Tips for You To Learn More In Less Time | simple tips to crack exam
स्टूडेंट्स के लिए आज-कल की इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में पढ़ाई के लिए समय निकालना बहुत ही मुश्किल हो गया है. क्योंकि कुछ candidates ऐसे जो जॉब करते हैं या तो कॉलेज स्टूडेंट हैं, इसलिए सभी स्टूडेंट्स अपनी Busy लाइफ से पढ़ने का समय निकालने की कोशिश करते हैं लेकिन थकान और कम समय में ज़्यादा पढ़ाई नही कर पाते, जिसके कारण उन्हें अपने सपनों को बीच में ही छोड़ना पड़ता हैं. इसी Problem को समझते हुए हम candidates के लिए लाए हैं कुछ Important tips जो आपको आगामी परीक्षाओं के लिए कम समय में ज्यादा तैयारी करने में मदद करेंगे.
1. Daily routine: रोजाना पढ़ना- एक अच्छा daily routine है आपको सफलता का रास्ता तो दिखा सकता है लेकिन वहाँ तक आपको ख़ुद चल के जाना होगा और इसके लिए ज़रूरी है आपका उसे सफलता मिलने तक फ़ॉलो करते रहना. Daily routine बनाने के लिए सबसे पहले ये देखिए कि एक दिन में आपके पास कितना फ्री समय है और उसी हिसाब से अपने syllabus और subjects को डिवाइड करें. ये routine बहुत व्यस्त (hectic) न हो क्योंकि इससे आप अपना 100% नहीं दे पाएँगे. उतना पढ़िए जितना आप समझ पाएँ, याद कर पाएँ.
Also check:
2. सकारात्मक सोच (Positive Thinking)– किसी भी काम को करने के लिए positive thinking की बहुत ज़रूरत होती है इसलिए ये बिल्कुल न सोचें कि ये काम आपसे नहीं होगा या आप सही से पढ़ाई नहीं कर पाएँगे. पढ़ते समय भी एक positive सोच की बहुत ज़रूरत होती है। ब्रूस ली (Bruce Lee) ने कहा है कि आप जैसा सोचेंगे, वैसे ही बन जाएँगे। तो positive सोचिए और अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहिए.
3. शांत माहौल (Peaceful Environment)– पढ़ाई के लिए शांत माहौल बहुत जरुरी है. कोशिश करें कि आप जितना भी पढ़ें, कोई आपको disturb न करे इससे आप ज़्यादा देर तक फोकस कर करके पढ़ पाएँगे. ऐसे समय में आपको ख़ुद को मोबाइल से भी दूर रखना है. पढ़ते समय सभी नोटिफिकेशन को बंद रखिए.
4. कैसे बनायें नोट्स (How to Makes Notes) – नोट्स बाद में revise करने के लिए बनाए जाते हैं तो उन्हें इतना short रखिए जिससे आप उसे दुबारा देखें तो आपको याद आ जाए कि आपने वो क्यों और क्या लिखा है. इतना short भी न लिखें जिससे कि आपको ख़ुद ही याद न रहें कि आपने क्या लिखा है.
5. एक विशेष शेड्यूल बनायें (High Priority Time)– ये 30-30 मिनट का एक HTP यानी High Priority Time है जहाँ आपको सिर्फ अपनी पढ़ाई करनी है. 30 मिनट का Timer लगाकर प्रश्नों को सॉल्व करें इससे आपकी solving speed तो अच्छी होगी ही साथ ही आप Real Time Exam में अपना बेस्ट दे पाएंगे.
6. आराम के लिए समय निकालें (Rest या break)– पढ़ाई के बीच break लेना भी बहुत ज़रूरी है. इससे आप Fresh महसूस करेंगे. इस समय में आप body stretching या हल्की exercise भी कर सकते हैं, इससे आपकी muscles को भी आराम मिलेगा और आप ज़्यादा ताक़त के साथ पढ़ सकेंगे.
7. Tech-savvy personality- किताबें पढ़ने का अलग ही एहसास है लेकिन किताबों से आपको ताजा जानकारी एक दम से नही मिल पाती यानि अपडेट नहीं रह सकतें. इसलिए इंटरनेट की मदद ज़रूर लें. किसी एक टॉपिक पर पढ़ते समय उसके बारे में सभी नई जानकारी आप इंटरनेट की मदद से हासिल कर सकते हैं.
8. मॉक टेस्ट- किसी भी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। ये आपको आपकी प्रोग्रेस के साथ ही आपकी गलतियों के बारे में भी बताते हैं। मॉक देने के बाद उसका review ज़रूर करें इससे आपको अपनी गलतियों का पता चलें ताकि आप समय राजते उनमे सुधार कर सकें.
उम्मीद है कि ये tips आपके आगामी exams को clear करने में आपकी मदद करेंगे. इसके अलावा आप हमारे ऐप पर जाकर live classes, video courses, e-books, mock tests का फायदा भी उठा सकते है. अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो आप हमारे कमैंट्स सेक्शन में हमसे पूछ सकते हैं.
adda247 की ओर से आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए ढेरों सारी शुभकामनाएं, हमारे साथ जुड़े रहे और अपने सिलेक्शन के चांस को बढायें.
इन्हें भी पढ़ें :