Union Bank Of India SO Syllabus
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में SO वेकेंसी के पात्र और इच्छुक रखने वाले उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए. पाठ्यक्रम परीक्षा की तैयारी के लिए विषयों का विस्तृत अवलोकन प्रदान करता है. इस पोस्ट में, हमने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ सिलेबस 2025 (Union Bank Of India SO Syllabus 2025) के तहत प्रत्येक विषय के विषयों पर विस्तार से चर्चा की है.
Union Bank of India SO Syllabus & Exam Pattern
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न परीक्षा (Union Bank Of India SO Syllabus 2025 and Exam Pattern) की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर हैं, क्योंकि इसके अनुसार ही उम्मीदवारों को तैयारी की रणनीति बनाई जानी चाहिए. चयन प्रक्रिया प्राप्त आवेदनों की संख्या पर निर्भर करेगी और यदि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाती है तो यह लेख में नीचे चर्चा किए गए पैटर्न पर आधारित होगी.
Union Bank SO Recruitment 20225 Check Now
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया परीक्षा पैटर्न 2025
यूनियन बैंक एसओ ऑनलाइन लिखित परीक्षा दो भागों में विभाजित है: भाग I क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और अंग्रेजी भाषा जैसे अनुभागों के माध्यम से सामान्य योग्यता का परीक्षण करता है, जिनमें से प्रत्येक का भार समान होता है. भाग II पद के लिए विशिष्ट व्यावसायिक ज्ञान पर केंद्रित है। परीक्षा की कुल अवधि 150 मिनट है, और परीक्षा में अधिकतम 225 अंक हैं।
Name of the Tests
|
No. of Questions | Maximum Marks | Duration |
PART I | 75 Minutes | ||
Quantitative Aptitude | 25 | 25 | |
Reasoning | 25 | 25 | |
English Language | 25 | 25 | |
PART II | |||
Professional Knowledge (Relevant to Post) | 75 | 150 | 75 Minutes |
Total | 150 | 225 | 150 Minutes |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया SO सिलेबस 2025
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विशेषज्ञ अधिकारी (Union Bank Of India) बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ सिलेबस 2025 के साथ अपडेट रहना चाहिए. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ऑनलाइन SO परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को चार पेपर तैयार करने होते हैं: रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा और व्यावसायिक ज्ञान. व्यावसायिक ज्ञान के विषय उस पद पर निर्भर होंगे जिसके लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया है. यहां, हमने विस्तृत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया विशेषज्ञ अधिकारी सिलेबस 2025 (Union Bank Of India Specialist Officer Syllabus 2025) दिया है.
Union Bank Of India SO Syllabus 2025: मात्रात्मक अभिक्षमता (Quantitative Aptitude)
-
सरलीकरण (Simplification)
-
अनुमान (Approximation)
-
द्विघात समीकरण (Quadratic Equation)
-
प्रतिशत (Percentage)
-
ल.स. एवं म.स. (LCM & HCF)
-
अनुपात एवं समानुपात (Ratio & Proportion)
-
लाभ एवं हानि (Profit & Loss)
-
समय एवं दूरी (Time & Distance)
-
औसत (Average)
-
साधारण ब्याज (Simple Interest)
-
चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
-
क्षेत्रमिति (Mensuration)
-
ट्रेनों पर आधारित प्रश्न (Problems on Trains)
-
मिश्रण एवं आरोपण (Mixture & Allegation)
-
प्रायिकता (Probability)
-
क्रमचय और संचय (Permutation & Combination)
-
सूचकांक और सूरद (Indices and Surds)
-
साझेदारी (Partnership)
-
नाव और धारा (Boats & Streams)
Union Bank Of India SO Syllabus : तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)
-
बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement)
-
पजल (Puzzles)
-
असमानता (Inequalities)
-
निगमनात्मक तर्क (Syllogism)
-
इनपुट-आउटपुट (Input-Output)
-
डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
-
रक्त संबंध (Blood Relations)
-
कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
-
क्रम और रैंकिंग (Order and Ranking)
-
दिशा एवं दूरी (Coded Distance & Direction)
-
तार्किक विश्लेषण (Logical Reasoning)
Union Bank Of India SO Syllabus: अंग्रेज़ी भाषा (English Language)
-
त्रुटि सुधार (Error Correction)
-
Subject-Verb Agreement
-
वाक्य पुनः व्यवस्था (Sentence Rearrangement)
-
क्रिया विशेषण (Adverb)
-
आर्टिकल (Articles)
-
रिक्त स्थान भरना (Fill in the Blanks)
-
काल (Tenses)
-
क्रिया (Verb)
-
व्याकरण (Grammar)
-
विलोम शब्द (Antonyms)
-
अपठित गद्यांश (Comprehension)
-
मुहावरे एवं वाक्यांश (Idioms & Phrases)
-
शब्दावली (Vocabulary)
-
पर्यायवाची (Synonyms)
Union Bank Of India SO Syllabus: प्रोफेशनल नॉलेज – IT के लिए
-
बेसिक प्रोग्रामिंग अवधारणाएं
-
C प्रोग्रामिंग की मूल बातें
-
एमएस ऑफिस (MS Office)
-
डेटा कम्युनिकेशन और नेटवर्किंग
-
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
-
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम
-
ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य
-
नेटवर्क सुरक्षा
-
वेब तकनीकें (Web Technologies)
-
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS)
-
प्रोग्रामिंग भाषा
Union Bank Of India SO Syllabus: प्रोफेशनल नॉलेज – क्रेडिट के लिए
-
बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता
-
क्रेडिट प्रबंधन (Credit Management)
-
वित्तीय विश्लेषण (Financial Analysis)
-
कॉर्पोरेट फाइनेंस
-
जोखिम प्रबंधन (Risk Management)
-
अर्थशास्त्र (Economics)