशत को दर्शता है. दिए गए ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q1. वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2017-18 में एकसाथ GDP का प्रतिशत मूल्य वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2016-17 में GDP के प्रतिशत मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
Q2. सभी वित्तीय वर्षों में एकसाथ GDP के प्रतिशत मूल्य का औसत क्या है?
Q3. विश्व बैंक के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की अपेक्षित GDP 7.5% होगी. ज्ञात कीजिये, 2019-20 में अपेक्षित जीडीपी का प्रतिशत मूल्य वित्त वर्ष 2018-19 में वास्तविक जीडीपी से कितना प्रतिशत अधिक है?
Q4. वित्त वर्ष 2014-15, 2015-16 और 2016-17 में जीडीपी के प्रतिशत मूल्य का वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 में एकसाथ जीडीपी के प्रतिशत मूल्य से कितना अनुपात है?
Q5. वर्ष 2014-15, 2017-18 और 2018 – 19 में एकसाथ GDP के प्रतिशत मूल्य और 2015-16, 2016-17 में एकसाथ प्रतिशत मूल्य के मध्य कितना अंतर है?
= 21.4 - 16.2
= 5.2
Q6. केंद्रीय बजट 2019-20 के अनुसार, सभी कंपनियों जिनका वार्षिक कारोबार 400 करोड़ रुपये है, वे अब 25% कॉर्पोरेट कर के दायरे में आएगी, तो प्रत्येक कंपनी के लिए कॉर्पोरेट कर की राशि ज्ञात करें जिसका टर्नओवर 400 करोड़ है.
Q7. 5 जुलाई 2019 को जारी केंद्रीय बजट के अनुसार, GST परिषद ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर GST दर को 12% से घटाकर 5% कर दिया. यदि प्रभात दो उत्पाद खरीदता है जिसमें से एक है इलेक्ट्रिक वाहन (लागत मूल्य 26000 रुपये है) और अन्य एक A.C है (कीमत का मूल्य 46000 रुपये है), तो इलेक्ट्रिक वाहन के नए जीएसटी राशि और A.C की जीएसटी राशि के बीच अंतर ज्ञात कीजिये. (A.C. के लिए GST दर 28% है)
Q8. 5 जुलाई 2019 को जारी केंद्रीय बजट के अनुसार, 35 करोड़ एलईडी बल्ब उजाला योजना के माध्यम से वितरित किए गए हैं. यदि एक एलईडी बल्ब 2 यूनिट ऊर्जा का उपयोग करता है और 1 अन्य बल्ब 9 यूनिट ऊर्जा का उपयोग करता है, तो इस योजना को शुरू करने से कितने प्रतिशत विद्युत ऊर्जा की बचत होगी. (ध्यान दें: भारतीय नागरिक केवल इन दो प्रकार के बल्बों का उपयोग कर रहे हैं.)
Q9. केंद्रीय बजट 2019-2020 के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत 2019-2020 में $ 3 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था होगा और, उन्होंने 2024 तक भारत को $ 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने का वादा किया. 2019-2020 से 2024 में अर्थव्यवस्था में प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिये.
Directions (10-15): दी गई श्रंखलाओं में अज्ञात पद ज्ञात कीजिये:
Q10. 1783, 1776, 1805, 1744, 1873, ?
Q11. 111, 122, 89, 144, 67, ?
∴ ? = 67 + 11 × 9 = 166
Q12. 3, 2, 9.4, 6.8, 22.2, 16.4, ? , 30.8
Q13. 7, 4, 5, 9, 20, ?
Q14. 41, 83, 119, 143, 149, ?
Q15. 1643, 1637.24, 1630.48, 1622.64, ? , 1603.40
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams